/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/zhNYo2jyVYhRQ7KTO0gf.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी, दोनों ने सर्राफा बाजार में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. साथ ही चांदी भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. यह तेजी अन्य फैक्टर्स के अलावा, ज्वैलर्स की बढ़ी हुई खरीदारी और ग्लोबल मार्केट्स में भाव मजबूत होने के कारण भी आई है.
जियो-पोलिटिकल टेंशन का असर
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच गाजा में बढ़ते तनाव और अमेरिका में संभावित आर्थिक मंदी से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशकों का ध्यान निवेश के सेफ हेवन ऑप्शन्स की ओर बढ़ रहा है. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया.
फ्यूचर्स ट्रेडिंग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
फ्यूचर्स मार्केट में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखी गई. अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 19 रुपये की बढ़त के साथ 88,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. दिन के शुरुआती सत्र में यह 89,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. सोने का हाजिर भाव 0.15 फीसदी बढ़कर 3,039.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 3,045.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. एशियाई बाजारों में सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट ने 3,052.31 डॉलर प्रति औंस का नया हाइएस्ट लेवल छू लिया.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी), जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतों में मोटे तौर पर तेजी बनी हुई है, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी और बयानों के सामने आने से पहले यह सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है."
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया, "सोने की कीमतें सुरक्षित निवेश के रूप में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची हैं, क्योंकि खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव और अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर की आशंका के कारण ग्लोबल लेवल पर वैसी ही अस्थिरता नजर आ रही है, जैसी कोविड-19 महामारी के दौरान दिख रही थी. इस अस्थिरता के कारण दुनिया भर के सेंट्रल बैंक अपने फॉरेक्स रिजर्व में अमेरिकी डॉलर की जगह सोना जमा करने में लगे हैं."
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "ट्रेडर्स अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस और आर्थिक अनुमान सोने की आगे की दिशा तय कर सकते हैं."
सोने का रेट और कहां तक जा सकता है?
पीटीआई के मुताबिक कमोडिटी बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर ग्लोबल लेवल स्तर पर जियो-पोलिटिकल टेंशन, इंफ्लेशन का दबाव और सेंट्रल बैंकों की मांग जैसे फैक्टर इसी तरह बने रहे, तो गोल्ड 2025 के अंत तक 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. हालांकि अगर साल के अंत तक आर्थिक स्थिति में सुधार होता है, तो सोने के बारे में मार्केट सेंटिमेंट बदल भी सकता है.