scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 250 रुपये बढ़कर 98,670 पर पहुंचा, चांदी में फ्लैट रहा कारोबार, कैसा दिख रहा आगे का रुझान

Gold Price Today : सोना 250 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी में कोई खास बदलाव नहीं दिखा और यह 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी रही.

Gold Price Today : सोना 250 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी में कोई खास बदलाव नहीं दिखा और यह 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी रही.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold price today, silver price today, gold hits record high, gold rate Delhi, HDFC Securities, Fed rate cut, US shutdown impact, central bank gold buying

Gold Silver Price Today : सोने में गुरुवार को तेजी रही जबकि चांदी के भाव में बदलाव नहीं हुआ. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर तेजी देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 250 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर, चांदी के दामों में कोई खास बदलाव नहीं दिखा और यह 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी रही. निवेशकों और स्टॉकिस्ट्स की ताजा खरीदारी ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है, जबकि ग्लोबल मार्केट से भी इसे सपोर्ट मिल रहा है.

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम बुधवार को 98,420 रुपये था, जो गुरुवार को बढ़कर 98,670 रुपये हो गया. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये चढ़कर 98,200 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह 98,000 रुपये पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ, चांदी के कारोबार में कोई तेजी या गिरावट नहीं देखी गई और यह 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर टिकी रही.

Advertisment

Also read : TCS Q1 Results : टीसीएस के तिमाही नतीजों का एलान, नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 12,760 करोड़, 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

अमेरिकी नीतियों ने बढ़ाई सोने की मांग

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "गुरुवार को सोना ऊंचे स्तर पर कारोबार करता दिखा क्योंकि निवेशक सुरक्षित विकल्प की ओर लौटे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों और उनके वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संभावित असर ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है."

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

फेड की सतर्कता और महंगाई में राहत का असर

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता के अनुसार, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक की कार्यवाही से पता चलता है कि अधिकारी आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क हैं और ब्याज दरों में कटौती से पहले और डेटा देखना चाहते हैं. वहीं कच्चे तेल के भंडार उम्मीद से ज्यादा रहे, जिससे ऊर्जा कीमतों पर दबाव रहा और महंगाई की चिंता कुछ हद तक कम हुई. फेड की यह सतर्कता और महंगाई का ठंडा होना, सोने को सपोर्ट कर रहा है क्योंकि ब्याज न देने वाले एसेट के रूप में सोना अब ज्यादा आकर्षक हो गया है."

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

आगे कैसा रहेगा रुझान

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया, "गुरुवार को सोने ने 400 रुपये की बढ़त के साथ 96,850 रुपये पर कारोबार किया, जो कि कॉमेक्स गोल्ड में लगातार उतार-चढ़ाव वाले ट्रेंड का असर है. $3280–3290 का स्तर सपोर्ट दे रहा है, जबकि $3340–3350 एक मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है. एमसीएक्स में कमजोर रुपये ने भी इस बढ़त को बढ़ावा दिया. 9 जुलाई की डेडलाइन के बाद कोई बड़ा व्यापार समझौता नहीं हुआ है और अमेरिका ने ब्राजील पर 505% टैरिफ लगा दिया है, जिससे व्यापारिक अनिश्चितता बढ़ी है और निवेशक सोने में सेफ्टी नेट ढूंढ रहे हैं. आने वाले समय में सोना 95,500 से 97,750 रुपये की रेंज में कारोबार कर सकता है."

Also read : High Rating, High Return: 5 साल में 1 लाख को 5 से 6 लाख में बदलने वाले 5 इक्विटी फंड, रेटिंग भी जबरदस्त

इस समय सोने की कीमतों में बढ़त निवेशकों के लिए राहत की खबर है, जबकि चांदी फिलहाल स्थिर बनी हुई है. ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता और घरेलू रुपये में कमजोरी जैसे कारक आने वाले दिनों में भी सोने को मजबूती दे सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को सतर्क रहकर बाजार की चाल पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold