/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/gold-rate-today-15-july-2025-freepik-2025-07-15-19-18-02.jpeg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी दोनों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 200 रुपये टूटकर 99,370 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमत में 3,000 रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई और यह 1.12 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गई. निवेशकों की मुनाफावसूली, डॉलर इंडेक्स में तेजी और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों से पहले सावधानी बरतने की वजह से यह गिरावट आई है.
सोने और चांदी के ताजा रेट
मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना जहां 200 रुपये गिरकर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे एक दिन पहले यह 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
वहीं, सोमवार को रिकॉर्ड हाई 1.15 लाख रुपये प्रति किलो छूने के बाद मंगलवार को चांदी की कीमत 3,000 रुपये घटकर 1.12 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गई. यानी दोनों कीमती धातुओं में निवेशकों को अचानक नुकसान झेलना पड़ा है.
अंतरराष्ट्रीय संकेतों का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हलचल रही. स्पॉट गोल्ड का दाम मंगलवार को 20.62 डॉलर या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 3,364.14 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. लेकिन घरेलू बाजार में इसकी चमक फीकी पड़ गई.
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कालंत्री ने कहा, "सोमवार को सोने-चांदी में शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. इसकी एक बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स में रिकवरी रही. अमेरिकी महंगाई के आंकड़े आने से पहले निवेशक सतर्क हो गए और अपने मुनाफे को सुरक्षित करने लगे."
मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती
विशेषज्ञ मानते हैं कि मौजूदा गिरावट स्थायी नहीं है बल्कि यह मुनाफावसूली की वजह से आई है. खासकर उस समय जब पिछले सत्र में सोने और चांदी दोनों ने बड़ी छलांग लगाई थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतें पिछले कुछ दिनों से 97,750 से 98,050 रुपये की सीमित दायरे में बनी हुई हैं. कॉमेक्स में सोना 20 डॉलर की तेजी के साथ 3,365 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की ग्लोबल पार्टनर्स पर लगातार टैरिफ बढ़ाने की नीति से अस्थिरता बनी हुई है, जिससे सोने में सेफ-हेवन डिमांड बढ़ रही है."
उन्होंने आगे कहा कि, "इस हफ्ते अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े आने हैं, इसलिए ट्रेडर्स सतर्क हैं. निकट भविष्य में सोना 97,500 से 98,500 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव में रह सकता है."
क्या है आगे का रुझान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड वॉर जैसे हालात इनकी चाल पर असर डालेंगे.
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "हालांकि दुनिया भर में जियो-पोलिटिकल और ट्रेड से जुड़ा टेंशन अभी भी बना हुआ है, लेकिन अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच बातचीत की उम्मीदों ने तेज बढ़त को रोका है. यही वजह है कि सोना रेंजबाउंड बना हुआ है यानी एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है."
Also read : SBI ने घटाई ब्याज दरें, MCLR में 25 bps की कटौती, कम होगी आपके होम लोन की EMI
निवेशक क्या करें
अगर आप सोने या चांदी में निवेश करना चाहते हैं, तो अभी जल्दबाजी न करें. बाजार में अस्थिरता बनी हुई है और आगे भी तेज उतार-चढ़ाव संभव है. ऐसे में बेहतर होगा कि महंगाई के आंकड़ों और ग्लोबल इंडिकेटर्स के साफ होने का इंतजार करें. फिलहाल जिन निवेशकों ने पहले से खरीदारी की है, उनके लिए यह मुनाफावसूली का अच्छा मौका हो सकता है.
सोने और चांदी की कीमतों में आई ताजा गिरावट एक अस्थायी झटका हो सकता है. घरेलू निवेशकों को चाहिए कि वे बाजार के संकेतों को समझकर ही बड़ा निवेश करें. फिलहाल ग्लोबल लेवल पर जारी उतार-चढ़ाव के चलते कीमतों में उथल-पुथल बनी रहेगी.