scorecardresearch

NPS Vatsalya: बच्चे के नाम हर साल जमा करें 25000 रुपये, 18 की उम्र होते ही मिलेगा बड़ा फंड

NPS Vatsalya Scheme to Launch: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता यानी सब्सक्रिप्शन लेने के लिए एक पोर्टल लान्च करेंगी. इस दौरान वह योजना से जुड़ी डिटेल भी साझा करेंगी.

NPS Vatsalya Scheme to Launch: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता यानी सब्सक्रिप्शन लेने के लिए एक पोर्टल लान्च करेंगी. इस दौरान वह योजना से जुड़ी डिटेल भी साझा करेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NPS vatsalya Freepik Image

NPS Vatsalya Scheme: 2024 के बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य स्कीम की घोषणा की थी.

NPS Vatsalya Scheme Unveil Tomorrow: साल 2024 के बजट में केंद्र सरकार ने एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) योजना की घोषणा की थी. कल यानी बुधवार 18 सितंबर को यह योजना धरातल पर उतरने जा रही है. दिल्ली में कल हो रहे एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस वात्सल्य योजना लॉन्च करेंगी. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी शामिल रहेंगे. केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार योजना की शुरुआत की जानी है. लॉन्च के बाद योजना से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आएगी.

NPS Vatsalya के लिए कल लॉन्च होगा पोर्टल

सोमवार को पीआईबी की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता यानी सब्सक्रिप्शन लेने के लिए एक पोर्टल लान्च करेंगी. इस दौरान वह योजना से जुड़ी विवरणिका (ब्रोशर) भी जारी करेंगी, जिसमें एनपीएस वात्सल्य के बारे में पूरी डिटेल होगी. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कार्यक्रम में एनपीएस वात्सल्य योजना का सब्सक्रिप्शन लेने वाले सदस्य बच्चों (18 साल से कम) को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड भी मिलेगा. वित्र मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में कल होने वाले एनपीएस वात्सल्य के लॉन्च इवेंट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशभर में करीब 75 जगहों से लोग जुड़ेंगे. इन जगहों पर भी एनपीएस वात्सल्य योजना के नए सदस्य बच्चों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर कार्ड बांटे जाएंगें.

What is NPS Vatsalya Scheme: क्या है नई स्कीम

Advertisment

एनपीएस वात्सल्य योजना भारत की पेंशन सिस्टम में एक अहम कदम है. ये नई योजना बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की जा रही है. एनपीएस वात्सल्य योजना को मैनेज करने का काम पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के हाथ में होगी. एनपीएस वात्सल्य स्कीम माता-पिता यानी पैरेंट और अभिभावक को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने और फंड का इंतजाम करने की अनुमति देगा.

एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत सरकार की सभी के लिए दीर्घकालिक वित्तीय योजना और सुरक्षा यानी लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग एंड सिक्योरिटी (long-term financial planning and security) को बढ़ावा देने की दिशा एक अहम कदम है. ये भारत के भविष्य यानी बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें वित्तीय रुप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Also read :PM Modi Birthday : पीएम मोदी हैं सेफ इन्वेस्टर, FD और NSC में जमा है बचत की 98% रकम

नई स्कीम की लॉन्चिंग से पहले एसबीआई पेंशन फंड प्लेटफार्म पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर हम यहां आपको बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की जा रही निवेश विकल्प एनपीएस वात्सल्य स्कीम के बारे में बता रहे हैं.

कैसे खुल सकेगा एनपीएस-वात्सल्य अकाउंट

एनपीएस-वात्सल्य स्कीम एक निवेश विकल्प (financial investment) है जिसमें भारत माता-पिता (पेरेंट) या अभिभावक अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उनकी ओर से पैसे जमा कर सकते हैं. योजना के तहत अपने बच्चे के नाम न्यूनतम 1000 रुपये से पेरेंट या अभिभावक एनपीएस-वात्सल्य अकाउंट खोल सकेंगे. उसके बाद 18 साल की उम्र तक पेरेंट या अभिभावक को हर साल बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते में न्यूनतम 1000 रुपये डालने होंगे. एसबीआई पेंशन फंड प्लेटफार्म के मुताबिक इस खाते में अधिकतम पैसा जमा करने की कोई लिमिट नहीं है. यानी पेरेंट कितनी भी रकम अपने बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते में जमा कर सकेंगे.

