/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/03/w8jkxWKpcOwnWnBCJys7.jpg)
Gold and Silver Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला. (Image : PIxabay)
Gold and Silver Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला. देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 820 रुपये बढ़कर 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत में भी 1,000 रुपये की तेजी आई और यह 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इस तेजी की प्रमुख वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और घरेलू स्तर पर ज्वेलर्स की ताजा खरीदारी बताई जा रही है.
घरेलू कीमतों में उछाल
राष्ट्रीय स्तर पर, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार के 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले आज 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 820 रुपये की तेजी आई और यह 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. चांदी की कीमत में भी जोरदार उछाल दर्ज किया गया. यह 1,000 रुपये की तेजी के साथ 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो सोमवार को 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
चीन की नीति और अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
चीन ने अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आसान क्रेडिट और अन्य प्रोत्साहन उपायों (Incentives) की घोषणा की है. साथ ही, चीन के केंद्रीय बैंक ने दोबारा से सोने की खरीद शुरू कर दी है. इन घटनाओं ने वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों को मजबूती दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स (COMEX) पर सोने की कीमत 0.57% बढ़कर 2,701 डॉलर प्रति औंस हो गई.JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर का कहना है कि "चीन द्वारा सोने की खरीदारी फिर से शुरू करने और पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग (सेफ हेवन डिमांड) बढ़ी है. इसके अलावा, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कटौती की संभावना ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया है."
पश्चिम एशिया और ग्लोबल टेंशन का असर
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव, विशेष रूप से सीरिया और दक्षिण कोरिया में हाल की घटनाओं ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग को बढ़ा दिया है. इसके अलावा, चीन की ओर से सोने की खरीदारी और फेडरल रिजर्व की दर कटौती की अटकलों ने भी निवेशकों को आकर्षित किया है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटीज, सौमिल गांधी का कहना है कि "अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में जारी सकारात्मक रुझानों से सोने की कीमतों में मजबूती आई है. आने वाले दिनों में, अमेरिकी गैर-कृषि उत्पादकता डेटा और फेडरल रिजर्व की नीतियों पर बाजार की नजर होगी."
भविष्य का रुझान और निवेशकों के लिए संदेश
फ्यूचर ट्रेड में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट 279 रुपये की बढ़त के साथ 77,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के कॉन्ट्रैक्ट 129 रुपये गिरकर 95,068 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च, जतिन त्रिवेदी ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा है कि "बाजार बुधवार को आने वाले अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों का इंतजार कर रहा है. यह डेटा सोने की भविष्य की कीमतों के लिए दिशा तय करेगा. हालांकि, सोने में तेजी वाला रुझान बना हुआ है, लेकिन निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि हाल की तेजी में जोखिम की संभावना भी छिपी हो सकती है."
सोने और चांदी की कीमतों में यह उछाल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारकों का परिणाम है. चीन की नीति, मध्य-पूर्व में तनाव, और अमेरिकी आर्थिक डेटा जैसे कारक निकट भविष्य में कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं. निवेशकों को मौजूदा तेजी में निवेश करते समय सतर्क रहना चाहिए और बाजार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी चाहिए.