scorecardresearch

Diwali IPO Winner : दिवाली से दिवाली ये 5 आईपीओ बने विनर, सभी ने डबल कर दी रकम

IPOs that Doubled Money : पिछली दिवाली से इस दिवाली तक कई आईपीओ हैं, जिनमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है. इनमें से 5 आईपीओ तो ऐसे रहे हैं, जिन्‍होंने इस फेज में निवेशकों को 100 फीसदी से 340 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

IPOs that Doubled Money : पिछली दिवाली से इस दिवाली तक कई आईपीओ हैं, जिनमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है. इनमें से 5 आईपीओ तो ऐसे रहे हैं, जिन्‍होंने इस फेज में निवेशकों को 100 फीसदी से 340 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Diwali IPO Winners 2025, Best IPOs of the Year, IPOs that Doubled Money, Top Performing IPOs, High Return IPOs, Stock Market Winners, Investor Profits 2025, Multibagger IPOs, IPO Investment Success, Best IPO Returns, Best IPOs to Invest

Top Performing IPOs : पिछली दिवाली से इस दिवाली तक कई आईपीओ हैं, जिनमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है. (Pixabay)

Diwali to Diwali IPO Winner : बीता 1 साल आईपीओ मार्केट के लिए बेहद मजबूत रहा है. पिछली दिवाली से इस दिवाली तक कई आईपीओ हैं, जिनमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है. इनमें से 5 आईपीओ तो ऐसे रहे हैं, जिन्‍होंने इस फेज में निवेशकों को 100 फीसदी से 340 फीसदी तक रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों को इन 5 आईपीओ में शेयर अलॉट हुए थे, और उन्‍होंने अब तक शेयर होल्‍ड किया होगा, उन सबके पैसे कम से कम डबल हो गए. हमने उन 5 आईपीओ के बारे में यहां जानकारी दी है.  

Diwali Stocks 2025 : मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली के लिए चुने बेस्ट 10 स्टॉक, 38% तक रिटर्न की उम्मीद

Advertisment

Stallion India Fluorochemicals

रिटर्न : 340%

स्‍टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्‍स का आईपीओ पिछली दिवाली से इस दिवाली का बिगेस्‍ट विनर रहा है. कंपनी का स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 340 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90 रुपये तय किया था, जबकि स्‍टॉक 23 जनवरी 2025 को लिस्टिंग डे पर 126 रुपये पर बंद हुआ यानी 40 फीसदी की बढ़त के साथ. वहीं अभी शेयर का प्राइस 395 रुपये है. इस लिहाज से स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 340% रिटर्न दिया है. 

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी पर दिग्‍गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, इस म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक क्‍यों आने वाली है तेजी

Zinka Logistics Solutions

रिटर्न : 153%

जिंका लॉजिस्टिक सॉल्‍यूशन का आईपीओ भी बीते 1 साल के विनर्स में शामिल है. कंपनी का स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 153 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 273 रुपये तय किया था, जबकि स्‍टॉक 22 नवंबर 2024 को लिस्टिंग डे पर 260 रुपये पर बंद हुआ यानी 5 फीसदी की गिरावट के साथ. वहीं अभी शेयर का प्राइस 691 रुपये है. इस लिहाज से स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 153% रिटर्न दिया है. 

Axis Bank के शेयर 4% तक मजबूत, नतीजों के बाद किसी ब्रोकरेज ने बेचने की नहीं दी सलाह

Aditya Infotech Ltd.

रिटर्न : 111%

आदित्‍य इंफोटेक का आईपीओ भी 1 साल के अंदर 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले आईपीओ में शामिल रहा है. कंपनी का स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 111 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 675 रुपये तय किया था, जबकि स्‍टॉक 5 अगस्‍त 2025 को लिस्टिंग डे पर 1,083 रुपये पर बंद हुआ यानी 60 फीसदी की तेजी के साथ. वहीं अभी शेयर का प्राइस 1,423 रुपये है. इस लिहाज से स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 111% रिटर्न दिया है. 

Quality Power Electrical Equipments 

रिटर्न : 130%

क्‍वालिटी पावर ने भी 1 साल के अंदर निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा कर दिया. कंपनी का स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 130 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 425 रुपये तय किया था, जबकि स्‍टॉक 24 फरवरी 2025 को लिस्टिंग डे पर 388 रुपये पर बंद हुआ यानी 9 फीसदी की गिरावट के साथ. वहीं अभी शेयर का प्राइस 980 रुपये है. इस लिहाज से स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 130% रिटर्न दिया है. 

Buy or Sell Tech Mahindra : टेक महिंद्रा के शेयर खरीदें या अभी दूर रहें, निवेश पर ब्रोकरेज हाउस की क्‍या है सलाह

Ather Energy Ltd.

रिटर्न : 100%

एथर एनर्जी भी दिवाली से दिवाली तक के विनर्स आईपीओ की लिस्‍ट में शामिल है. कंपनी का स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 100 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 321 रुपये तय किया था, जबकि स्‍टॉक 6 मई 2025 को लिस्टिंग डे पर 302 रुपये पर बंद हुआ यानी 6 फीसदी की गिरावट के साथ. वहीं अभी शेयर का प्राइस 640 रुपये है. इस लिहाज से स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 100% रिटर्न दिया है.

(Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo