/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/30/AIvQnjXJxcxFKNlgHTiY.jpg)
Aditya Birla Capital Digital Gold SIP के जरिये सिर्फ 50 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. (Image : Pixabay)
Digital Gold and Silver SIP: अक्षय तृतीया के दिन आदित्य बिरला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCDL) ने डिजिटल गोल्ड एसआईपी लॉन्च करने का एलान किया है. खास बात यह है कि इस नई स्कीम के जरिए निवेशक सिर्फ 50 रुपये से डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं. गोल्ड एसआईपी का यह विकल्प कंपनी के ABCD मोबाइल ऐप पर भी मौजूद है, जिसके चलते निवेश करना काफी आसान हो जाता है. साथ ही इस ऐप पर डिजिटल सिल्वर में निवेश की सुविधा भी उपलब्ध है.
सिर्फ 50 रुपये से शुरू करें सोने में निवेश
इस नई स्कीम के जरिये डिजिटल गोल्ड में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश किया जा सकता है. इसके लिए हर हफ्ते 50 रुपये या हर महीने 100 रुपये जितनी छोटी रकम से भी इनवेस्टमेंट की शुरुआत की जा सकती है. यानी इस एसआईपी स्कीम के जरिये छोटे निवेशक भी बड़ी आसानी से सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं में निवेश कर पाएंगे. ध्यान रहे कि सोने और चांदी को सुरक्षित एसेट क्लास माना जाता है, जिसमें निवेश से इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मजबूती मिलती है.
24 कैरेट गोल्ड और पूरी सुरक्षा की गारंटी
आदित्य बिरला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड के मुताबिक यह इनवेस्टमेंट ऑप्शन 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड पर आधारित है, जिसे निवेशकों की तरफ से सुरक्षित और इंश्योर्ड वॉल्ट्स में रखा जाता है. इन वॉल्ट्स को MMTC-PAMP द्वारा मैनेज किया जाता है, जो स्विस बुलियन ब्रांड PAMP और भारत सरकार की कंपनी MMTC का ज्वाइंट वेंचर है.
गोल्ड SIP के साथ गिफ्टिंग की सुविधा
ABCD मोबाइल ऐप के ज़रिए ग्राहक न केवल गोल्ड में एसआईपी कर सकते हैं, बल्कि इसे गिफ्ट भी कर सकते हैं. यह सुविधा स्टोरेज, सिक्योरिटी या मेकिंग चार्ज के झंझट के बिना सोने-चांदी में निवेश और बचत को आसान बनाती है.
निवेशकों के लिए भरोसेमंद विकल्प
इस स्कीम के लॉन्च के मौके पर आदित्य बिरला कैपिटल के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स एंड पेमेंट्स के स्ट्रैटेजी हेड और आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एमडी व सीईओ पंकज गाडगिल ने कहा,“सोना एसेट्स को डायवर्सिफाई करने का एक अहम जरिया है, जो परंपरा और विश्वास से गहराई से जुड़ा हुआ है. जहां एक ओर फिजिकल गोल्ड आज भी अपनी चमक बरकरार रखे हुए है, वहीं आज की पीढ़ी किफायती, आसान और भरोसेमंद विकल्पों की तलाश में है. हमारी डिजिटल गोल्ड एसआईपी स्कीम निवेश को आसान और व्यवस्थित बनाने में मदद करती है और निवेशकों को भरोसे के साथ वेल्थ क्रिएशन का मौका देती है.”
डिजिटल सिल्वर में निवेश का स्मार्ट तरीका
डिजिटल गोल्ड के साथ-साथ ABCD ऐप पर डिजिटल सिल्वर में निवेश की सुविधा भी उपलब्ध है. यह भी सुरक्षित वॉल्ट्स में रखे 24 कैरेट फिजिकल सिल्वर से सपोर्टेड है और इसे कभी भी खरीदा, रखा या रिडीम किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक वेहिकल्स, सोलर एनर्जी समेत नई तकनीक से जुड़े कई सेक्टर्स में चांदी की बढ़ती मांग को देखते हुए सिल्वर को भी निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है.