Also read : Subhadra scheme: सुभद्रा योजना लॉन्च, सालाना 10000 रुपये पाने के लिए करें अप्लाई

कौन होगा पात्र

कोई भी भारतीय नागरिक

जिसकी उम्र 18 साल से कम हो

केवाईसी जमा करना होगा जरूरी

एनपीएस-वात्सल्य से क्यों जुड़ें?

वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और अनिश्चितता जैसी स्थिति में निपटने के लिए.

वित्तीय जिम्मेदारी के बार में समझ विकसित करने, पैसे की सही इस्तेमाल करने और पेंशन योजना के मकसद को समझने करने के लिए.

लंबी अवधि के निवेश के लिए बढ़ावा देने के लिए.

भविष्य की वित्तीय योजना में लचीलापन लाने के लिए.

लंबी अवधि के निवेश के साथ कंपाउंडिंग के पावर को समझने के लिए.

NPS Vatsalya Scheme: क्या जरूरत पड़ने पर निकाल सकेंगे पैसे?

18 साल का होने से पहले

बच्चे के 18 साल का होने से पहले पैसे निकाल सकेंगे.

एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खाता खुलवाने की तारीख से 3 साल बाद

बच्चे के नाम पर खुले खाते में जमा कुल रकम यानी कॉन्ट्रिब्यूशन का 25% हिस्सा निकाल सकेंगे.

आंशिक निकासी की ये सुविधा बच्चे के 18 साल का होने तक 3 बार ही मिलेगी.

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी द्वारा निर्दिष्ट स्पेसिफिक बीमारियों के इलाज, 75% से अधिक की विकलांगता, शिक्षा जैसे मामलों के लिए आंशिक निकासी की जा सकेगी.

Also read : HDFC MF के इस हाइब्रिड फंड ने सिर्फ 800 रुपये SIP से बनाया करोड़पति, 30 साल में दिया 19% से ज्यादा एन्युलाइज्ड रिटर्न

18 साल का होने के बाद

18 साल की उम्र पूरी कर लेने वाले सदस्य लोग यानी एडल्ट चाहें तो NPS खाते में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन जारी रख सकते हैं

एडल्ट होने पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट आम लोगों के जैसे रेगुलर एनपीएस खाते में कनवर्ट हो जाएगा.

18 साल की उम्र पूरी कर लेने के बाद 3 महीने के भीतर एडल्ट को नए सिरे से केवाईसी करानी होगी.

एडल्ट चाहे तो अपना एनपीएस वात्सल्य खाता बंद भी करा सकते हैं.

एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत खाता खोलने और बच्चे के 18 साल के होने तक अकाउंट में जमा कॉर्पस के 80% हिस्से को एन्युटी प्लान में री-इनवेस्ट करना होगा. यानी खाते में जमा कॉर्पस के कम से कम 80 हिस्से को एन्युटी प्लान खरीदने के लिए लगाना होगा. बाकी बचे 20% हिस्से को निकाल सकेंगे. बता दें कि रेगुलर एनपीएस में निवेश करने वाले लोगों को कम से कम अपनी जमा राशि का 40% हिस्सा रिटायरमेंट पर एन्युटी खरीदने के लिए लगाना होता है. एन्युटी से बुढ़ापे में मंथली पेंशन मिलती है. एनपीएस वात्सल्य स्कीम के मामले में एडल्ट होने पर खाते में जमा राशि का कितना हिस्सा एन्युटी खरीदने के लिए लगाना होगा इसकी पुष्टि कल डिटेल आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. 

एनपीएस वात्सल्य खाते में जमा कुल रकम अगर 2.5 लाख या उससे कम है, तो पूरी राशि निकाली जा सकेगी.

Also read : NFO Investment : म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में करना चाहते हैं निवेश, अगले कुछ दिन खुले रहेंगे 5 बड़े एनएफओ, क्या है इनमें खास

दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाने की स्थिति में

बच्चे की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कुल जमा रकम पेरेंट या अभिभावक को लौटा दी जाएगी. दरअसल बच्चे के एनपीएस वात्सल्य अकाउंट में बतौर नॉमिनी जुड़े अभिभावक को ये राशि मिलेगी.

