scorecardresearch

NPS SLW : एनपीएस में सिस्टमैटिक विथड्रॉल की सुविधा को ऐसे करें एक्टिवेट, टैक्स फ्री रेगुलर इनकम का मिलेगा फायदा

NPS Systematic Lumpsum Withdrawal: एनपीएस में जोड़ी गई सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल (SLW) की सुविधा ने इस स्कीम को और भी आकर्षक बना दिया है, जिसे टैक्स फ्री रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

NPS Systematic Lumpsum Withdrawal: एनपीएस में जोड़ी गई सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल (SLW) की सुविधा ने इस स्कीम को और भी आकर्षक बना दिया है, जिसे टैक्स फ्री रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
PPF vs NPS

NPS में जोड़ी गई सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल (SLW) की सुविधा ने इस स्कीम को और भी आकर्षक बना दिया है. (Image : Freepik)

Systematic Lumpsum Withdrawal from NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए एक बेहतरीन स्कीम माना जाता है. इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट के समय तक जमा हुए कॉर्पस का कम से कम 40% हिस्सा एन्युइटी (Annuity) में निवेश करना होता है, जिससे हर महीने निश्चित आमदनी होती है. लेकिन इस आय पर इनकम टैक्स रूल के हिसाब से टैक्स देना पड़ता है. लेकिन एनपीएस में अब एक नई सुविधा भी जुड़ चुकी है, जिसका इस्तेमाल करके आप कॉर्पस की बाकी 60% रकम से भी रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं - वो भी पूरी तरह से टैक्स फ्री. यह आमदनी एन्युइटी से होने वाली आय के अलावा होगी, जिससे आपको रिटायरमेंट के बाद भी पैसों की कमी नहीं होगी. एनपीएस में जोड़ी गई ये नई सुविधा है, सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल (SLW) का प्रावधान. जिससे यह स्कीम और भी आकर्षक हो गई है.

सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल क्या है?

सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल (SLW) की सुविधा के तहत NPS के निवेशक अब 60 से 75 साल की उम्र के बीच अपने कॉर्पस का 60% हिस्सा सिस्टमैटिक तरीके से धीरे-धीरे निकाल सकते हैं. इसका मतलब है कि आप एकमुश्त रकम निकालने की जगह पूरी रकम को थोड़ा-थोड़ा करके नियमित समय के अंतर पर लंबी अवधि के दौरान निकाल सकते हैं. इस सुविधा की वजह से निवेशकों को कई बड़े फायदे हो सकते हैं. जिनकी चर्चा हम आगे करने वाले हैं.

Advertisment

Also read : NFO Review: SBI MF के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन खुला, ट्रेडिशनल इनवेस्टिंग से कैसे अलग है ये क्वांट फंड, आपको करना चाहिए निवेश?

SLW के बड़े फायदे

सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल (SLW) की सुविधा का एक बड़ा फायदा ये है कि इसके जरिये थोड़ी-थोड़ी रकम निकालने की छूट मिल गई है. यानी अब आपका पैसा रिटायरमेंट के बाद आपके काम भी आ सकता है और उसका एक हिस्सा लंबे समय तक इनवेस्ट भी रह सकता है. इससे आपके कॉर्पस पर संभावित रिटर्न में बड़ा इजाफा हो सकता है. इसके अलावा इस फैसिलिटी ने रिटायरमेंट के बाद वित्तीय जरूरतों के अनुसार पैसे निकालने की फ्लेक्सिबिलिटी भी मिल गई है. इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा ये है कि SLW के जरिये निकाले गए पैसे टैक्स फ्री होते हैं, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद NPS कॉर्पस की 60% रकम की निकासी पर कोई इनकम टैक्स लागू नहीं होता.

Also read : Bond Yield Dips: 3 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, क्या है इसकी वजह?

SLW की सुविधा के साथ जुड़ी शर्तें

SLW की सुविधा के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं, जिन्हें पूरा करने पर ही आप इसका लाभ ले सकते हैं:  

  • यह सुविधा प्रीमैच्योर विथड्रॉल पर लागू नहीं होती. सिर्फ मैच्योरिटी के बाद किए जाने वाले रेगुलर विथड्रॉल पर ही इसका लाभ लिया जा सकता है.  

