/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/24/Aq3RyikFQ02jDAcbYDGe.jpg)
Large Cap Fund Returns : देश के अधिकांश लार्ज कैप फंड्स ने पिछले 10 साल में आकर्षक सालाना रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Large Cap Fund 10 Year Returns : लार्ज कैप फंड्स को आमतौर मिड कैप और स्मॉल कैप फंड्स की तुलना में ज्यादा स्टेबल रिटर्न देने वाला माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन फंड्स का ज्यादातर निवेश देश की सबसे बड़ी और मजबूत कंपनियों में होता है. मिड-कैप और स्मॉल कैप फंड्स को ज्यादा रिस्की समझे जाने के बावजूद निवेशक उनमें इसलिए पैसे लगाते हैं, क्योंकि उनमें हाई रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि लार्ज कैप फंड्स में आकर्षक रिटर्न नहीं मिलते. लॉन्ग टर्म रिटर्न के आंकड़े बताते हैं कि जिन 24 लार्ज कैप फंड्स के पिछले 10 साल के औसत सालाना रिटर्न के आंकड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर मौजूद हैं, उनमें से 23 का एवरेज एनुअल रिटर्न 10 फीसदी या उससे ज्यादा रहा है.
टॉप 10 लार्ज कैप फंड्स का पिछले 10 साल का रिटर्न
लार्ज कैप फंड्स की कैटेगरी में आने वाली टॉप 10 स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में 12 फीसदी या उससे अधिक औसत सालाना रिटर्न दिया है. इन सभी स्कीम्स का रिटर्न उनके बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर रहा है.
स्कीम का नाम / 10 साल का औसत सालाना रिटर्न
- Canara Robeco Bluechip Equity Fund : 12.15% (Regular Plan), 13.57% (Direct Plan)
- Nippon India Large Cap Fund : 12.44% (Regular Plan), 13.47% (Direct Plan)
- ICICI Prudential Bluechip Fund : 12.58% (Regular Plan), 13.43% (Direct Plan)
- Mirae Asset Large Cap Fund : 11.86% (Regular Plan), 12.93% (Direct Plan)
- Invesco India Largecap Fund : 11.00% (Regular Plan), 12.72% (Direct Plan)
- Baroda BNP Paribas Large Cap Fund : 11.32% (Regular Plan), 12.66% (Direct Plan)
- Edelweiss Large Cap Fund : 11.22% (Regular Plan), 12.60% (Direct Plan)
- Kotak Bluechip Fund : 11.13% (Regular Plan), 12.50% (Direct Plan)
- SBI Bluechip Fund : 11.32% (Regular Plan), 12.29% (Direct Plan)
- HDFC Large Cap Fund : 11.41% (Regular Plan), 12.12% (Direct Plan)
(Source : AMFI, 21 फरवरी 2025 तक अपडेटेड आंकड़े)
बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन
इन सभी टॉप 10 फंड्स के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में अपने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर एवरेज रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में लार्ज कैप फंड्स के बेंचमार्क इंडेक्स (Benchmark Index) बीएसई 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE 100 TRI) का औसत सालाना रिटर्न 11.77 फीसदी और निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY 100 TRI) का औसत सालाना रिटर्न 11.52 फीसदी रहा है.
ज्यादातर लार्ज कैप फंड्स ने दिए आकर्षक रिटर्न
इन टॉप 10 स्कीम्स के अलावा बाकी लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स ने भी लंबी अवधि में आमतौर पर आकर्षक रिटर्न दिए हैं. AMFI के पोर्टल पर जिन 24 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स के पिछले 10 साल के रिटर्न के आंकड़े मौजूद हैं, उनमें सिर्फ एक ही फंड है, जिसके डायरेक्ट प्लान का 10 साल का औसत सालाना रिटर्न 10 फीसदी से कम (8.69%) रहा है. बाकी सभी लार्ज कैप फंड्स के डायरेक्ट प्लान ने 10 साल में 10 फीसदी या उससे ज्यादा सालाना रिटर्न दिया है.
लार्ज कैप फंड्स की खासियत
लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स दरअसल इक्विटी फंड की कैटेगरी में आते हैं. सेबी की परिभाषा के मुताबिक किसी भी लार्ज कैप फंड के पोर्टफोलियो का कम से कम 80% इनवेस्टमेंट लार्ज कैप स्टॉक्स में होना जरूरी है. लार्ज कैप स्टॉक्स यानी उन कंपनियों के शेयर जो भारतीय शेयर बाजार में मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalization) के हिसाब से टॉप 100 में शामिल हैं. यानी लार्ज कैप फंड्स का ज्यादातर निवेश देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में होता है. यही वजह है कि इन्हें मिड कैप और स्मॉल कैप फंड्स की तुलना में कम रिस्की और ज्यादा स्टेबल रिटर्न देने वाला माना जाता है.
सावधानी से करें फैसला
लार्ज कैप फंड को भले ही स्मॉल कैप और मिड कैप फंड्स के मुकाबले कम रिस्की और ज्यादा स्टेबल माना जाता हो, लेकिन शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ावों का असर उन पर भी होता है. यह बात लार्ज कैप फंड्स को रिस्कोमीटर पर दी जाने वाली वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग से भी जाहिर होती है. यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि ऊपर दिए गए रिटर्न के सारे आंकड़े पिछले वर्षों के हैं, जिनके भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)