अभिभावक की मृत्यु होने की स्थिति में नए केवाईसी के माध्यम से दूसरे शख्स को बतौर अभिभावक पंजीकृत करने का विकल्प होगा.

पेरेंट यानी माता और पिता, दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में कानूनन अभिभावक बिना सालाना कॉन्ट्रिब्यूशन दिए तब तक बने रह सकते हैं जब तक एनपीएस वात्सल्य योजना से जुड़ा बच्चा 18 साल की उम्र हासिल नहीं कर लेता.

रेगुलर एनपीएस की तरह बच्चों के लिए शुरू की जा रही एनपीएस वात्सल्य स्कीम में दो निवेश विकल्प - एक्टिव च्वॉइस और ऑटो च्वॉइस मिलेंगे.

18 साल होने पर कॉर्पस60 साल होने पर कॉर्पस
निवेश रकम और टेन्योररेट ऑफ रिटर्न (10%)रेट ऑफ रिटर्न (10%)रेट ऑफ रिटर्न (11.59%)रेट ऑफ रिटर्न (12.86%)
सालाना कॉन्ट्रिब्यूशन:10,000 रुपये
टेन्योर: 18 साल.
5 लाख2.75 करोड़5.97 करोड़11.05 करोड़

रेगुलर एनपीएस स्कीम में साल 2004 में पेश की गई थी. लोगों को समझाने के मकसद से एसबीआई पेंशन फंड प्लेटफार्म को ओर से दिए गए उदाहरण में बाताया गया है कि 19 जुलाई 2024 तक आकड़े बताते हैं कि एनपीएस में औसतन रिटर्न 11.59% (लिस्ट के चौथे कॉलम में) मिला है. यह रिटर्न सामान्य मामले में है जिसमें 50 फीसदी हिस्सा इक्विटी, 30% कॉर्पोरेट डेट और 20% हिस्सा गवर्नमेंट सिक्योरिटी में निवेश किए गए हैं. वहीं अगर किसी के द्वारा एनपीएस के तहत निवेश के लिए ऑटो च्वॉइस का चयन किया गया है और उसके द्वारा इक्विटी में 75% और गवर्नमेंट सिक्योरिटी में 25% हिस्सा निवेश किया गया हो, तो ऐसे में 19 जुलाई 2024 तक के डेटा बताते हैं कि 12.86% रिटर्न (लिस्ट के 5वें कॉलम) मिला है.

Also read: SIP in Index funds : टॉप 5 इंडेक्स फंड, हर फेज में हाई रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्ट में SBI और HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम भी

एडल्ट होने पर कितना बनेगा कॉर्पस

एसबीआई पेंशन फंड प्लेटफार्म की उपरोक्त लिस्ट के मुताबिक अगर किसी पेरेंट ने अपने बच्चे के नाम एनपीएस वात्सल्य के तहत खाता खुलवाया. उसके एडल्ट होने तक हर 10,000 रुपये जमा किया तो 18 साल की उम्र पूरी कर लेने पर कुल कॉर्पस 5 लाख हो जाएगा. इस कार्पस में 10% रेट ऑफर रिटर्न भी शामिल हो जो कंपाउंडेड है. इस हिसाब से अगर कोई शख्स 25,000 रुपये हर साल जमा करना है तो 10% कंपाउंडेड रिटर्न के साथ कॉर्पस 12.5 लाख हो सकता है. हालांकि ये चीजें कल एनपीएस वात्सल्य की डिटेल आने के बाद ही स्पष्ट की जा सकेगी.

(नोट: एसबीआई पेंशन फंड प्लेटफार्म ने जोर देते हुए कहा गया है कि ये उदाहरण सिर्फ लोगों की जानकारी के लिए है. टेबल में दर्शायी गई जानकारी और कैलकुलेशन ऐतिहासिक डेटा और अनुमानों पर आधारित है, जो मिलने वाले वास्तविक रिटर्न से अलग भी हो सकते हैं. कल एनपीएस वात्सल्य से जुड़े डिटेल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.)

Financial Planning Nps Account Financial Planning for Child