scorecardresearch

Gold, Silver On New High : सोना 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 पर, चांदी 4000 रुपये की छलांग के साथ 1.32 लाख पर पहुंची

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये की नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. चांदी ने भी 4,000 रुपये की छलांग के साथ 1.32 लाख रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया.

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये की नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. चांदी ने भी 4,000 रुपये की छलांग के साथ 1.32 लाख रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today :  gold rate today, sone ka bhav, chandi ka bhav, gold price, sone ka bhav aaj ka kya hai, sone chandi ka bhav aaj ka kya hai, gold ka bhav, silver rate, 24 कैरेट सोने का भाव आज का, sone ka rate aaj ka, सोना का भाव आज का, आज का सोने चांदी का भाव क्या है, सोने का कीमत, aaj ka gold ka bhav, सोने का भाव, गोल्ड रेट, गोल्ड प्राइस, chandi ka rate, gold price increase or decrease, आज का सोना का भाव, silver price today, aaj ka sone ka bhav

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों नई ऊंचाई पर जा पहुंचे. (AI Generated Image)

Gold and Silver Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोने और चांदी के दाम एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी ने भी जबरदस्त छलांग लगाते हुए 4,000 रुपये की तेजी के साथ 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया. साल 2025 में अब तक सोना और चांदी दोनों ही निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुके हैं. सवाल ये है कि आखिर इस उछाल के पीछे कौन-सी वजहें काम कर रही हैं?

सोना लगातार चौथे दिन तेजी पर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना लगातार चौथे दिन चढ़ा और 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सेशन में यह 1,13,100 रुपये पर बंद हुआ था. इस कैलेंडर ईयर में सोने की कीमतें अब तक 44.14 फीसदी यानी 34,850 रुपये बढ़ चुकी हैं.

Advertisment

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण अमेरिका के हालिया मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़े हैं, जिनसे फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 के अंत तक कई बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं. यही वजह है कि बुलियन मार्केट में खरीदारी का माहौल मजबूत हुआ है."

Also read : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड : इस सीरीज के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन से 156% मिला रिटर्न, हर ग्राम पर 6,645 रुपये मुनाफा

चांदी ने लगाई 4000 रुपये की छलांग

सोने के साथ-साथ चांदी में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को चांदी 4,000 रुपये उछलकर 1,32,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. दो दिन की गिरावट के बाद चांदी ने इस बार एक नया ऑल टाइम हाई बनाया है. साल की शुरुआत से अब तक चांदी 47.16 फीसदी यानी 42,300 रुपये चढ़ चुकी है.

गांधी ने आगे कहा, "चांदी की रैली को इंडस्ट्रियल मेटल्स के पॉजिटिव ट्रेंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में भारी निवेश से भी फायदा मिला है. इसके अलावा फिजिकल डिमांड भी मजबूत बनी हुई है."

Also read : Health Insurance : कम प्रीमियम में चाहिए बड़ा हेल्थ कवरेज? टॉप अप प्लान से बनेगी बात, जानिए कैसे करता है काम

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिला सपोर्ट

गोल्ड और सिल्वर की तेजी में ग्लोबल मार्केट का भी अहम रोल है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 12.69 डॉलर बढ़कर 3,646.69 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं स्पॉट सिल्वर 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 42.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा.

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड कॉमेक्स (Comex) पर 3,647 डॉलर पर मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. फिलहाल बाजार की नजर इस हफ्ते अमेरिकी फेड द्वारा संभावित 0.50 फीसदी के रेट कट और डोविश रुख की ओर है. भले ही सोना ओवरबॉट ज़ोन में है, लेकिन टैरिफ से जुड़े असमंजस और डी-डॉलराइजेशन थीम से इसकी कीमत को सपोर्ट मिल रहा है."

Also read : Gold, Silver Prices : गोल्ड और सिल्वर ने बना दिया नया रिकॉर्ड, क्या अब नए निवेश में है रिस्क?

क्या है आगे का रुझान

मिरे एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज प्रवीण सिंह का कहना है कि सोना फिलहाल पॉजिटिव बायस में है, लेकिन शॉर्ट टर्म में सुरक्षित निवेश की मांग थोड़ी कमजोर रह सकती है. वहीं अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "निवेशक यूएस फेड की पॉलिसी, लेबर मार्केट के आंकड़ों और अमेरिका की राजनीतिक स्थिति पर करीबी से नजर रखे हुए हैं. महंगाई की स्थिति, ब्याज दरों पर बदलती उम्मीदें और जियो-पोलिटिकल टेंशन जैसे फैक्टर्स की वजह से सोना लगातार फोकस में बना हुआ है. आने वाले दिनों में बाजार में और ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है."

Also read : Top 7 Flexi Cap Funds : HDFC की स्कीम 29% रिटर्न के साथ नंबर 1, टॉप 7 में पराग पारीख और मोतीलाल ओसवाल के फंड भी शामिल

निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत

सोना और चांदी की मौजूदा रैली उन निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जिन्होंने पहले से इसमें पैसा लगाया हुआ है. हालांकि नए निवेशकों के लिए सवाल यही है कि क्या मौजूदा ऊंचे स्तर पर भी निवेश करना सही होगा. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, महंगाई के आंकड़े और यूएस फेड की नीतियां आगे भी सोने-चांदी की चाल पर असर डालेंगी. इसलिए निवेश करते समय लंबी अवधि की सोच रखना बेहतर होगा.

Silver Rate Gold Rate Silver Rate Today Gold Rate Today