scorecardresearch

EPFO की नई पहल, अब UMANG ऐप के जरिये आसानी से होंगे UAN अलॉटमेंट समेत ये जरूरी काम, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

UAN Allotment New Process : EPFO ने UMANG ऐप के जरिये फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से UAN जेनरेट और एक्टिवेट करने की सर्विस शुरू की है. कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ?

UAN Allotment New Process : EPFO ने UMANG ऐप के जरिये फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से UAN जेनरेट और एक्टिवेट करने की सर्विस शुरू की है. कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
EPF guide, Provident Fund, new job EPF rules, UAN activation

EPFO New Process For UAN : फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये कर्मचारी खुद UAN जेनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं. (Image : Pixabay)

EPFO New Process For UAN: एंप्लॉईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. अब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट और एक्टिवेट करने की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है. EPFO ने UMANG ऐप के जरिये फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) को शामिल करते हुए यह सर्विस शुरू की है. इस नई पहल के तहत सदस्य अब सीधे अपने मोबाइल से UAN जेनरेट कर सकते हैं, उसे एक्टिवेट कर सकते हैं और कई अन्य जरूरी सर्विसेज का लाभ भी ले सकते हैं – वो भी एंप्लॉयर की मदद के बिना. इस नई सुविधा से करोड़ों ईपीएफओ सदस्यों को फायदा होगा.

UAN जेनरेट और एक्टिवेट करना हुआ आसान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने डिजिटल सर्विसेज को बढ़ावा देते हुए UAN अलॉटमेंट और एक्टिवेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से सरल और संपर्क-रहित (Contactless) बना दिया है. UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप में अब तीन नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिनसे EPF सदस्यों को आसानी होगी.

Advertisment

Also read : Investing in Debt Funds : रेट कट साइकल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं ये डेट फंड, 1 साल में 11% तक रहा रिटर्न, क्या यह निवेश का सही समय है?

UMANG ऐप पर मिलेंगी 3 खास सुविधाएं

  1. Direct UAN Allotment and Activation: नए कर्मचारियों के लिए जो पहली बार UAN जेनरेट कर रहे हैं.

  2. UAN Activation for Existing UANs: जिनके पास पहले से UAN है लेकिन अभी तक एक्टिव नहीं किया है.

  3. Face Authentication for Already Activated UANs: पहले से एक्टिव UAN के लिए सुरक्षित आइडेंटिटी का वेरिफिकेशन.

Also read : FD Investment: फिक्स्ड रिटर्न के लिए निवेश करने का सही समय, डिपॉजिट रेट घटने से पहले बुक करें एफडी

फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस

अब तक UAN आमतौर पर एंप्लॉयर के जरिये जेनरेट किया जाता था, जिसमें अक्सर मोबाइल नंबर या नाम जैसी जानकारियों में गड़बड़ी हो जाती थी. लेकिन अब फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये कर्मचारी खुद UAN जेनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं. इस तकनीक में डेटा सीधे आधार डाटाबेस से लिया जाता है जिससे गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहती.

नई प्रॉसेस की खास बातें

  • आधार से फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा 100% आइडेंटिटी वेरिफिकेशन.

  • डेटा सीधे आधार से आता है, जिससे मैन्युअल एंट्री की जरूरत नहीं.

  • मोबाइल नंबर का आधार लिंक्ड नंबर से मिलान होता है.

  • UAN जनरेशन और एक्टिवेशन एक साथ होता है.

  • सदस्य एंप्लॉयर की मदद के बिना खुद UAN जेनरेट कर सकता है और e-UAN कार्ड डाउनलोड कर सकता है.

UMANG ऐप से कैसे जेनरेट और एक्टिवेट करें UAN

  1. UMANG App और AadhaarFaceRD App को Play Store से डाउनलोड करें.

  2. UMANG ऐप खोलें और “UAN Allotment and Activation” ऑप्शन चुनें.

  3. अपना आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  4. OTP वेरिफाई करें और स्क्रीन पर फेस स्कैन के लिए कैमरा चालू करें.

  5. जब लाल बॉर्डर हरा हो जाए, तो इसका मतलब फेस कैप्चर पूरा हो गया.

  6. आधार से फोटो मिलान के बाद SMS के जरिये UAN भेजा जाएगा.

  7. आप e-UAN कार्ड भी UMANG ऐप या EPFO पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.

  8. जनरेशन के साथ ही UAN खुद-ब-खुद एक्टिवेट भी हो जाता है.

Also read : Investment Strategy : RBI के ब्याज दर घटाने के बाद क्या करें निवेशक? म्यूचुअल फंड्स के लिए कैसी हो इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी

पहले से जेनरेटेड UAN को भी करें एक्टिव

जिन सदस्यों के पास पहले से UAN है लेकिन उन्होंने उसे एक्टिव नहीं किया है, वे अब UMANG ऐप की मदद से इसे आसानी से एक्टिव कर सकते हैं. यह काम भी फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये हो जाएगा, जिसमें कोई अतिरिक्त दस्तावेज या प्रॉसेस की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Also read : RBI Draft for Gold Loans New Rules : गोल्ड लोन के लिए रिजर्व बैंक की ड्राफ्ट गाइडलाइन्स जारी, क्या हैं इसकी 5 बड़ी बातें

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन ज्यादा सुरक्षित

फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी पारंपरिक OTP आधारित वेरिफिकेशन से कहीं ज्यादा सुरक्षित और सटीक है. इससे EPFO सिस्टम में शामिल होने वाला व्यक्ति का पूरी तरह से वेरिफिकेशन हो जाता है. इससे भविष्य में सदस्य एंप्लॉयर या EPFO के ऑफिस की मदद के बिना, कई सर्विसेज खुद अपने मोबाइल से हासिल कर सकेंगे.

EPFO ने एंप्लॉयर्स से आग्रह किया है कि वे भी इस तकनीक को अपनाएं और नए कर्मचारियों को UAN जेनरेट करने में मदद करें. इससे डेटा एंट्री में गलती की संभावना कम होगी और EPFO से जुड़ने की प्रक्रिया तेज होगी. इसके अलावा EPFO अब MY Bharat के वॉलंटियर्स की मदद से पेंशनर्स को उनके घर पर जाकर फेस ऑथेंटिकेशन से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र देने की योजना भी बना रहा है.

UAN Epf Epfo