scorecardresearch

NFO : फ्लेक्‍सी कैप म्‍यूचुअल फंड कैटेगरी में नई स्‍कीम शुरू, इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक स्‍कीम, 3 से 5 साल का रिटर्न भी हाई

Flexicap Fund Category : फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी में एक से बढ़कर एक स्कीम हैं. इनमें पराग पारिख फ्लेक्सीकैप फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड जैसी स्कीम हैं, जो एयूएम के मामले में टॉप 3 स्कीम में शामिल हैं.

Flexicap Fund Category : फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी में एक से बढ़कर एक स्कीम हैं. इनमें पराग पारिख फ्लेक्सीकैप फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड जैसी स्कीम हैं, जो एयूएम के मामले में टॉप 3 स्कीम में शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nippon Life India AMC, AMC Stock, mutual fund stock, Nippon Life India AMC Stock Price, best amc stock, motilal oswal on NAM stocks, mutual fund stock, Mutual Fund, म्यूचुअल फंडस, amc business, निप्‍पॉन लाइफ इंडिया एएमसी

NFO Alert : फ्लेक्सी कैप थीम पर आधारियत एनएफओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. (AI Generated)

New Fund Offer, Flexi Cap Fund : कैपिटलमाइंड म्यूचुअल फंड अपना पहला न्‍यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. फ्लेक्सी कैप थीम पर आधारियत यह एनएफओ कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड 18 जुलाई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 28 जुलाई 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. 

यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्जकैप (Large Cap), मिडकैप (Mid Cap), और स्मॉलकैप (Small Cap) कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगी. इससे निवेशकों को शेयर बाजार में बैलेंस पोर्टफोलियो बनाने का मौका मिलेगा. एनएफओ (New Fund Offer) के दौरान एक यूनिट की कीमत 10 रुपये रखी गई है.

Advertisment

Also Read : ICICI प्रू म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्ट स्कीम, हर साल 17 से 19% की दर से बढ़ा रही हैं पैसा, 10 साल में 5 गुना हुई दौलत

फंड की क्‍या होगी निवेश रणनीति 

कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड एक रूल बेस्‍ड और एक्टिव इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी अपनाएगा. इसमें शेयर चुनने और निवेश तय करने के लिए खास मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्‍ट्रैटेजी 4 प्रमुख बातों का ध्‍यान रखती है: 

मोमेंटम : हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में निवेश करना.

वैल्यू : ऐसे शेयर जो अपनी वाजिब कीमत यानी आकर्षक प्राइस पर मिल रहे हैं, लेकिन आगे चलकर तेजी दिखा सकते हैं.

प्रॉफिटेबिलिटी : निवेश के लिए उन कंपनियों को चुनना जो लगातार अच्छा मुनाफा कमा रही हैं.

लो वोलैटिलिटी : ऐसे शेयर जिनमें गिरावट का खतरा कम होता है.

यह फंड समय-समय पर बाजार के माहौल, सेक्टर और कंपनियों की साइज (लार्ज, मिड, स्‍मॉल) के अनुसार अपने निवेश में बदलाव करता है.

Also Read : LIC म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना तक बढ़ाई दौलत, दे रही हैं 12 से 16% सालाना रिटर्न

Mutual Fund : फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में इनसे टक्कर 

वैल्यू रिसर्च के आंकड़े देखें तो फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी में अभी 115 स्कीम (Flexi Cap Funds) हैं. टॉप 5 फंड की बात करें तो इनमें ये शामिल हैं:

Parag Parikh Flexi Cap Fund : 1,10,392 करोड़ रुपये (AUM)
HDFC Flexi Cap Fund : 79,976 करोड़ रुपये (AUM)
Kotak Flexi Cap Fund : 54,435 करोड़ रुपये (AUM)
UTI Flexi Cap Fund : 26,099 करोड़ रुपये (AUM) 
Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund : 23,478 करोड़ रुपये (AUM) 

Also Read : Return : 1 लाख जिन्होंने किया था निवेश, उन्हें मिल गए 20 लाख, ICICI प्रू म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया कमाल

3 साल के टॉप परफॉर्मर

Motilal Oswal Flexi Cap Fund : 28.32%
Invesco India Flexi Cap Fund : 28.32%
JM Flexicap Fund : 28.03%
Bank of India Flexi Cap Fund : 27.67%
HDFC Flexi Cap Fund : 27.33%

5 साल के टॉप परफॉर्मर

Quant Flexi Cap Fund : 32.13%
HDFC Flexi Cap Fund : 29.94%
Bank of India Flexi Cap Fund : 29.72%
JM Flexicap Fund  27.38%
Franklin India Flexi Cap Fund : 26.60%
Parag Parikh Flexi Cap Fund : 25.56%

Also Read : ITR 2025 : समय से चाहते हैं रिफंड? इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल, ईमेल, बैंक खाता अपडेट करने पर तुरंत करें ये काम 

NFO की डिटेल 

फंड हाउस : कैपिटलमाइंड म्‍यूचुअल फंड  
NFO ओपेन डेट : 18 जुलाई, 2025 
NFO क्‍लोजिंग डेट : 28 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड डायनमिक इक्विटी स्‍कीम 
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये (लम्‍प सम) और 1,000 रुपये (SIP, 6 इंस्‍टालमेंट)
लॉक इन : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 12 महीने के पहले भुनाने पर 1% 
फंड मैनेजर : अनूप विजयकुमार
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty 500 TRI

एसेट एलोकेशन कैसे होगा 

इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड स्‍कीम : 5% से 100%
डेट और मनी मार्केट विकल्‍पों में : 0% से 35%
REITs और InvITs    : 0% से 10%
अन्‍य म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम के यूनिट्स में : 0% से 5%

(Disclaimer : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. किसी भी बेंचमार्क इंडेक्स का पुराना रिटर्न जारी रहेगा या नहीं, इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund Flexi Cap Funds