/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/STIxriCjFiUrYqkoQmo7.jpg)
PM-Vidyalaxmi Scheme को बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने नेटवर्क के जरिये लागू करने का एलान किया है. (Image : Freepik)
Bank of Baroda goes live with PM Vidyalaxmi Scheme: होनहार छात्रों के लिए हायर एजुकेशन हासिल करना आसान बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM-Vidyalaxmi Scheme) का लाभ लेना अब और आसान हो जाएगा. देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम को अपने नेटवर्क के जरिये लागू करने का एलान किया है. इस स्कीम के तहत होनहार छात्रों को सस्ती दरों पर एजुकेशन लोन (Education Loan) दिया जाता है. अच्छी बात यह है कि BoB के जरिये मदद से छात्र इस स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
बिना जमानत और गारंटर के मिलेगा लोन
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को बिना जमानत (Collateral-Free) लोन मिलेगा. साथ ही इसके लिए किसी गारंटर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इस स्कीम के तहत फाइल एप्लिकेशन पूरी तरह से डिजिटली प्रॉसेस किए जाएंगे, जिससे छात्रों को अप्लाई करने और लोन मंजूर कराने में कोई परेशानी नहीं होगी.
पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम की बड़ी बातें
पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम में देश के 860 टॉप हायर क्वॉलिटी एजुकेशनल इंस्टीटयूट्स (QHEIs) में दाखिला पाने वाले छात्रों को एजुकेशन लोन देने का प्रावधान है. सरकार ने इस स्कीम को ज्यादा असरदार बनाने के लिए 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी भी दी है. इससे बैंकों को अधिक से अधिक छात्रों को लोन देने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही, कमजोर-आय वर्ग के छात्रों के लिए योजना के तहत पार्शियल या फुल इंटरेस्ट सब्सिडी देने का प्रावधान भी है.
स्कीम के लिए BoB ने किया खास इंतजाम
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी स्कीम का फायदा आम छात्रों तक पहुंचाने के मकसद से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने 12 एजुकेशन लोन सैंक्शनिंग सेल्स (ELSC) और 119 रिटेल एसेट्स प्रोसेसिंग सेल्स (RAPC) भी बनाए हैं. इनके अलावा बैंक की 8,300 से अधिक ब्रांच के जरिये भी स्कीम का लाभ लिया जा सकता है. पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम का उद्देश्य उन छात्रों को फाइनेंशियल सपोर्ट देना है जो हायर एजुकेशन हासिल करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पीछे रह जाते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार ने इस मौके पर कहा, “प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना एक क्रांतिकारी पहल है, जो होनहार छात्रों को फाइनेंशियल सपोर्ट देकर उनके लिए हायर एजुकेशन हासिल करना आसान बनाएगी. साथ ही इस योजना में पूरी प्रॉसेस डिजिटल होगी, जिससे एजुकेशन लोन लेना आसान होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा इस योजना को सबसे पहले लागू करने वाले बैंकों में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा है.”
कैसे करें अप्लाई?
छात्र पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पूरी एप्लिकेशन प्रॉसेस ऑनलाइन और आसान है, जिससे छात्रों को बेवजह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा छात्रों को दूसरे ऑप्शन भी देता है. इसमें बिना किसी जमानत के 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन की सुविधा, देश के 384 प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बैंक 40 लाख रुपये तक का गारंटी फ्री एजुकेशन लोन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टॉप इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने वाले छात्रों को बिना जमानत 50 लाख रुपये तक का लोन देना शामिल है.