/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/JqqhdCmtcxg6tJS0ySIW.jpg)
Insurance Scheme : ईपीएफओ की इंश्योरेंस योजना EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) और EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) के साथ मिलकर काम करती है. (AI Generated)
EPFO, Employees Deposit Linked Insurance Scheme : इंप्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) एक बीमा योजना है. इसे EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा निजी क्षेत्र के उन सैलरीड कर्मचारियों के लिए चलाया जा रहा है, जो ईपीएफ मेंबर हैं. इस योजना के तहत सर्विस के दौरान कर्मचारी का निधन होने पर, उसके द्वारा तय किए गए नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है.
EDLI योजना के तहत वे सभी संगठन आते हैं जो कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत रजिस्टर्ड हैं. इन संगठनों को इस योजना से जुड़ना और अपने कर्मचारियों को जीवन बीमा का बेनेफिट प्रदान करना अनिवार्य है. यह योजना EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) और EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) के साथ मिलकर काम करती है.
इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के परिवार को कर्मचारी की डेथ के मामले में आर्थिक सहायता प्राप्त हो. कर्मचारी की अंतिम सैलरी इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ की सीमा तय करती है, जो अधिकतम 7 लाख रुपये है.
EDLI : ईडीएलआई योजना की खासियत
ईडीएलआई उन सभी कर्मचारियों पर लागू होता है, जिनकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये प्रति माह से कम है. अगर बेसिक 15,000 रुपये प्रति माह से अधिक है, तो अधिकतम लाभ 7 लाख रुपये है.
ईडीएलआई के अंतर्गत क्लेम अमाउंट पिछले 12 महीनों के एवरेज मंथली सैरी का 35 गुना है, जो अधिकतम 7 लाख रुपये तक है.
कर्मचारियों को ईडीएलआई में योगदान देने की कोई आवश्यकता नहीं है. सिर्फ नियोक्ता की ओर से इसमें हर महीने बेसिक प्लस डीए का 0.5 फीसदी के बराबर योगदान किया जाता है.
ईडीएलआई के तहत 1.75 लाख रुपये को बोनस मिलता है.
कोई भी कर्मचारी जिसके पास EPF खाता है, वह स्वतः ही EDLI योजना के लिए पात्र हो जाता है.
EDLI : पेमेंट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अच्छी तरह से भरा गया फॉर्म 5 IF
इंश्योर्ड व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट
कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा क्लेम दायर करने की स्थिति में उत्तराधिकार सर्टिफिकेट
अगर क्लेम नाबालिग की ओर से उसके नेचुरल गार्जियन के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दायर किया गया हो तो गार्जियनशिप सर्टिफिकेट.
जिस खाते में पेमेंट हासिल करना है, उस खाते से जुड़ा कैंसल चेक की फोटोकॉपी.
EDLI के लिए कैलकुलेशन
इंश्योर्ड व्यक्ति की डेथ होने की स्थिति में रजिस्टर्ड नॉमिनी को बीमा की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाता है. अगर कोई नॉमिनी या लाभार्थी रजिस्टर्ड नहीं है, तो राशि कानूनी उत्तराधिकारी को दी जाएगी. कितना भुगतान होना है, इसका कैलकुलेशन ऐसे किया जाएगा.
30 दिन * कर्मचारी का पिछले 12 महीनों का एवरेज मंथली सैलरी (अधिकतम 15,000 रुपये);
इसके अलावा 2,50,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा.
टोटल = 4,50,000 रुपये (15,000*30 दिन) + 2,50,000 रुपये (बोनस) = 7,00,000 रुपये
इसलिए, ईडीएलआई के तहत अधिकतम पेमेंट 7,00,000 रुपये है.