/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/09/uDDOVwS4AK4sAKO7NcWn.jpg)
Gold Market Update : शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान सोने में गिरावट देखने को मिली. (File Photo : Reuters)
Gold Rate Today : भारतीय बाजार में सोने के वायदा भाव में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स का भाव 446 रुपये गिरकर 84,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. घरेलू बाजार में यह गिरावट ग्लोबल संकेतों के कमजोर होने और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड की स्पॉट मार्केट प्राइस में गिरावट आई और रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ता माना जा रहा है.
MCX पर सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 446 रुपये या 0.52% की गिरावट के साथ 84,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. कारोबार का कुल टर्नओवर 14,812 लॉट रहा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में यह गिरावट मुख्य रूप से ग्लोबल लेवल पर कमजोर संकेतों की वजह से आई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 20.50 डॉलर प्रति औंस यानी 0.71% गिरकर 2,875.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतों में 2.5% की गिरावट दर्ज की गई है, जो नवंबर 2024 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट हो सकती है. हालांकि, फरवरी के महीने में सोने की कीमतों में अब तक 2.2% की बढ़त देखी गई है.
डॉलर की मजबूती का असर
गोल्ड मार्केट में इस गिरावट का एक बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर की मजबूती भी है. डॉलर इंडेक्स इस सप्ताह 0.7% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जिससे अन्य मुद्राओं में सोना महंगा हो गया है और विदेशी खरीदारों की मांग पर असर पड़ा है. इस संदर्भ में IG मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट यिप जुन रॉन्ग का कहना है, "हालांकि सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते मुनाफावसूली जारी रह सकती है, विशेष रूप से तब जब अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा हो."
अमेरिकी इकनॉमिक डेटा का इंतजार
निवेशक अब अमेरिकी पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर (PCE) डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जिसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व मुद्रास्फीति को मापने के लिए प्राथमिक मानदंड मानता है. यह डेटा शुक्रवार को 1330 GMT पर जारी किया जाएगा. इस बारे में यिप जुन रॉन्ग का कहना है, "मुझे नहीं लगता कि ब्याज दरों से जुड़ी धारणाओं में कोई बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) के शामिल अलग-अलग चीजों की कीमतें संकेत दे रही हैं कि PCE इंफ्लेशन काबू में रह सकता है."
ब्याज दरों का सोने पर असर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी भी सोने की कीमतों पर असर डाल रही है. फिलाडेल्फिया फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष पैट्रिक हार्कर ने गुरुवार को कहा कि फिलहाल 4.25%-4.50% की ब्याज दरें बनाए रखना बेहतर रहेगा. ऊंची ब्याज दरें आमतौर पर सोने की मांग को प्रभावित करती हैं, क्योंकि यह बिना ब्याज वाला इनवेस्टमेंट है और जब दूसरे ऑप्शन्स पर बेहतर रिटर्न मिलता है, तो निवेशक सोने से दूरी बना सकते हैं.
चांदी का हाल
सोने के अलावा अन्य कीमती धातुओं में भी गिरावट देखी गई. चांदी की कीमत 0.4% गिरकर 31.12 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लेटिनम 0.3% गिरकर 945.80 डॉलर प्रति औंस और पैलेडियम 0.5% गिरकर 914.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. फरवरी महीने में अब तक इन सभी धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है.
आगे क्या रहेगा ट्रेंड?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिकी डॉलर में मजबूती बनी रहती है और ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व का रुख सख्त रहता है, तो सोने की कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि ग्लोबल लेवल पर अस्थिरता की हालत के चलते लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए सोना अभी भी एक सुरक्षित विकल्प बना रहेगा.
(Input : Reuters/PTI)