/financial-express-hindi/media/media_files/UWU1aLkCy5I94hdfjMOp.jpeg)
PAN Card: इंस्टैंट पैन का उपयोग भी पारंपरिक पैन कार्ड की तरह ही किया जा सकता है. (PTI)
Permanent Account Number: परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) भारत में एक जरूरी दस्तावेज है, जो बहुत से फाइनेंस से जुड़े कामों में अनिवार्य है. अगर आपक पास PAN नहीं है तो फाइनेंस से जुड़े कई काम रुक जाएंगे. ऐसे में अगर आपके पास पैन नहीं है तो इसे जल्द से जल्द बनवा लें. अगर आपको तुरंत या 1 से 2 दिन में ही पैन कार्ड की जरूरत है तो आप कुछ मिनटों में ही अपना पैन नंबर ऑनलाइन पा सकते हैं. सरकार इसके लिए आधार कार्ड बेस्ड इंस्टैंट पैन (instant PAN) की सुविधा देती है. इसके जरिए आप अपना पैन नंबर (PAN Number) मिनटों में हासिल कर सकते हैं, जिससे बिना पैन कार्ड आपके काम नहीं रुकेंगे.
Income Tax: क्या है सेक्शन 80C, यह आपको टैक्स बचाने में कैसे करता है मदद
ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) में आपके सभी डिटेल के साथ एक क्यूआर कोड होता है, जिसमें नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ और एक यूनिक 10-डिजिट अल्फान्यूमेरिक कोर्ड शामिल होता है. ऑनलाइन ई-पैन कार्ड के लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होता है. इंस्टैंट पैन का उपयोग भी पारंपरिक पैन कार्ड की तरह ही आयकर रिटर्न (या आईटीआर) जमा करने, आयकर का भुगतान करने, डीमैट खाता या बैंक खाता खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.
आधार कार्ड में पुराने एड्रेस से रुक जाते हैं कई काम, ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट, फीस भी मामूली
ऑनलाइन कैसे हसिल करें पैन नंबर?
Step 1: सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग पोर्टल की साइट (www.incometax.gov.in) पर जाएं.
Step 2: आपको “Instant e-PAN” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद “Get New e-PAN” पर क्लिक करें.
Step 3: अब आवेदन पेज ओपन होगा, उसमें अपना 12-digit Aadhaar Card नंबर दर्ज करें.
Step 4: उसके बाद ‘I confirm that’ चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें और ‘कांटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें.
Step 5: फिर OTP वेरिफिकेशन के लिए पेज ओपन होगा, शर्तें पढ़कर ‘कांटिन्यू’ पर क्लिक करें.
Step 6: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त आधार OTP दर्ज करें और UIDAI के साथ अपने आधार डिटेल को वेलिडेट करने के लिए सहमत होने के बाद 'वेलिडेट आधार ओटीपी एंड कांटिन्यू' बटन पर क्लिक करें
Step 7: आपको ओटीपी वेरिफिकेशन पेज पर नियम और शर्तों को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करना होगा और 'जारी रखें' बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 8: इसके बाद आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
Step 9: अगले चरण में, यदि आपकी ईमेल आईडी मान्य नहीं है, तो 'वैलिडेट ईमेल आईडी' पर क्लिक करें. चेक बॉक्स का चयन करें और 'जारी रखें' बटन पर क्लिक करें.
Step 10: वेरिफिकेशन के लिए अपना आधार डिटेल जमा करने के बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा. आप अपना आधार नंबर दर्ज करके पैन अलॉटमेंट की स्थिति देख सकते हैं. इसके बाद आपके पास E-PAN को देखने के साथ डाउनलोड करने का ऑप्शन भी शो हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस से हर महीने पा सकते हैं 50 हजार रुपये, किस स्कीम में कितना करना होगा निवेश