/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/17/fCLVTCRCi1DgJcahKavT.jpg)
Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने में गिरावट रही, जबकि चांदी में मामूली तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने के दाम में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी कारोबारियों के बीच हलचल तेज हो गई. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,200 रुपये गिरकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी 100 रुपये बढ़कर 1,07,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. कीमतों की इस चाल के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बने दबाव, पश्चिम एशिया के हालात और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक जैसे कई फैक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का हाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का रेट सोमवार को जहां 1,01,370 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं मंगलवार को यह गिरकर 1,00,170 रुपये रह गया. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड 1,100 रुपये टूटकर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. इससे उलट चांदी ने हल्की मजबूती दिखाई. चांदी का दाम 100 रुपये बढ़कर 1,07,200 रुपये प्रति किलो हो गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,07,100 रुपये पर बंद हुई थी.
Also read : Gold Alert: सोना अपने करेंट प्राइस से 25% आएगा नीचे? ब्रोकरेज हाउस ने बताई वजह
पश्चिम एशिया की स्थिति
इस गिरावट की एक बड़ी वजह गोल्ड मार्केट में बनी अस्थिरता और ट्रेंड में आई नरमी रही. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट – कमोडिटीज सौमिल गांधी के मुताबिक, "सोने में गिरावट मंगलवार को भी जारी रही, क्योंकि ट्रेडर्स अब इजरायल और ईरान के बीच पूर्ण युद्ध की संभावना को फिर से आंक रहे हैं. यह तब सामने आया जब रिपोर्ट्स में बताया गया कि ईरान इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने कहा कि "एक संभावित युद्धविराम की उम्मीदों ने गोल्ड ट्रेडर्स के बीच मंदी का मूड बना दिया है."
Also read : इंडेक्स फंड खरीदें या सीधे स्टॉक्स में लगाएं पैसे? क्या होगी निवेश की बेहतर स्ट्रैटजी
ग्लोबल मार्केट्स की हलचल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का रुख कमजोर रहा. स्पॉट गोल्ड की कीमत मंगलवार को 3,380.65 डॉलर प्रति औंस रही. मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंत्री ने कहा, "पश्चिम एशिया में तनाव के बावजूद गोल्ड नेगेटिव रहा क्योंकि ऊंचे स्तरों पर निवेशकों ने मुनाफावसूली की."
हालांकि चांदी की बात करें तो वैश्विक बाजार में यह 0.44 प्रतिशत बढ़कर 36.47 डॉलर प्रति औंस हो गई. लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक से पहले इसके दाम दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गए.
क्या होगा आगे?
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता का कहना है कि अब सबकी नजर अमेरिका के मई महीने के खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन जैसे आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत का अंदाजा लगेगा और गोल्ड-सिल्वर के ट्रेंड पर असर पड़ेगा.
LKP सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स पर गोल्ड 3,375 से 3,400 डॉलर के बीच तेज उतार-चढ़ाव में रहा, जबकि MCX पर यह 98,900 से 99,300 रुपये के दायरे में ट्रेंड करता दिखा. बाजार अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर फैसले का इंतजार कर रहा है, जो गोल्ड की दिशा तय करेगा."
उन्होंने कहा, "तब तक गोल्ड की कीमतें इजरायल और ईरान के बीच की हर हलचल पर रिएक्ट करती रहेंगी. हालांकि कुल मिलाकर अस्थिरता और जियो-पोलिटिकल टेंशन गोल्ड के पक्ष में ही काम कर रहे हैं."
निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत?
सोने में गिरावट और चांदी में हल्की मजबूती ऐसे समय में आई है जब ग्लोबल मार्केट्स और जियो-पोलिटिकल टेंशन बढ़े हुए हैं. हालांकि गोल्ड में तुरंत रिकवरी की संभावना दिख नहीं रही, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार अस्थिरता के इस दौर में गोल्ड अब भी लॉन्ग टर्म निवेश के लिए आकर्षक बना रहेगा. वहीं फेड की दरों पर फैसला और ईरान-इजरायल विवाद का अगला मोड़ गोल्ड-सिल्वर की दिशा तय करेगा.