/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/02/c6QmCnEgqmGBL3Dl8Xrf.jpg)
Gold Rate Today : सोमवार को सोने ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया. (Image : Freepik)
Gold Rate on New Record High : सोने की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बना दिया, जब यह एक ही दिन में 2,430 रुपये की तेजी के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़े बयानों के बाद देखने को मिला. ग्लोबल लेवल पर सोने का भाव 2,900 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर (Psychological Level) को पार कर गया, जिससे भारतीय बाजार में भी इसके दामों में भारी उछाल देखने को मिला.
क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव
सोने के भाव में आई इस तेजी की कई वजहें हैं. जिसमें फिलहाल सबसे बड़ा कारण है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाने का एलान. इस फैसले ने ग्लोबल मार्केट में ट्रेड वॉर यानी व्यापारिक युद्ध की आशंका को मजबूत कर दिया है, जिससे निवेशक सेफ एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं. इसके अलावा, रुपये में कमजोरी की वजह से भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. रुपया कमजोर होने पर इंपोर्ट महंगा हो जाता है, जिससे सोने की घरेलू कीमतें और बढ़ जाती हैं.
ज्वेलर्स और निवेशकों की भारी खरीदारी
अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोने की कीमतों में इस उछाल के पीछे ज्वेलर्स और खुदरा निवेशकों की भारी खरीदारी भी एक बड़ी वजह बनी हुई है. निवेशक शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के चलते सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं. HDFC सिक्योरिटीज के एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने बताया, "सोने की कीमतों में यह बढ़ोतरी ग्लोबल मार्केट में फंड फ्लो में आए बदलाव के कारण हुई है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नई घोषणा के बाद सेफ एसेट्स की ओर मुड़ गया है."
फ्यूचर मार्केट में भी तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. अप्रैल डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर 940 रुपये बढ़कर 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं, जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमतें 1,015 रुपये की बढ़त के साथ 86,636 रुपये तक चढ़ गईं. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "ट्रंप के टैरिफ से जुड़े ताजा एलान से ट्रेड वॉर की चिंताएं बढ़ी हैं. इससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है, जिसके चलते निवेशकों ने बड़े पैमाने पर सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख किया है."
चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली. चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. MCX पर चांदी का मार्च का वायदा भाव भी 632 रुपये की बढ़त के साथ 95,965 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.
क्या सोने की कीमतें और बढ़ेंगी?
डच बैंक ING की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतें इस साल और नए रिकॉर्ड बना सकती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी की आशंकाओं के कारण निवेशकों की दिलचस्पी सोने में बनी रहेगी, जिससे इसकी कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है. ING बैंक की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि "इंफ्लेशन और ग्लोबल लेवल पर इकनॉमिक इनस्टेबिलिटी यानी अनिश्चितता की वजह से सोने की मांग लगातार तेजी पर है. लिहाजा 2025 में सोने का भाव और भी ऊपर जा सकता है."
क्या है आगे का रुझान?
सोने में आई इस तेजी के बाद निवेशकों के मन में यह सवाल भी उठ सकता है कि क्या गोल्ड में इन स्तरों पर भी निवेश करना सही रहेगा. जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि के लिहाज से सोना अब भी एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है. लेकिन निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले मार्केट के रुझान को अच्छी तरह समझना और सावधानी से काम लेना जरूरी है.