/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/gold-rate-today-28-july-2025-ai-gemini-2025-07-28-17-30-54.jpg)
Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में तेज गिरावट दर्ज की गई. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 1000 रुपये सस्ता होकर 1,01,520 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमत में भी तेज गिरावट दर्ज हुई और यह 2,000 रुपये लुढ़ककर 1,12,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. ग्लोबल मार्केट्स में बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते घरेलू बाजार में यह गिरावट आई है.
सर्राफा बाजार में गिरे भाव
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,02,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो आज 1000 रुपये गिरकर 1,01,520 रुपये रह गया. इसी तरह, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 1,000 रुपये गिरकर 1,01,100 रुपये पर पहुंच गया. विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सीधा असर ग्लोबल मार्केट्स में आई बिकवाली से जुड़ा है. वहीं, चांदी 2,000 रुपये लुढ़ककर 1,12,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. सोमवार को यह 1,14,000 रुपये पर बंद हुई थी.
ITR फाइल करने से पहले ऐसे करें LTCG का कैलकुलेशन, सही जानकारी से घट सकती है आपकी टैक्स देनदारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
मंगलवार को रुपये में भी मजबूती देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 87.65 पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,347.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि स्पॉट सिल्वर करीब 1 फीसदी चढ़कर 37.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 5 इक्विटी स्कीम 1 साल में रहीं फिसड्डी, क्या है इन आंकड़ों का मतलब
टैरिफ पर राहत से टूटी कीमत
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "सोने की कीमतों में गिरावट तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि सोने के आयात पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. व्हाइट हाउस की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन इस घोषणा से व्यापार से जुड़ी कुछ चिंताएं कम हुई हैं." उन्होंने आगे कहा कि व्हाइट हाउस ने चीन पर ऊंचे टैरिफ को 11 नवंबर तक के लिए स्थगित करने का ऐलान भी किया है, जिससे फिलहाल मैक्रोइकोनॉमिक तनाव घटा है और इसका दबाव सोने की कीमतों पर पड़ा है.
अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर
ऑगमॉन्ट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी ने कहा, "ट्रंप के इस ऐलान ने कि सोने पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा, आयात पर कीमत बढ़ने की आशंका को खत्म कर दिया. इसका सीधा असर यह हुआ कि सोना 3,400 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया." उन्होंने कहा कि अब निवेशकों की नजर अमेरिका के आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर होगी. इनमें कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI), प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और रिटेल सेल्स के आंकड़े शामिल हैं, जो फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की दिशा को लेकर नए संकेत देंगे.
फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप फंड में कौन है बेस्ट, टॉप 7 फंड्स के रिटर्न के आंकड़ों में किसने मारी बाजी
रूस-यूक्रेन से जुड़ी अटकलों का असर
कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने की सुरक्षित निवेश वाली मांग पर असर पड़ा है, क्योंकि यह अटकलें हैं कि शुक्रवार को ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी तरह की ट्रूस योजना सामने आ सकती है. अगर ऐसा होता है, तो भू-राजनीतिक तनाव कम होगा और निवेशक जोखिम भरे एसेट्स में अधिक दिलचस्पी ले सकते हैं.
क्या रहेगा आगे का ट्रेंड
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोना कमजोर कारोबार करता रहा और एमसीएक्स पर 150 रुपये गिरकर 1,00,400 रुपये के करीब पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स गोल्ड 3,355 डॉलर के पास बना रहा. निवेशक अमेरिकी CPI डेटा का इंतजार कर रहे हैं. डॉलर की मजबूती से बढ़त सीमित है, जबकि रुपये की चाल घरेलू ट्रेंड को प्रभावित करेगी. CPI में किसी भी तरह का सरप्राइज तेज उतार-चढ़ाव ला सकता है. अगर आंकड़े नरम आए तो सोना रिकवर कर सकता है, और अगर आंकड़े मजबूत रहे तो कीमतों पर और दबाव आएगा. फिलहाल, एमसीएक्स पर सोना 99,800 से 1,01,200 रुपये और कॉमेक्स पर 3,340 से 3,375 डॉलर के दायरे में रहने की उम्मीद है."