scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 500 रुपये गिरकर 98,870 पर आया, चांदी 1,000 रुपये लुढ़की, एक्सपर्ट्स की राय में क्या है ट्रेंड

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में बुधवार को 10 ग्राम सोना 500 रुपये सस्ता होकर 98,870 रुपये पर आ गया, वहीं चांदी भी 1,000 रुपये टूटकर 1.11 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में बुधवार को 10 ग्राम सोना 500 रुपये सस्ता होकर 98,870 रुपये पर आ गया, वहीं चांदी भी 1,000 रुपये टूटकर 1.11 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी, दोनों में गिरावट रही. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. सोने के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. 10 ग्राम सोने का भाव 500 रुपये सस्ता होकर 98,870 रुपये पर आ गया, वहीं चांदी भी 1,000 रुपये टूटकर 1.11 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गई. घरेलू सर्राफा बाजार में यह गिरावट लगातार बिकवाली की वजह से दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

लगातार दूसरे दिन टूटा सोना

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को 99.9% प्योरिटी वाले सोने के दाम 500 रुपये की गिरावट के साथ 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को सोना 200 रुपये गिरकर 99,370 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी 400 रुपये गिरकर 98,400 रुपये पर आ गया, जबकि पिछली बार इसका रेट 98,800 रुपये रहा था.

Advertisment

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की 26 साल पुरानी स्कीम ने 42 गुना कर दी दौलत, 5 साल में 3.5 गुना हुए निवेशकों के पैसे

चांदी की चमक भी हुई फीकी

सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी 1,000 रुपये सस्ती होकर 1.11 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि मंगलवार को इसका रेट 1.12 लाख रुपये था. घरेलू बाजार में निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली और विदेशी बाजारों के ट्रेंड के चलते यह गिरावट आई है.

ग्लोबल मार्केट में क्या है ट्रेंड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि सोना थोड़ी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. स्पॉट गोल्ड 16.41 डॉलर यानी 0.49% की तेजी के साथ 3,341.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चेनवाला के मुताबिक, “गोल्ड की कीमतें 3,346 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ीं, जिसकी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फार्मा और सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट्स पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी रही. जोखिम भरा माहौल बना हुआ है, क्योंकि 1 अगस्त से कनाडा, मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन समेत 25 देशों पर नए टैरिफ लागू होने वाले हैं.”

Also read : मोतीलाल ओसवाल का ये 5 स्टार फंड बना कैटेगरी टॉपर, 1 साल से 5 साल तक हर अवधि में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

चांदी में तेजी के बाद ब्रेक

जहां गोल्ड स्टेबल हो रहा है, वहीं चांदी में हाल के दिनों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया है. जूलियस बेयर के हेड ऑफ इकनॉमिक्स एंड रिसर्च कार्स्टन मेंके ने बताया, “चांदी ने 39 डॉलर प्रति औंस तक का स्तर छू लिया, जिसकी वजह निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी है. पिछले कुछ हफ्तों में सिल्वर-सपोर्टेड फिजिकल प्रोडक्ट्स में लगातार इनफ्लो हुआ है. साथ ही, फ्यूचर मार्केट में ओपन इंटरेस्ट भी बढ़ा है, खासतौर पर चीन में. जब चांदी ने तकनीकी रूप से अहम रेजिस्टेंस को पार किया तो ट्रेडर्स ने भी तेजी से खरीदारी की.”

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि गोल्ड-सिल्वर रेशियो अब 85 के आसपास आ चुका है, जिससे यह कहा जा सकता है कि चांदी अब गोल्ड की तुलना में बहुत सस्ती नहीं रही. पहले जब यह रेशियो 100 पर था, तब चांदी में ग्रोथ की संभावना ज्यादा थी, जो अब कुछ हद तक खत्म होती दिख रही है.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 8 स्कीम, SIP पर 10 साल में 3 गुना किए पैसे, 4 से 5 स्टार रेटिंग का भरोसा

आगे का रास्ता कैसा रहेगा

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (कमोडिटी और करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, जैसे कि प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और बेरोजगारी दावे, सोने-चांदी की चाल को दिशा देंगे. उन्होंने कहा, “कल के मामूली नुकसान के बाद आज गोल्ड में रिकवरी देखने को मिली. अमेरिकी महंगाई दर 2.7% रहने के बावजूद गोल्ड में सेफ हेवन डिमांड बनी रही. डॉलर मजबूत हुआ जिससे गोल्ड पर थोड़ा दबाव रहा, लेकिन फिर भी घरेलू बाजार में यह 0.25% बढ़त के साथ 97,450 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आने वाले सप्ताह में गोल्ड 96,500 से 98,500 रुपये के दायरे में रह सकता है.”

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले जान लें, ITR-2 एक्सेल यूटीलिटी में क्या हुए बड़े बदलाव

निवेशकों के लिए क्या है सलाह

फिलहाल बाजार में अस्थिरता बनी हुई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक निवेशकों को अभी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए और नए आर्थिक संकेतों का इंतजार करना चाहिए. चांदी में हालिया तेजी के बाद अब मुनाफावसूली हावी हो सकती है, जबकि गोल्ड अंतरराष्ट्रीय हालात के हिसाब से धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है.

इसलिए, अगर आप सोने-चांदी में निवेश की सोच रहे हैं तो फिलहाल बाजार की चाल पर नजर रखना और किसी भी फैसले से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today