/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/19/f04vpsA2ni9Jp6dtprY9.jpg)
Gold Silver Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 580 रुपये की बढ़त के साथ 97,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 96,450 रुपये था. वहीं, चांदी भी 500 रुपये चढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलो हो गई. इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुझानों और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को कारण माना जा रहा है.
अमेरिका के आर्थिक आउटलुक का असर
सोने की कीमतों में यह उछाल मुख्य रूप से अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों में नरमी आने के कारण देखा गया है. अप्रैल महीने के लिए आए यूएस प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े कमजोर रहे हैं, जिससे इंफ्लेशन में गिरावट का संकेत मिला है. इसके चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है.
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, "अमेरिका में PPI और CPI डेटा कमजोर आया है, जिससे डिसइन्फ्लेशन के संकेत मिले हैं. वहीं, यूएस ट्रेजरी यील्ड 4.5 फीसदी के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग Aaa से घटाकर Aa1 करने के बाद, निवेशकों ने ट्रेजरी बिल से दूरी बनाकर गोल्ड को सेफ हेवन एसेट के रूप में अपनाना शुरू किया है."
Also read : Step-Up SIP : सिर्फ 2500 रुपये से शुरू करके कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, क्या है कैलकुलेशन
एमसीएक्स पर फ्यूचर्स में मजबूती
घरेलू कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी रही. सबसे ज्यादा ट्रेड किए जाने वाले गोल्ड फ्यूचर्स में 1,182 रुपये यानी 1.28 फीसदी की तेजी आई और यह 93,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, जुलाई डिलीवरी वाले सिल्वर फ्यूचर्स में 662 रुपये की उछाल दर्ज की गई और यह 95,980 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करता देखा गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चमका
विदेशी बाजारों में भी सोने ने मजबूती दिखाई. स्पॉट गोल्ड 39.05 डॉलर यानी 1.22 फीसदी चढ़कर 3,241.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसकी मुख्य वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार गोल्ड की खरीद बताई जा रही है.
JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा, "इस हफ्ते अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज PMI और हाउसिंग डेटा पर सबकी निगाहें होंगी. ये आंकड़े फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति के लिए संकेत तय करेंगे."
क्या आगे और बढ़ेगा सोना?
गोल्डमैन सैक्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. अगर वैश्विक मंदी आती है तो यह 3,880 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक हर महीने टन के हिसाब से सोना खरीद रहे हैं, और ETF निवेशक भी अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे हैं ताकि ब्याज दरों में संभावित कटौती का लाभ उठा सकें.
सोने और चांदी की मौजूदा तेजी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारकों का मिश्रण है. अमेरिका के कमजोर आर्थिक संकेतकों, ट्रेजरी यील्ड में उतार-चढ़ाव और केंद्रीय बैंकों की खरीद से सोने को मजबूती मिली है. आने वाले दिनों में अमेरिका के ताजा आर्थिक आंकड़े और फेड की नीतियां इस दिशा में और इशारा देंगी. निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता और समझदारी से फैसले लेने का है.