scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 1800 रुपये बढ़कर 1.15 लाख की नई ऊंचाई पर, कमजोर डॉलर समेत इन फैक्टर्स का रहा असर

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1800 रुपये बढ़कर 1,15,100 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. चांदी ने भी 1,32,870 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छू लिया.

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1800 रुपये बढ़कर 1,15,100 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. चांदी ने भी 1,32,870 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छू लिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold and silver investment, gold silver ETF FoF, best way to invest in gold, silver investment strategy, gold vs silver returns, gold and silver mutual funds, सोने में निवेश, चांदी में निवेश, गोल्ड सिल्वर फंड ऑफ फंड

Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोना और चांदी दोनों नई ऊंचाई पर जा पहुंचे. (AI Generated Image)

 Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. सोना 1800 रुपये बढ़कर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने इस तेजी को बल दिया. वहीं, चांदी ने भी 1,32,870 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छू लिया.

नई ऊंचाई पर क्यों पहुंचा सोना

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1800 रुपये बढ़कर रिकॉर्ड 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. पिछले कारोबारी सेशन  में सोना गिरकर 1,13,300 रुपये और 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बार डॉलर इंडेक्स 10 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है, जिससे सोने की कीमतों को मजबूती मिली है.

Advertisment

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व की ओर से कई रेट कट की उम्मीदों ने सोने की कीमत को नई ऊंचाई दी है. डॉलर इंडेक्स लगातार कमजोर हो रहा है, जिससे सोने की तेजी बनी हुई है.”

Also read : Gold Alert : रिकॉर्ड हाई से सोने में आ सकती है बिकवाली, लंबी अवधि में बरकरार रहेगी चमक

चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया. मंगलवार को चांदी 570 रुपये बढ़कर 1,32,870 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. सोमवार को यह 1,32,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. विदेशी बाजारों में भी चांदी की कीमतों में हल्की तेजी रही और यह 42.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

अमेरिकी राजनीति और ब्याज दरों का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार फेडरल रिजर्व पर ज्यादा और तेज ब्याज दर कटौती का दबाव बना रहे हैं. हाल ही में आए कमजोर रोजगार आंकड़ों के बाद ट्रंप की मांग ने निवेशकों के बीच रेट कट की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.

गांधी ने कहा, “ट्रंप के दबाव और कमजोर रोजगार डेटा के कारण फेडरल रिजर्व की ओर से एग्रेसिव रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर दिख रहा है.”

Also read : NFO : Tata AIA के दो नए फंड्स में इंडिया सेक्टर लीडर्स थीम पर फोकस, इनमें निवेश के क्या हैं फायदे और रिस्क

विदेशी बाजारों में भी सोने की चमक

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया है. स्पॉट गोल्ड 3,698.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “ट्रेडर्स लंबे समय से सोने में निवेश बनाए हुए हैं. फेड की नरम नीति और अमेरिका, भारत और चीन के बीच चल रही ट्रेड डील की बातचीत इसका मुख्य कारण है.”

Also read : Bank of Baroda New Domain : बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट का एड्रेस बदला, RBI की गाइडलाइन्स के तहत नया डोमेन लॉन्च

फेडरल रिजर्व मीटिंग पर नजर

ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी ने कहा, “सोना फेड की दो दिन की पॉलिसी मीटिंग से पहले ही ऊंचाई पर है. उम्मीद है कि इस बार 25 बेसिस प्वाइंट्स की दर कट होगी और आगे भी यह सिलसिला अगले साल तक जारी रह सकता है. यही कारण है कि निवेशकों की दिलचस्पी सोने में लगातार बनी हुई है.”

उन्होंने आगे कहा, “ट्रेडर्स इस हफ्ते फेड की ओर से आने वाले प्रोजेक्शंस और चेयरमैन जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर रखेंगे. साथ ही औद्योगिक उत्पादन और रिटेल सेल्स के आंकड़े भी सोने की दिशा तय करेंगे.”

Also read : Post Office Saving Schemes : पोस्ट ऑफिस की 5 पॉपुलर स्कीम, सरकार की गारंटी के साथ मिलता है आकर्षक रिटर्न

सोना क्यों बना निवेशकों की पहली पसंद

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, “जियो-पोलिटिकल रिस्क और टैरिफ विवादों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर खींचा है. ऐसे हालात में सोना एक मजबूत हेज साबित हो रहा है.” साफ है कि कमजोर डॉलर, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, जियो-पोलिटिकल टेंशन और सुरक्षित निवेश की चाह ने सोने को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today