scorecardresearch

Best Multi Cap Funds: 5 साल में पैसे 4 गुना तक करने वाले 7 मल्टी कैप फंड, बैलेंस्ड एप्रोच के साथ 25 से 32% सालाना रिटर्न

High Return Multicap Funds : टॉप 7 मल्टी कैप फंड्स ने 5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट को 3 से 4 गुना तक कर दिखाया है. वहीं, SIP पर भी इनका एन्युलाइज्ड रिटर्न 18.68% से 26.89% तक रहा है.

High Return Multicap Funds : टॉप 7 मल्टी कैप फंड्स ने 5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट को 3 से 4 गुना तक कर दिखाया है. वहीं, SIP पर भी इनका एन्युलाइज्ड रिटर्न 18.68% से 26.89% तक रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
top multicap funds 5 year return, ICICI Prudential Multicap Fund, Nippon India Multicap Fund

Nippon India Multicap Fund टॉप 7 मल्टी कैप फंड्स की इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. (Image : Pixabay)

Top 7 Multi Cap Funds 5 Year Return :  कम पैसों में डायवर्सिफाइड इक्विटी इनवेस्टमेंट करना हो, तो मल्टी कैप फंड्स एक अच्छा ऑप्शन माने जाते हैं. हर मार्केट सेगमेंट में बैलेंस्ड तरीके से निवेश करने के कारण ये फंड रिस्क-रिटर्न को बेहतर ढंग से बैलेंस कर पाते हैं. अच्छी बात ये है कि इस रणनीति पर चलने वाले टॉप मल्टीकैप फंड्स ने रिटर्न के मामले में भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है. टॉप 7 मल्टी कैप फंड्स ने पिछले 5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट को 3 से 4 गुना तक कर दिखाया है. वहीं, SIP निवेश पर भी इनका रिटर्न अच्छा-खासा रहा है.

टॉप 7 मल्टीकैप फंड्स का परफॉर्मेंस 

टॉप 7 मल्टीकैप फंड्स ने पिछले 5 साल में एकमुश्त निवेश पर 25.70% से लेकर 32.75% तक सालाना रिटर्न देकर 1 लाख रुपये को 3 से 4 लाख रुपये में बदल दिया है. साथ ही सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर भी इन फंड्स ने 18.68% से 26.89% तक एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. टॉप 7 मल्टी कैप फंड्स की इस लिस्ट में निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड (Nippon India Multicap Fund) सबसे ऊपर है.

Advertisment

1. निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Multicap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 32.75 % 

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,12,261 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.89%

5,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,81,941 रुपये

Also read : ITR Filing : ITR-2 और ITR-3 की एक्सेल यूटीलिटी जारी, इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को होगी आसानी

2. क्वांट मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Quant Multi Cap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 29.54 % 

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,64,770.29 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.68%

5,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 4,77,567 रुपये

3. महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Mahindra Manulife Multi Cap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 29.26 %

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,60,845 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.71%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,39,347 रुपये

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

4. आईसीआईसीआई प्रू मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(ICICI Prudential Multicap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 27.16 %

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,32,470 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.39%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,22,428 रुपये

5. बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 26.99 %

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,30,254 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.14%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,06,875 रुपये

Also read : Aadhaar जारी करने की प्रॉसेस पहले से ज्यादा सख्त हुई, क्या हैं नए बदलाव

6. इनवेस्को इंडिया मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Invesco India Multicap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 26.20 %

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,20,108 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.43%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,10,445 रुपये

7. सुंदरम मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Sundaram Multi Cap Fund - Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 25.70%

1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,13,817 रुपये

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.94%

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 4,92,347 रुपये

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

मल्टीकैप फंड्स की निवेश रणनीति

मल्टीकैप फंड्स, जिन्हें डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड (Diversified Equity Fund) भी कहते हैं, शेयर बाजार की तीनों कैटेगरी - लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में बांटकर निवेश करते हैं. सेबी के नियमों के मुताबिक इन फंड्स को हर समय कम से कम 75% निवेश इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में रखना होता है. साथ ही किसी भी समय फंड के पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हिस्सेदारी कम से कम 25-25% होनी जरूरी है. जहां लार्ज कैप स्टॉक्स पोर्टफोलियो को स्टेबिलिटी देते हैं, वहीं मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेज ग्रोथ का मौका मिलता है. इसी वजह से मल्टीकैप फंड्स में रिस्क और रिटर्न का अच्छा बैलेंस देखने को मिलता है. 

Also read : High Rating, High Return: 5 साल में 1 लाख को 5 से 6 लाख में बदलने वाले 5 इक्विटी फंड, रेटिंग भी जबरदस्त

मल्टीकैप फंड किनके लिए सही हैं?

मल्टीकैप फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकते हैं, जो कम फंड्स में निवेश करके भी अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन के जरिये स्टेबिलिटी और रिटर्न का सही बैलेंस रखना चाहते हैं. यह बात भी ध्यान में रखें कि डायवर्सिफिकेशन की वजह से रिस्क कम भले ही हो जाए, लेकिन हर इक्विटी फंड (Equity Mutual Fund) की तरह मार्केट रिस्क इनके साथ भी जुड़ा रहता है. इसीलिए इन सभी को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Quant Mutual Fund Icici Pru Nippon India Mutual Fund Mutual Fund Equity Mutual Fund Best Mutual Funds Multi Cap Funds