scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना फिर 96,450 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा, चांदी में 2,500 रुपये का उछाल, क्या है आगे का रुझान

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. चांदी 2,500 रुपये की छलांग लगाकर 97,500 रुपये पर पहुंच गई.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. चांदी 2,500 रुपये की छलांग लगाकर 97,500 रुपये पर पहुंच गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव में मंगलवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. चांदी भी 2,500 रुपये की छलांग लगाकर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. निवेशकों के मन में फिलहाल यह सवाल होगा कि यह तेजी आगे भी जारी रहेगी या इसमें ठहराव आएगा.

सोने की कीमत ने फिर छुआ रिकॉर्ड स्तर

सोमवार को सोना 50 रुपये गिरकर 96,400 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन मंगलवार को फिर से इसमें उतनी ही तेजी आई और यह फिर से 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना भी 50 रुपये की तेजी के साथ 96,000 रुपये पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में मजबूती बनी रही, जहां स्पॉट गोल्ड का भाव 13.67 डॉलर बढ़कर 3,224.60 डॉलर प्रति औंस हो गया और जून डिलीवरी वाला कॉमेक्स गोल्ड 0.47 प्रतिशत चढ़कर 3,241.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Advertisment

Also read : PPF vs SCSS : पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम? रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए क्या है बेहतर

चांदी में आया जोरदार उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. सोमवार को जहां चांदी 500 रुपये टूटकर 95,000 रुपये पर बंद हुई थी, वहीं मंगलवार को यह 2,500 रुपये चढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसकी वजह इंडस्ट्रियल डिमांड में आई तेजी मानी जा रही है. हालांकि एशियाई बाजारों में स्पॉट सिल्वर की कीमतों में थोड़ी गिरावट रही और यह 32.32 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई.

Also read : Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड की रकम किन हालात में हो सकती है कम? आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें

सोने को किन बातों से मिल रहा सपोर्ट

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के CEO चिंतन मेहता ने कहा, "डॉलर में कमजोरी और अमेरिका की व्यापार नीति से जुड़े असमंजस के चलते सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर के पास बनी हुई हैं." उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की बुधवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निवेशकों की नजर रहेगी, जहां यह संकेत मिल सकता है कि अगर अंतरराष्ट्रीय व्यापार में टेंशन और बढ़ता है या आर्थिक हालत बिगड़ती है, तो यूएस फेड क्या रुख अपनाएगा.

Also read : SIP Investment : एसआईपी में घट रही लोगों की दिलचस्पी? जितने नए खाते खुले उससे ज्यादा बंद हुए, 3 महीने से जारी है ये ट्रेंड

इन आंकड़ों पर है बाजार की नजर

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि अब बाजार की नजर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है, खासकर न्यूयॉर्क एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स पर. इसके अलावा FOMC के सदस्य थॉमस बार्किन और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्ड के बयान भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. गांधी ने बताया कि फिलहाल फोकस टैरिफ से जुड़ी खबरों पर है, जो बुलियन की कीमतों पर असर डाल सकती हैं.

Also read : HDFC MF vs Parag Parikh : 10 साल के SIP रिटर्न में किस फंड हाउस की फ्लेक्सी कैप स्कीम रही आगे?

क्या हैं आगे के संकेत?

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता के चलते सेफ हेवन डिमांड बनी हुई है और लॉन्ग पोजिशन्स अभी भी कायम हैं." उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,200 डॉलर के ऊपर बना हुआ है, जबकि 3,255 डॉलर पर इसका रेजिस्टेंस दिख रहा है. घरेलू स्तर पर MCX पर सोना 93,350 रुपये पर फ्लैट ट्रेड कर रहा है, हालांकि रुपये की मजबूती ने इसकी तेजी को कुछ हद तक रोका है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि 7 अप्रैल 2025 से अब तक सोना 87,000 रुपये से करीब 8% चढ़ा है और पूरे बाजार के सेंटिमेंट मजबूत बने हुए हैं. त्रिवेदी के अनुसार, "निकट भविष्य में सोने की कीमतें MCX पर 91,000 से 94,500 रुपये के दायरे में बनी रह सकती हैं."

Gold Silver Gold Rate Gold Rate Today Silver Rate Silver Rate Today Gold Price Silver Price