/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/EvU8X7wAwYFHAeFor9S1.jpg)
31 मार्च 2025 को ईद के बावजूद क्या बैंकों में छुट्टी नहीं होगी? Photograph: (File Photo : Reuters)
Are Banks Open or Closed on Eid-Ul-Fitr : ईद-उल-फितर (Ramzan-Id) या मीठी ईद पर आमतौर पर देश में छुट्टी रहती है. लेकिन इस साल ईद 31 मार्च 2025 को पड़ रही है, जो वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार वित्त वर्ष के आखिरी दिन बैंकों, इनकम टैक्स विभाग के दफ्तरों और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े दूसरे ऑफिस में कामकाज बंद रहेगा? इस सवाल का जवाब यह है कि वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह से इस बार बैंकों के साथ-साथ इनकम टैक्स और बीमा कंपनियों के ऑफिस भी खुले रखने का फैसला किया गया है. यह फैसला इसीलिए किया गया है, ताकि साल के अंतिम दिन होने वाले जरूरी आर्थिक लेन-देन और टैक्स से जुड़े कामों में किसी तरह की रुकावट न आए.
31 मार्च को खुल रहेंगे बैंक?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निर्देश जारी किए हैं कि 31 मार्च 2025 को सभी ऐसे बैंक जो सरकारी कामकाज से जुड़े हैं, वे सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. हालांकि कुछ राज्यों में इस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी, लेकिन बैंकों की कुछ चुनी हुई ब्रांच को विशेष लेन-देन के लिए खोला जाएगा. आरबीआई के निर्देशों के अनुसार सरकारी पेमेंट और टैक्स कलेक्शन से जुड़े सभी बैंकिंग लेन-देन 31 मार्च को जारी रहेंगे. इसके अलावा सरकारी चेक कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लीयरिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अंतिम समय में किसी भी टैक्सपेयर को दिक्कत न हो.
टैक्स विभाग के ऑफिस भी खुले रहेंगे
आयकर विभाग (Income Tax Department) भी प्रेस रिलीज जारी करके साफ कर चुका है कि 29, 30 और 31 मार्च को पूरे भारत में इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे. 31 मार्च 2025 को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सेक्शन 119 के तहत यह फैसला लिया है, जिससे टैक्सपेयर्स को अंतिम समय में टैक्स जमा करने या दूसरी फाइनेंशियल गतिविधियों में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को समय रहते अपने लेन-देन पूरे करने की सलाह दी है, ताकि अंतिम दिन किसी टेक्निकल या प्रशासनिक समस्या से बचा जा सके.
बीमा कंपनियों के ऑफिस भी खुले रखने के निर्देश
बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को 29, 30 और 31 मार्च 2025 को अपने ऑफिस खुले रखने का निर्देश दिया है. इससे पॉलिसी होल्डर्स को सर्विस से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय रहते अपने जरूरी काम निपटा पाएंगे.
Also read : EPF से पैसे निकालना आसान बनाने के लिए हुए ये बड़े बदलाव, सरकार ने संसद में दी जानकारी
आरबीआई की विशेष बैंकिंग व्यवस्था
आरबीआई ने 17 मार्च 2025 को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि सभी सरकारी लेन-देन करने वाले एजेंसी बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे. इस दिन के लिए विशेष बैंकिंग प्रावधान किए गए हैं:
सरकारी भुगतान और कर संग्रहण करने वाली बैंक शाखाएं सामान्य बैंकिंग घंटों तक खुली रहेंगी.
सरकारी चेक क्लीयरिंग के लिए विशेष प्रक्रिया लागू की जाएगी.
केंद्रीय और राज्य सरकार से जुड़े ट्रांजेक्शन, जैसे GST, TIN 2.0, ICEGATE, और स्टेट ई-रिसीट्स, 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे.
भारत में कब मनाई जाएगी ईद
भारत में ईद कब मनाई जाएगी, इसका जवाब ईद का चांद दिखाई देने पर निर्भर है. अगर ईद का चांद रविवार 30 मार्च को दिखाई दिया, तो ईद उसके अगले दिन यानी 31 मार्च को ही मनाई जाएगी. लेकिन अगर चांद 30 मार्च को नहीं दिखा, तो ईद 1 अप्रैल को भी मनाई जा सकती है. देश में ईद की सही तारीख का एलान चांद दिखाई देने के बाद ही होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us