scorecardresearch

Gold Investment : सोना बहुत जल्द हो सकता है 86 हजारी, कीमतों में तेजी बने रहने के पीछे ये हैं 7 प्रमुख कारण

Gold Buying on Dhanteras : इस धनतेरस और दिवाली खासतौर से निवेशकों के लिए सोने में निवेश और खास हो जाता है, जब कई ऐसे फैक्‍टर काम कर रहे हैं, जिससे आगे सोने में अच्‍छी तेजी आने के आसार हैं.

Gold Buying on Dhanteras : इस धनतेरस और दिवाली खासतौर से निवेशकों के लिए सोने में निवेश और खास हो जाता है, जब कई ऐसे फैक्‍टर काम कर रहे हैं, जिससे आगे सोने में अच्‍छी तेजी आने के आसार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold Investment, Gold Prices on Dhanteras, Gold Investment on Diwali, Gold Price Outlook, सोने में निवेश, धनतेरस पर सोने में निवेश, सोना, गोल्ड पोर्टफोलियो

Gold Price : जियो पॉलिटिकल टेंशन, खासतौर से मिडिल ईस्‍ट में बढ़ रहे तनाव के चलते गोल्‍ड की सेफ हैवन डिमांड बढ़ी है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. (microsoft copilot image)

Dhanteras / Diwali Gold Shopping : रोशनी का त्योहार दिवाली पर सोने में निवेश का खास महत्व है. परंपरागत रूप से, दिवाली के दौरान सोने की खरीदारी धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है. वैसे इस धनतेरस और दिवाली खासतौर से निवेशकों के लिए सोने में निवेश और खास हो जाता है, जब कई ऐसे फैक्‍टर काम कर रहे हैं, जिससे आगे सोने में अच्‍छी तेजी आने के आसार हैं. हाल ही में इस एसेट क्‍लास में मिला हाई रिटर्न भी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने ऐसे कुछ प्रमुख कारण बताए हैं कि सोने में आगे क्‍यों हाई रिटर्न मिल सकता है. 

Gold या Silver : इस साल रिटर्न देने में सिल्‍वर ने सबको किया पीछे, अगली दिवाली तक 125000 रुपये जा सकता है भाव, गोल्‍ड से बेहतर विकल्‍प

Advertisment

सोने की कीमतों पर असर डालने वाल प्रमुख कारण

1. जियो-पॉलिटिकल टेंशन
2. रुपये में कमजोरी, डॉलर मजबूत
3. सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी 
4. इनफ्लेशन 
5. सोने की इन्‍वेस्‍टमेंट डिमांड 
6. फिजिकल गोल्‍ड की डिमांड 
7. इंटरेस्‍ट रेट कट होने के आसार 

जियो पॉलिटिकल टेंशन, खासतौर से मिडिल ईस्‍ट में बढ़ रहे तनाव के चलते गोल्‍ड की सेफ हैवन डिमांड बढ़ी है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. वहीं रुपये में कमजोरी, सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की जमकर खरीदारी, फिजिकल गोल्‍ड के साथ साथ इन्‍वेस्‍टमेंट डिमांड ने भी पिछले दिनों सोने को आलटाइम पर पहुंचा दिया. 

SIP Return Machine : 5 साल में पैसा 5 गुना करने वाली धांसू योजना, निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड की स्कीम ने किया कमाल

Gold : टेक्निकल आउटलुक 

Religare Broking के एसवीपी- रिसर्च, अजीत मिश्रा का कहना है कि 2024 की शुरुआत के बाद से, सोने में मजबूत ग्रोथ देखी गई है, और यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. साल 2024 में सोने ने अबतक 24 फीसदी रिटर्न दिया है. इस तेज रैली ने सोने की कीमतों को उस लेवल पर पहुंचा दिया है, जहां खरीदार अब बाजार में फिर से एट्री करने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं. वर्तमान में, सोना वीकली चार्ट पर अपने अपवार्ड चैनल की अपर ट्रेंड लाइन के पास कारोबार कर रहा है, जिसमें सभी टेक्निकल इंडीकेटर्स ओवरबॉट की स्थिति दिखा रहे हैं.

SIP New King : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड का 3 साल में पैसे डबल करने वाला प्‍लान, 3 साल पुरानी स्‍कीम निवेशकों के लिए बनी नई स्‍टार

उनका कहना है कि सोने की कीमतों को 79,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (2800 डॉलर प्रति औंस) के आसपास शॉर्ट टर्म रेजिस्‍टेंस का सामना करना पड़ सकता है. तकनीकी रूप से, हम उम्मीद करते हैं कि रैली को आगे बढ़ने से पहले कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, वीकली चार्ट पर कीमतें मूविंग एवरेज 50 और 100 ईएमए से काफी ऊपर ट्रेड कर रही हैं, जो 76,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (2675 डॉलर प्रति औंस) की ओर शॉर्ट टर्म करेक्‍शन का संकेत देती हैं. 

SIP Magic : रिटर्न मशीन है ये म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, 100 रुपये रोज बचाकर एसआईपी करने वालों को बनाया 3 करोड़ का मालिक

Gold : 86000 रुपये का टारगेट 

अजीत मिश्रा का कहना है कि ट्रेडर्स 76500 रुपये प्रति 10 ग्राम से 74800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के बीच सोने में खरीदारी कर सकते हैं. यहां से पहला टारगेट 83000 और दूसरा टारगेट 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा. वहीं नीचे की ओर सोना अगर 72300 से नीचे जाता है तो इसमें 70,000 तक गिरावट आ सकती है. 

(Disclaimer: गोल्ड या सिल्वर एसेट क्लास में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gold Diwali Shopping Dhanteras Gold Investment