/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/11/YelZDifEmwqs5ftqKoKg.jpg)
Investment Tips : रूल ऑफ 72, रूल ऑफ 114 और रूल ऑफ 144, ये सभी बेहद उपयोगी और तुरंत गुणा भाग करने वाले फॉर्मूला हैं (Image : Pixabay)
Investment and Return : आप जब फाइनेंशियल प्लानिंग की शुरुआत करते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर रहता है कि जिस फाइनेंशियल टारगेट के लिए सेविंग्स कर रहे हैं, उस टारगेट को तय किए गए टाइम पीरियड में हासिल कर पाएंगे या नहीं. फाइनेंशियल टारगेट सेट करते समय निवेश और बचत के खास नियम रूल ऑफ 72, रूल ऑफ 114 और रूल ऑफ 144 आपकी मदद कर सकते हैं. ये सभी बेहद उपयोगी और तुरंत गुणा भाग करने वाले फॉर्मूला हैं, जिसके जरिए आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी तय सालाना ब्याज दर पर आपके द्वारा किया गया निवेश कितने समय में डबल, ट्रिपल या 4 गुना हो जाएगा. रूल ऑफ 72, रूल ऑफ 114, रूल ऑफ 144 खास तौर से नए निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी फॉर्मूला हैं, जो उन्हें सही स्कीम चुनने में मदद कर सकते हैं.
ये नियम कर सकते हैं आपकी मदद
रूल ऑफ 72, रूल ऑफ 114 और रूल ऑफ 144, ये सभी बेहद उपयोगी और तुरंत गुणा भाग करने वाले फॉर्मूला हैं, जिसके जरिए आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी तय सालाना ब्याज दर पर आपके द्वारा किया गया निवेश कितने समय में डबल, ट्रिपल या 4 गुना हो जाएगा. रूल ऑफ 72, रूल ऑफ 114, रूल ऑफ 144 खास तौर से उन निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी फॉर्मूला हैं, जो अभी निवेश और बचत की दुनिया में नए हैं. इसे समझना और इसके जरिए कैलकुलेट करना बहुत आसान है.
क्या है रूल ऑफ 72 और 114
इन्वेस्टमेंट के खास फॉर्मूला में रूल ऑफ 72 और रुल ऑफ 114 आते हैं. रूल ऑफ 72 को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. रुल ऑफ 114 के जरिए यह पता कर सकते हैं कि कितने दिनों में आपका पैसा ट्रिपल हो जाएगा. रुल ऑफ 144 के जरिए जान सकते हैं कि कितने दिनों में आपका पैसा 4 गुना हो जाएगा.
कैसे काम करते हैं ये फॉर्मूला?
रूल ऑफ 72 : इसे एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 8% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा. 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे.
रूल ऑफ 114 : अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कितने दिनों में तीन गुना हो जाएगा तो आप नियम 114 की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 1 लाख रुपए निवेश किए हैं तो 114/8=14.25 साल में आपके पैसे तीन गुना यानी 3 लाख रुपये हो जाएंगे. अगर ब्याज दर 10 फीसदी हो तो 11.4 साल में पैसे ट्रिपल हो जाएंगे.
रूल ऑफ 144 : यह फॉर्मूला बताता है कि आपका पैसा कितने समय में चार गुना हो जाएगा. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 1 लाख रुपए निवेश किए हैं तो 144/8=18 साल में आपके पैसे 4 गुना यानी 4 लाख रुपये हो जाएंगे. अगर ब्याज दर 12 फीसदी हो तो 12 साल में आपके पैसे 4 गुना हो जाएंगे.
(नोट: आपको बता दें नियम 72, 114 और 144 करीब-करीब सही आंकड़ा देता है. परिणाम में मामूली अंतर आ सकता है.)
5 साल में पैसा डबल करने के लिए कितना ब्याज जरूरी
मान लिया आपने 5 लाख रुपये निवेश का प्लान बनाया और आपको 5 साल बाद ही किसी काम पर करीब 10 लाख रुपये खर्च करना है. अगर आप 5 लाख को 5 साल में 10 लाख करना चाहते हैं तो आपको ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी, जहां 14.4 फीसदी सालाना ब्याज (72/14.4% = 5 साल) मिल रहा है या मिलने का अनुमान है. भारत की बात करें तो ऐसी कोई स्मॉल सेविंग्स या फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट नहीं है, जहां इतना हाई रिटर्न मिल रहा हो. इसलिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड का विकल्प तलाश सकते हैं.
मान लिया आपने 5 लाख रुपये निवेश का प्लान बनाया और आपको 7.5 साल बाद ही किसी काम पर करीब 15 लाख रुपये खर्च करना है. अगर आप 5 लाख को 7.5 साल में 15 लाख करना चाहते हैं तो आपको ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी, जहां करीब 15 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न (114/15% = 7.6 साल) मिल रहा है या मिलने का अनुमान है. इसके लिए भी आप इक्विटी म्यूचुअल फंड का विकल्प तलाश सकते हैं.