  • निवेशक के निधन या किसी अन्य दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में किए जाने वाले भुगतान के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे मामलों में पूरी रकम नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को दे दी जाती है.

  • SLW केवल 60% कॉर्पस पर लागू होता है. बाकी 40% रकम अनिवार्य रूप से एन्युइटी प्लान में निवेश करना जरूरी है.

Also read : Mutual Fund Magic: 5 साल में पैसे 4 से 7 गुना करने वाली 10 स्कीम, इन म्यूचुअल फंड्स ने कैसे किया ये कमाल?

NPS खाते में कैसे एक्टिवेट करें SLW?

NPS खाते में सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल को एक्टिवट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा:

  1. NPS खाते में लॉगिन करें.

  2. 'Exit from NPS' विकल्प पर क्लिक करें और 'Continuation and Withdrawal' मेनू के तहत 'Initiate Request' चुनें.

  3. अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और बैंक खाते के डिटेल्स को भरकर वेरीफाई करें.

  4. इन दो विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करें:

    • उम्र के आधार पर SLW: इसमें आपको ड्रॉपडाउन में पहले से दी गई तारीख और विथड्रॉल की फ्रीक्वेंसी चुननी होगी. इसके आधार पर आपको SLW के तहत मिलने वाली विथड्रॉल की रकम अपने आप कैलकुलेट कर ली जाएगी.

    • इंस्टॉलमेंट की रकम के आधार पर SLW: इसमें आपको अपनी विथड्रॉल की रकम और उसकी फ्रीक्वेंसी बतानी होगी, जिससे बाद आपको SLW का ड्यूरेशन पता चल जाएगा.

चुने गए विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद उसे ऑथेंटिकेट और वेरीफाई किया जाएगा, जिसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट की रसीद मिल जाएगी.

Also read : Investment Tips: निवेश में जरूरत से ज्यादा जोखिम लेने से कैसे बचें? क्या हैं रिस्की बिहेवियर से बचने के 10 मंत्र

SLW से जुड़ी खास बातें 

NPS अकाउंट में सिस्टमैटिक लम्पसम विथड्रॉल (SLW) की सुविधा को एक्टिवेट करते समय इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है: 

  • SLW को एक्टिवेट होने में 5 दिन का समय लगता है.

  • एक बार एक्टिवेट होने के बाद, आप अपनी एनपीएस अकाउंट में और निवेश नहीं कर सकते या अलग से आंशिक निकासी नहीं कर सकते.

  • SLW को एक्टिवेट करने के बाद भी उसमें संशोधन करना या कैंसिल करना संभव है. 

  • ऊपर बताई गई एक्टिवेशन प्रॉसेस NSDL के जरिये रजिस्ट्रेशन करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए है. लेकिन CAMS और KFintech जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिये जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए भी यह प्रॉसेस मोटे तौर पर ऐसी ही है.

Also read : Jeevan Pramaan: जीवन प्रमाण पत्र वक्त पर जमा नहीं कर पाए? पेंशन जारी रखने के लिए अब क्या करना होगा

NPS की SLW सुविधा से किन्हें होगा फायदा?

NPS में जोड़ी गई SLW की सुविधा खासतौर पर उन निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद है, जो रिटायरमेंट के बाद एक स्टेबल और टैक्स फ्री इनकम चाहते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने पैसों को लंबे समय इनवेस्टेड रहने दे सकते हैं. दूसरी म्यूचुअल फंड स्कीम्स की तुलना में एनपीएस का बेहद कम एक्सपेंस रेशियो इस निवेश को तेजी से बढ़ाने में मददगार साबित होता है. इसके अलावा SLW का इस्तेमाल करके रिटायरमेंट के बाद एन्युइटी से होने वाली आमदनी में रेगुलर इनकम का एक एडिशनल सोर्स भी जोड़ा जा सकता है.

Nps NPS Rules Tax benefits in NPS NPS Return Nps Account