scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 1300 रुपये गिरकर 1.13 लाख पर आया, चांदी भी 1,670 लुढ़की, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price Today : Gold Rate Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 1300 रुपये टूटकर 1.13 लाख रुपये पर आ गया. चांदी भी 1670 रुपये लुढ़ककर 1.31 लाख रुपये पर आ गई.

Gold Price Today : Gold Rate Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 1300 रुपये टूटकर 1.13 लाख रुपये पर आ गया. चांदी भी 1670 रुपये लुढ़ककर 1.31 लाख रुपये पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today :  Gold Rate Today, Gold Price in India, Silver Price Today, सोने का भाव आज, चांदी का भाव आज, सोना चांदी रेट, gold silver price fall, फेडरल रिजर्व ब्याज दर, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, gold silver investment, gold market news

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की चमक दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को कुछ फीकी पड़ गई. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की चमक दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को थोड़ी फीकी पड़ गई. पिछले कारोबारी सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोना मुनाफावसूली के दबाव में 1300 रुपये टूटकर 1.13 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी भी 1670 रुपये लुढ़ककर 1.31 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आए सोना-चांदी

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1.15 लाख रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन बुधवार को निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी से पहले मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया, जिससे कीमतों में गिरावट आ गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1300 रुपये गिरकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Advertisment

Also read : SGB Redemption : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड समय से पहले रिडीम करने पर 183% मिला रिटर्न, क्या है कैलकुलेशन

इसी तरह मंगलवार को तेजी दिखाने वाली चांदी भी बुधवार को फिसल गई. पिछले कारोबारी सेशन में 570 रुपये की बढ़त के साथ 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचने के बाद बुधवार को यह 1,31,200 रुपये पर आ गई.

ग्लोबल मार्केट में भी कमजोरी

सिर्फ घरेलू बाजार ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की चमक बुधवार को कम हुई. मंगलवार को जहां सोना 3,703 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंचा था, वहीं बुधवार को यह 1 फीसदी गिरकर 3,664 डॉलर पर आ गया.

Also read : Tata AMC को मिली GIFT सिटी में डायनैमिक इक्विटी फंड लॉन्च करने की मंजूरी, 500 डॉलर से शुरू होगा निवेश, किनके लिए है ये स्कीम

एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "स्पॉट गोल्ड हल्की गिरावट के साथ 3,664 डॉलर प्रति औंस पर आ गया क्योंकि डॉलर ने तीन साल के निचले स्तर से रिकवरी करने की कोशिश की. अब निवेशकों की नजर फेड चेयर जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस और अपडेटेड डॉट प्लॉट पर है, जिससे आगे की पॉलिसी का संकेत मिलेगा."

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "फेड पॉलिसी के नतीजे आने से पहले सोने में मुनाफावसूली देखने को मिली. निवेशकों ने रिस्क कम करने के लिए सेलिंग की. अभी बाजार सतर्क है और सिर्फ रेट कट ही नहीं बल्कि यूएस फेडरल रिजर्व का आगे का रुख भी अहम रहेगा. अगर फेड न्यूट्रल रहा या ज्यादा सपोर्टिव बयान नहीं दिए तो सोने की कीमत में 2 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है."

उन्होंने यह भी जोड़ा कि सोने की कीमत निकट भविष्य में 1,07,500 रुपये से 1,11,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकती है.

Also read : High Return, Highest AUM : हाइएस्ट एसेट वाले 5 लार्जकैप फंड्स ने 25% तक दिया सालाना रिटर्न, SBI, HDFC, ICICI और निप्पॉन की स्कीम शामिल

ब्याज दरों पर क्या होगा फेड का फैसला

मिरे एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज़, नवीन सिंह का कहना है, "बाजार को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती कर सकता है. हालांकि कुछ गवर्नर जैसे स्टीफन मिरन और मिशेल बोमन असहमति भी जता सकते हैं ताकि आगे एग्रेसिव ढंग से रेट कट करने का रास्ता साफ हो." सिंह के मुताबिक, "अगर फेड ने सख्त रुख अपनाया तो सोना और चांदी दोनों पर दबाव बनेगा. अभी बाजार पूरी तरह से फेड के फैसले पर टिका हुआ है."

Also read : NFO : Tata AIA के दो नए फंड्स में इंडिया सेक्टर लीडर्स थीम पर फोकस, इनमें निवेश के क्या हैं फायदे और रिस्क

निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत

सोने और चांदी दोनों ने हाल में रिकॉर्ड स्तर बनाए, लेकिन मौजूदा गिरावट यह दिखाती है कि बाजार काफी संवेदनशील है और ग्लोबल सेंटिमेंट्स पर फौरन रिएक्ट करता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक फेड का रुख साफ नहीं होता, तब तक कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए और लंबी अवधि की रणनीति पर टिके रहना चाहिए.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today