/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/qDwOpCeWT47THcwg2Iev.jpg)
Gold Slips Below Rs 79,000: बुधवार को सोने की कीमतें गिरकर 79 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गईं. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today: बुधवार को सोने की कीमतें गिरकर 79 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गईं. देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव गिरकर 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार यह गिरावट कमज़ोर ग्लोबल ट्रेंड्स और स्टॉकिस्ट्स एवं रिटेलर्स की ओर से घटती मांग के कारण आई है. सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी के भाव में बुधवार को मामूली सुधार नजर आया.
घटती कीमतों का असर
सोने की 99.9% शुद्धता (Purity) वाली कैटेगरी में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई, जबकि 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी इतनी ही गिरावट के साथ 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे उलट, चांदी की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई और ये 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी का भाव 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम था.
वायदा बाजार और ग्लोबल ट्रेंड्स
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट में 93 रुपये यानी 0.12% की गिरावट दर्ज की गई और यह 76,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चांदी के मार्च डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में भी 322 रुपये या 0.35% की गिरावट देखने को मिली और यह 91,875 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. कॉमेक्स (Comex) गोल्ड फ्यूचर्स एशियाई बाजारों में 4.90 डॉलर प्रति औंस या 0.18% की गिरावट के साथ 2,663 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
क्या है विशेषज्ञों की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी आर्थिक डेटा और मौद्रिक नीतियों से जुड़े संकेतों का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट मानव मोदी ने बताया कि अमेरिकी जॉब डेटा के कारण निवेशक ब्याज दरों में कटौती को लेकर सतर्क हैं. इसके बावजूद, डॉलर की नरमी और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट ने सोने की कीमतों को कुछ हद तक थामे रखा है. पश्चिम एशिया, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में जारी राजनीतिक अस्थिरता ने सोने की सेफ-हेवन अपील को बढ़ाया है.
रेजिस्टेंस और सपोर्ट का लेवल
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट, ईबीजी - कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च प्रणव मेर का कहना है कि "डॉलर की मजबूती, फेड चेयरमैन के संभावित भाषण और इस हफ्ते आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के कारण गोल्ड की ट्रेडिंग में सावधानी बरती जा रही है. चार्ट पर मोमेंटम कंसॉलिडेशन का संकेत दे रहे हैं. 77,250/ 77,450 के स्तर पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है, जबकि नीचे की तरफ 76,650 पर सपोर्ट बना हुआ है.
Also read : Bond Yield Dips: 3 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, क्या है इसकी वजह?
फेडरल चेयरमैन की टिप्पणी का इंतजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल बुधवार को अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अपनी फाइनल सार्वजनिक टिप्पणी देंगे. यह यूएस फेड की 17-18 दिसंबर को होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग से पहले का आखिरी मौका होगा, जिससे निवेशकों को ब्याज दरों पर संकेत मिलने की उम्मीद है.