scorecardresearch

Gold at 1,00,000 : सोना पहली बार 1 लाख रुपये के पार, येलो मेटल को लेकर क्‍या है आज की ताजा खबर

Gold Prices Crossed rs 1 Lakh Level : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजपर, गोल्ड अक्टूबर कांट्रैक्‍ट ने पहली बार 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया और 2,000 रुपये  (करीब 2%) बढ़कर 1,00,484 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 

Gold Prices Crossed rs 1 Lakh Level : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजपर, गोल्ड अक्टूबर कांट्रैक्‍ट ने पहली बार 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया और 2,000 रुपये  (करीब 2%) बढ़कर 1,00,484 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Price Today, Gold Rates Today, Gold on Record High

Gold Price Today : डोनाल्ड ट्रंप और USफेड रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बीच ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ते तनाव के चलते गोल्ड को सपोर्ट मिला है. (Image : Freepik)

Gold Price Today on Record High : गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड ब्रेकिंग तेजी है. एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड फ्यूचर्स ने आज पहली बार 99,000 रुपये का बैरियर पार कर लिया. एमसीएक्स पर गोल्ड (Gold MCX) आज 1,899 रुपये बढ़कर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Rates Today) का नया रिकॉर्ड बना दिया. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजपर, अक्टूबर कांट्रैक्‍ट ने पहली बार 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया और 2,000 रुपये  (करीब 2%) बढ़कर 1,00,484 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 

Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्‍टॉक क्‍यों बना उसकी पहली पसंद

Advertisment

MCX पर सबसे ज्यादा कारोबार किए जाने वाले जून डिलीवरी कांट्रैक्‍ट 1,899 रुपये (करीब 2%) बढ़कर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. बाद में यह 99,000 रुपये के नीचे आ गया. वहीं, अगस्त कांट्रैक्‍ट 1,848 रुपये (1.89 फीसदी) बढ़कर 99,800 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 

इंटरनेशनल रेट भी रिकॉर्ड हाई पर

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें तेजी से बढ़ीं. यह 1.5% बढ़कर 3,485 डॉलर प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रहा है. कमजोर अमेरिकी डॉलर और वैश्विक व्यापार तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है. अगर सोने की कीमत 3,500 डॉलर के ऊपर बंद होती है, तो यह पहली बार होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बीच ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ते तनाव के चलते गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है.  ट्रंप ने फेड चेयर पॉवेल की फिर से आलोचना की और चेतावनी दी कि अगर ब्याज दरें तुरंत नहीं घटाई गईं, तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि जिसके पास सोना है, वही नियम बनाता है. 

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 23% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुए लट्टू? 2340 रुपये तक दिया टारगेट प्राइस

सोने में क्‍यों आ रही है रिकॉर्ड तेजी

HDFC सिक्योरिटीज में हेड - कमोडिटी एंड करंसी, अनुज गुप्ता का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने ब्याज दरों में कटौती की वकालत की. जिससे अमेरिकी डॉलर 3 साल के निचले स्तर पर आ गया. सोमवार को डॉलर इंडेक्स 98 के लेवल के नीचे चला गया था. जिसके चलते गोल्ड  की कीमतों को सपोर्ट मिला और यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इसके अलावा, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता ने सोने की मांग को सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में और बढ़ा दिया है. 

Also Read : ICICI Bank का स्‍टॉक दे सकता है 22% रिटर्न, ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

वहीं, टैरिफ को लेकर लगातार बढ़ रहे तनाव, अमेरिका में इकोनॉमी में सुस्ती आने की आशंका, जियो पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी कर्ज संकट का खतरा भी गोल्ड की रैली को सपोर्ट दे रहे हैं. वहीं चीन, सहित अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के केंद्रीय बैंकों और संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी ने भी गोल्ड को लेकर सेंटीमेंट मजबूत किया है. फिलहाल इन सभी परिस्थितियों ने सोने की सेफ हैवन डिमांड को बढ़ावा दिया है. इस साल अब तक सोने की कीमतों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. 

Also Read : Multibagger Stock : ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक दे सकता है 30% रिटर्न, मार्केट गुरू ने 1 साल से नहीं बेचा Trent का एक भी शेयर

डॉलर इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के बीच ब्याज दर कटौती को लेकर तनाव के कारण डॉलर इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर आ गया है. सोमवार को डॉलर इंडेक्‍स 98 के लेवल के नीचे चला गया था. हालांकि यह आज 98 के लेवल के पार है. असल में डोनाल्ड ट्रंप जल्द से जल्द ब्याज दरों में कटौती चाहते हैं, लेकिन पॉवेल ऐसा नहीं चाहते. इसे लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ रहा है. इससे ऐसा हो सकता है कि यूएस फेड पॉलिसी बाजार की उम्मीदों से अधिक सख्त बनी रहे. वहीं ट्रंप अगर इस मामले में खुद हस्तक्षेप करते हैं, तो भी चिंताएं बढ़ेंगी.

Gold Rates Today Gold MCX Gold