/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/26/franklin-india-large-cap-fund-number-1-large-cap-fund-ai-2025-08-26-22-21-58.jpg)
Franklin India Large Cap Fund लॉन्च से अब तक निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर कैटेगरी में सबसे आगे है. (AI Generated Image)
Large Cap Fund with Best Return: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले बहुत सारे लोग सोचते हैं कि इक्विटी फंड में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए स्मॉल कैप या मिड कैप फंड का रुख करना जरूरी है. लेकिन हर बार ऐसा होना जरूरी नहीं है. हम आज एक ऐसे लार्ज कैप फंड की बात करने जा रहे हैं, जिसने 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश से 2.45 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार किया है और 5000 रुपये की मंथली एसआईपी से करीब 4 करोड़ रुपये जुटाने वाले रिटर्न दिए हैं. लंबी अवधि के रिटर्न में कैटेगरी में नंबर वन पोजिशन रखने वाले इस फंड ने साबित किया है कि लॉन्ग टर्म के लिए इनवेस्ट करने वालों को लार्ज कैप फंड भी मोटा मुनाफा दे सकते हैं.
वेल्थ क्रिएशन के 31 साल
लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन की मिसाल पेश करने वाली ये स्कीम है फ्रैंकलिन इंडिया लार्ज कैप फंड (Franklin India Large Cap Fund). इसे पहले फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड (Franklin India Bluechip Fund) के नाम से जाना जाता था. 31 साल से भी पुराना यह फंड लॉन्च से अब तक निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर न सिर्फ कैटेगरी में सबसे आगे है, बल्कि ओल्ड इज गोल्ड की कहावत को भी सही साबित कर रहा है.
लंपसम पर करीब 19% सालाना रिटर्न
फ्रैंकलिन इंडिया लार्ज कैप फंड 1 दिसंबर 1993 को लॉन्च हुआ था. तब से लेकर अब तक करीब 31 साल में यह फंड 18.96% की रेट से औसत सालाना रिटर्न (CAGR) दे चुका है. अगर किसी निवेशक ने लॉन्च के समय 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी फंड वैल्यू 2,45,06,790 रुपये यानी करीब 2.45 करोड़ रुपये हो गई होती.
SIP पर भी शानदार रिटर्न
सिर्फ 1 लाख रुपये का लंपसम निवेश ही नहीं, बल्कि SIP से भी इस फंड ने शानदार रिटर्न दिए हैं. मंथली SIP पर फंड ने लॉन्च से अब तक 17.75% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने फंड के लॉन्च के समय हर महीने 5 हजार रुपये की SIP शुरू की होती, तो उसे फंड की वैल्यू अब तक 3,91,82,081 रुपये यानी करीब 3.92 करोड़ रुपये हो गई होती. जबकि इस दौरान SIP के जरिये उसका कुल निवेश करीब 18.6 लाख रुपये होता.
फ्रैंकलिन इंडिया लार्ज कैप फंड की निवेश रणनीति
फ्रैंकलिन इंडिया लार्ज कैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 जुलाई 2025 को 7896 करोड़ रुपये था. यह एक लार्ज कैप फंड है, जिसका मतलब है कि यह मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की टॉप 100 कंपनियों में निवेश करता है. इन बड़ी और मजबूत कंपनियों का बिजनेस आमतौर पर स्टेबल होता है और वे अपनी इंडस्ट्री की लीडर भी होती हैं. लिहाजा इनमें निवेश पर स्मॉल कैप या मिड कैप के मुकाबले कम रिस्क में स्टेबल रिटर्न की संभावना अधिक होती है. हालांकि इक्विटी मार्केट से जुड़े रिस्क की वजह से इस फंड को भी बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग ही दी गई है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो रेगुलर प्लान के लिए 1.84% और डायरेक्ट प्लान के लिए 1.08% है.
फ्रैंकलिन इंडिया लार्ज कैप फंड ने कहां लगाए हैं पैसे?
31 जुलाई 2025 तक इस फंड की टॉप 10 होल्डिंग्स और उनमें निवेश का हिस्सा इस प्रकार है:
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड – 8.69%
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड – 7.15%
इन्फोसिस लिमिटेड – 4.96%
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड – 4.75%
ईटर्नल लिमिटेड – 4.73%
टीसीएस (Tata Consultancy Services) – 4.72%
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड – 4.49%
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 4.16%
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड – 4.08%
एक्सिस बैंक लिमिटेड – 3.71%
(सोर्स : फंड हाउस की वेबसाइट, AMFI)
किन निवेशकों के लिए सही है यह फंड?
लार्ज कैप फंड्स उन निवेशकों के लिए सही माने जाते हैं जो इक्विटी से अच्छे रिटर्न चाहते हैं लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स के मुकाबले कम जोखिम उठाना चाहते हैं. फ्रैंकलिन इंडिया लार्ज कैप फंड लंबे समय से बाजार में मौजूद है और लगातार स्टेबल परफॉर्मेंस देता रहा है. इस फंड में निवेश करते समय कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय तक बने रहने की तैयारी रखनी चाहिए. निवेश से पहले यह जरूर ध्यान में रखें कि म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न का भविष्य में जारी रहना जरूरी नहीं है. इसलिए अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही फैसला करें.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)