scorecardresearch

Gold में कमाई का गोल्‍डेन मौका, क्‍या साल 2025 में 1,00,,000 रुपये जाएगी कीमत, सपोर्ट में हैं ये 10 फैक्‍टर

Gold Return : साल 2025 में MCX गोल्‍ड के लिए 98,000 रुपये का लेवल एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल दिख रहा है. यह ब्रेक हुआ तो सोना नया माइलस्टोन स्थापित कर सकता है. जबकि कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड 3,520 डॉलर का भाव दिखा सकता है.

Gold Return : साल 2025 में MCX गोल्‍ड के लिए 98,000 रुपये का लेवल एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल दिख रहा है. यह ब्रेक हुआ तो सोना नया माइलस्टोन स्थापित कर सकता है. जबकि कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड 3,520 डॉलर का भाव दिखा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Price Today, Gold Rates Today, Gold on Record High

Gold Price Today : एक्‍सपर्ट का कहना है कि अभी गोल्‍ड में पैसा लगाने का गोल्‍डेन समय है, इस साल करंट प्राइस से इसमें डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. (Image : Freepik)

Gold Investment : गोल्‍ड के लिए साल 2025 की पहली तिमाही अबतक की टॉप 10 तिमाहियों में शामिल रही है. जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में गोल्‍ड (डॉलर के टर्म में) ने 18.64 फीसदी रिटर्न (Gold Return) दिया है, जो इस मामले में 1980 के बाद से ही टॉप 10 तिमाहियों में है. वहीं साल 2025 में अबतक गोल्‍ड डॉलर के टर्म में का रिटर्न 19 फीसदी हो चुका है. जबकि MCX पर गोल्‍ड का रिटर्न इस साल 17.01 फीसदी रहा है. गोल्‍ड में लंबे समय से चली आ रही रैली बरकरार है और इस पूरे साल जारी रहने का अनुमान है. 

Also Read : TCS : 1 साल के हाई से 29% डिस्काउंट पर है टीसीएस, क्या स्टॉक BUY करना चाहिए, क्या कहते हैं ब्रोकरेज?

क्‍या इस साल 1 लाख जाएगा भाव

Advertisment

एक्‍सपर्ट का कहना है कि अभी गोल्‍ड में पैसा लगाने का गोल्‍डेन समय है, इस साल करंट प्राइस से इसमें डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्‍टर अजय केडिया का मानना है कि साल 2025 में MCX गोल्‍ड के लिए 98,000 रुपये का लेवल (Gold Price) एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल दिख रहा है. यह ब्रेक हुआ तो सोना नया माइलस्टोन स्थापित कर सकता है. जबकि कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड 3,520 डॉलर का भाव दिखा सकता है.

उनका कहना है कि गोल्‍ड को लेकर ट्रेंड पॉजिटिव है. गोल्‍ड को पहला सपोर्ट 78,700 रुपये और दूसरा सपोर्ट 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि पहला रेजिस्‍टेंस 95,500 और दूसरा रेजिस्‍टेंस 98,000 रुपये पर है. यह भाव ब्रेक हुआ तो गोल्‍ड 1 लाख रुपये भी टच कर सकता है. वहीं कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड को पहला सपोर्ट 2,710 डॉलर और दूसरा सपोर्ट 2,340डॉलर प्रति औंस पर है. जबकि पहला और दूसरा रेजिस्‍टेंस 3,370 डॉलर और 3,520 डॉलर प्रति औंस पर है. 

Also Read : Titan vs Kalyan vs PNG : किस बुलियन स्‍टॉक में ज्‍यादा दिख रहा है दम, मोतीलाल ओसवाल ने 58% तक रिटर्न की जताई उम्‍मीद

किन 10 फैक्‍टर्स से मिल रहा है सपोर्ट 

टैरिफ वार
महंगाई 
जियो पॉलिटिकल टेंशन
सेंट्रल बैंक की बॉइंग 
ईटीएफ की बढ़ रही डिमांड
हाई डेट लेवल और फिस्‍कल डेफिसिट 
इंटरेस्‍ट रेट 
गोल्‍ड लीज 
डॉलर में कमजोरी 
कॉमेक्‍स डिलीवरी प्रीमियम 

Also Read : Dividend Yield : ये हैं रेगुलर डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, 11% तक है यील्‍ड, क्‍या रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी है मजबूत

गोल्‍ड को लेकर टेक्निकल व्‍यू 

अजय केडिया का कहना है कि सोना (डॉलर) ने निर्णायक रूप से एक लंबी अवधि के कप एंड  हैंडल फॉर्मेशन को ब्रेक किया है, जिसकी कीमतें वर्तमान में 3,218 डॉलर (Gold Rates Today) के करीब हैं, जो 3,104.10 डॉलर के महत्वपूर्ण 200% फिबोनाची एक्‍सटेंशन लेवल से काफी ऊपर है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत स्‍ट्रक्‍चरल अपट्रेंड की पुष्टि करता है, जिसे 2,075 डॉलर के नेकलाइन रेजिस्‍टेंस को क्‍लीयर करने के बाद से लगातार बुलिश मोमेंटम से सपोर्ट मिला है.

लॉन्‍ग टर्म चार्ट अपसाइड का इशारा करता है, जिसमें अगले संभावित रेजिस्‍टेंस जोन 3,375.29 डॉलर (214.60%), 3,520.47 डॉलर (227.20%), और 3,727.88 डॉलर (261.80%) हैं. हालांकि, निकट अवधि में सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि टेक्निकल इंडीकेटर ओवरएक्सटेंशन के संकेत दर्शाते हैं.

Also Read : ये स्‍मॉल फाइनेंस बैंक स्‍टॉक दे सकता है 35% रिटर्न, IPO मिस कर दिया था तो अब है निवेश का मौका

उनका हकना है कि आरएसआई (RSI) वर्तमान में 83.65 पर है, और एक डबल-टॉप पैटर्न बना रहा है, जो संभावित शॉर्ट टर्म में गिरावट का संकेत हो सकता है. उसी समय, 32.88 पर चॉपिनेस इंडेक्स बताता है कि बाजार हाई वोलेटिलिटी, ट्रेंडिंग फेज में है, जिससे किसी भी दिशा में तेज उतार-चढ़ाव दिख सकता है.

अगर करेक्टिव फेज सामने आता है, तो शुरुआती सपोर्ट 3,095.60 डॉलर (200% Fib) के पास है, इसके बाद 2,711.09 डॉलर (161.80%) पर एक मजबूत बेस दिख रहा है. फिलहाल गोल्‍ड को लेकर लॉन्‍ग टर्म में बुलिश ट्रेंड है, लेकिन ट्रेडर्स को शॉर्ट टर्म वोलेटिलिटी और हायर लेवल पर संभावित प्रॉफिट बुकिंग को लेकर अलर्ट रहना चाहिए.

(Disclaimer: हमने यहां एक्सपट्र से बात चीत के आधार पर जानकारी दी है. इस आर्टिकल का उद्देश्य गोल्ड के ट्रेंड के बारे में जानकारी देना है. गोल्ड पर खरीदारी की राय एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट की राय लें.)

Gold Price Gold Rates Today Gold Investment Gold Return