scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 91,950 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा, चांदी में भी नया रिकॉर्ड, कहां है बाजार की नजर और क्या हैं भविष्य के संकेत

Gold Price Today: सोना 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. चांदी भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 1,03,500 रुपये पर जा पहुंची.

Gold Price Today: सोना 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. चांदी भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 1,03,500 रुपये पर जा पहुंची.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today, Gold Price Movement, Gold Rates Today, Gold Journey of 25 Years

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी, दोनों ने सर्राफा बाजार में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. साथ ही चांदी भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. यह तेजी अन्य फैक्टर्स के अलावा, ज्वैलर्स की बढ़ी हुई खरीदारी और ग्लोबल मार्केट्स में भाव मजबूत होने के कारण भी आई है.

जियो-पोलिटिकल टेंशन का असर 

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच गाजा में बढ़ते तनाव और अमेरिका में संभावित आर्थिक मंदी से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशकों का ध्यान निवेश के सेफ हेवन ऑप्शन्स की ओर बढ़ रहा है. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया.

Advertisment

Also read : SBI Credit Card: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स में हुआ बड़ा बदलाव, इन ग्राहकों पर होगा असर

फ्यूचर्स ट्रेडिंग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल

फ्यूचर्स मार्केट में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखी गई. अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 19 रुपये की बढ़त के साथ 88,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. दिन के शुरुआती सत्र में यह 89,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. सोने का हाजिर भाव 0.15 फीसदी बढ़कर 3,039.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 3,045.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. एशियाई बाजारों में सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट ने 3,052.31 डॉलर प्रति औंस का नया हाइएस्ट लेवल छू लिया.

Also read : Income Tax: 15 मार्च तक नहीं जमा कर पाए एडवांस टैक्स, तो अब क्या करें? किनके लिए जरूरी है ये भुगतान

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी), जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतों में मोटे तौर पर तेजी बनी हुई है, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी और बयानों के सामने आने से पहले यह सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है."

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया, "सोने की कीमतें सुरक्षित निवेश के रूप में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची हैं, क्योंकि खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव और अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर की आशंका के कारण ग्लोबल लेवल पर वैसी ही अस्थिरता नजर आ रही है, जैसी कोविड-19 महामारी के दौरान दिख रही थी. इस अस्थिरता के कारण दुनिया भर के सेंट्रल बैंक अपने फॉरेक्स रिजर्व में अमेरिकी डॉलर की जगह सोना जमा करने में लगे हैं."

Also read : Maximum Return : SBI एमएफ के 10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले 5 फंड, 1 लाख का लंपसम बना 5 लाख, SIP पर भी मोटा मुनाफा

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "ट्रेडर्स अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस और आर्थिक अनुमान सोने की आगे की दिशा तय कर सकते हैं."

Also read : UPI Incentive Scheme: यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए इन्सेंटिव स्कीम को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, इस फैसले से किन्हें होगा फायदा?

सोने का रेट और कहां तक जा सकता है?

पीटीआई के मुताबिक कमोडिटी बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर ग्लोबल लेवल स्तर पर जियो-पोलिटिकल टेंशन, इंफ्लेशन का दबाव और सेंट्रल बैंकों की मांग जैसे फैक्टर इसी तरह बने रहे, तो गोल्ड 2025 के अंत तक 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. हालांकि अगर साल के अंत तक आर्थिक स्थिति में सुधार होता है, तो सोने के बारे में मार्केट सेंटिमेंट बदल भी सकता है.

Gold Rate Gold Rate Today Gold Gold Outlook Silver Gold Price Silver Rate Silver Price