/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/15/dtBJxtsuAO0BdbLwreKQ.jpg)
Gold Silver Price Today : सोना गुरुवार को एक बार फिर 91,000 रुपये के पार चला गया. (File Photo : Reuters)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने की कीमतों में गुरुवार को फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया. देश की राजधानी दिल्ली में सोना 365 रुपये बढ़कर 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमतों में भी 200 रुपये की तेजी आई और यह 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और अमेरिका द्वारा घोषित नए टैरिफ के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिला सपोर्ट
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में मजबूती ने भारतीय बाजार में भी असर दिखाया. स्पॉट गोल्ड की कीमत 34.77 डॉलर या 1.15% बढ़कर 3,054.05 डॉलर प्रति औंस हो गई. इसी बीच, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स ने एशियन मार्केट में 3,094.85 डॉलर प्रति औंस का नया सबसे ऊंचा स्तर छू लिया. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की संभावित कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता के चलते निवेशकों का झुकाव सोने की ओर बढ़ा है.
ट्रंप टैरिफ और कमजोर GDP का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को घोषित नए ऑटो टैरिफ के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिस्क का सेंटिमेंट बढ़ा है, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है." इसके अलावा अमेरिका की GDP ग्रोथ के अनुमानों को लेकर भी असमंजस बना हुआ है. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "अमेरिकी GDP ग्रोथ रेट 2.3% के आसपास रहने की उम्मीद है, जो पिछली तिमाही के 3.1% से कम है. इस वजह से सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है." उन्होंने यह भी बताया कि डॉलर इंडेक्स 104.10 डॉलर से ऊपर बना हुआ है, जिससे रुपये पर दबाव बना है. हालांकि, विदेशी निवेशकों (FII) की पॉजिटिव एक्टिविटीज़ से रुपये को कुछ सपोर्ट मिला है.
Also read : EPF से पैसे निकालना आसान बनाने के लिए हुए ये बड़े बदलाव, सरकार ने संसद में दी जानकारी
सेंट्रल बैंकों की खरीदारी और सुरक्षित निवेश का असर
एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि, "ट्रंप की नीतियों को लेकर चिंता बनी हुई है. कई देशों के सेंट्रल बैंक आर्थिक और जियो-पोलिटिकल अस्थिरता से बचने के लिए सोने की खरीदारी कर रहे हैं. इससे सोने की मांग में मजबूती बनी हुई है."
उन्होंने आगे कहा, "बढ़ते जियो-पोलिटिकल रिस्क के कारण सोना निवेशकों के लिए सेफ हेवन एसेट बना हुआ है, जिससे इसकी कीमतों में तेजी जारी है." इसके अलावा, निवेशक शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिका के पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) डेटा और फेडरल रिजर्व अधिकारियों के बयानों पर भी नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि यह अमेरिकी मॉनेटरी पॉलिसी को प्रभावित कर सकता है.
सोने और चांदी की कीमतों में आई यह तेजी कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारणों से जुड़ी हुई है. अमेरिकी टैरिफ, डॉलर इंडेक्स, रुपये की चाल और निवेशकों का सुरक्षित निवेश की ओर रुझान इनकी कीमतों पर असर डाल रहा है. आने वाले दिनों में अमेरिकी GDP डेटा और फेडरल रिजर्व की नीतियां सोने-चांदी की कीमतों की दिशा तय कर सकती हैं.
रुपये और क्रूड ऑयल का हाल
भारतीय रुपया 85.50 के आसपास स्थिर रहा, जबकि क्रूड ऑयल की मजबूती से रुपये पर हल्का दबाव देखने को मिला. जतिन त्रिवेदी ने कहा, "रुपये की रेंज 85.15-85.85 के बीच रहने की संभावना है, जिसमें अमेरिकी डेटा और क्रूड ऑयल की कीमतें अहम भूमिका निभाएंगी."