scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 700 रुपये बढ़कर 99,370 पर, चांदी 1,500 रुपये उछली, एक्सपर्ट्स ने बताया टेंशन का कनेक्शन

Gold Price Today: सोना 700 रुपये बढ़कर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,05,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

Gold Price Today: सोना 700 रुपये बढ़कर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,05,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka:दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया. सोना 700 रुपये महंगा होकर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी ने भी 1,500 रुपये की छलांग लगाई और 1,05,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. जानकारों का कहना है कि लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव और अमेरिका की नई ट्रेड पॉलिसी के कारण निवेशकों ने एक बार फिर से सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख किया है.

ट्रेड टेंशन का असर

सोने की इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका की ओर से व्यापारिक संबंधों में सख्ती बताई जा रही है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, "शुक्रवार को सोने की कीमतों में उछाल देखा गया क्योंकि व्यापारिक तनाव फिर से गहराने लगे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयात पर 35% टैरिफ लगाने और अन्य देशों पर भी 15–20% शुल्क लगाने के संकेत के बाद वैश्विक जोखिम भावनाएं प्रभावित हुई हैं. इसी के चलते निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में फिर से सोने को प्राथमिकता दी है."

Advertisment

Also read : Best Multi Cap Funds: 5 साल में पैसे 4 गुना तक करने वाले 7 मल्टी कैप फंड, बैलेंस्ड एप्रोच के साथ 25 से 32% सालाना रिटर्न

गांधी ने आगे यह भी कहा कि आने वाले समय में सोने की कीमतों की दिशा काफी हद तक अमेरिका की टैरिफ नीति पर निर्भर करेगी. अगर टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता बनी रहती है, तो निवेशकों का रुझान गोल्ड में और भी बढ़ सकता है.

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

हालिया गिरावट के बाद लौटी तेजी

LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "टैरिफ टेंशन के दोबारा लौटने से सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 97,375 रुपये पर पहुंचा और 0.70% का मुनाफा दिया. अमेरिका द्वारा कनाडा और ब्राजील पर नए टैरिफ लगाने से बाजारों में चिंता बढ़ी है. हाल ही में पश्चिम एशिया के तनाव में थोड़ी राहत के बाद जो गिरावट आई थी, अब वह तेजी में बदल गई है."

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

सोने का सपोर्ट लेवल

त्रिवेदी ने यह भी जोड़ा कि सोने को 95,000 से 95,500 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 99,500 रुपये के आसपास इसे रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. यानी फिलहाल कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन निवेशकों की रुचि मजबूत बनी हुई है.

Also read : ITR Filing : ITR-2 और ITR-3 की एक्सेल यूटीलिटी जारी, इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को होगी आसानी

अगले फैसलों पर निवेशकों की नजर 

सोने और चांदी की मौजूदा तेजी यह बताती है कि वैश्विक अनिश्चितता के समय में लोग अब भी इनकी ओर रुख करते हैं. अगर ट्रेड वॉर जैसी स्थितियां आगे और बिगड़ती हैं, तो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में और तेजी आ सकती है. एक्सपर्ट्स की नजर अब अमेरिका के अगले फैसलों पर टिकी है, जो आने वाले दिनों में बाजार की चाल तय करेंगे.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold