scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 800 रुपये बढ़कर 1,14,000 पर पहुंचा, चांदी में 500 रुपये की तेजी, एक्सपर्ट्स ने क्या बताया आगे का रुझान

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 800 रुपये की तेजी के साथ 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 1,32,000 रुपये प्रति किलो हो गई.

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 800 रुपये की तेजी के साथ 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 1,32,000 रुपये प्रति किलो हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Gold price in Delhi, Silver price today, Gold and Silver expert views, सोना चांदी का रेट, आज का सोने का भाव, चांदी का भाव आज, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, Gold silver price trend, सोना निवेश, चांदी निवेश, सोने चांदी में तेजी

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में तेजी का रुझान रहा. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी, दोनों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये की बढ़त के साथ 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 1,32,000 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूत संकेत और जियो-पोलिटिकल टेंशन इसकी मुख्य वजह हैं.

ग्लोबल फैक्टर्स से बढ़ी चमक

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार को जहां सोना 1,13,200 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं शुक्रवार को यह 1,14,000 रुपये पर पहुंच गया. वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 1,13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ.

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 0.18 फीसदी बढ़कर 3,651.18 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी करीब 1 फीसदी उछलकर 42.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. ट्रेडर्स के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच नई व्यापारिक खींचतान और जियो-पोलिटिकल हालात ने निवेशकों को सोने की ओर खींचा है.

Also read : अमीरी में महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे आगे; गुजरात भी टॉप 5 में शामिल लेकिन टैक्स भरने में काफी पीछे

चांदी में मजबूती जारी

सोने के साथ-साथ चांदी में बढ़त का सिलसिला भी दूसरे दिन जारी रहा. गुरुवार को चांदी 1,31,500 रुपये पर बंद हुई थी, जो शुक्रवार को 1,32,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों की सेफ हेवन डिमांड और डॉलर की मजबूती के बीच चांदी ने मजबूती दिखाई है.

निवेशकों के भरोसे की बड़ी वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "पिछले कारोबारी सत्र में सोना मजबूती के साथ ट्रेड हुआ और निवेशकों का रुझान सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की ओर बुलिश बना हुआ है. इसकी वजह कई हैं - इस साल एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में लगातार मजबूत इनफ्लो देखने को मिला है और सेंट्रल बैंक भी सक्रिय रूप से सोना खरीद रहे हैं. वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व से 2025 के अंत से पहले ब्याज दर में और कटौती करने उम्मीदें और जियो-पोलिटिकल टेंशन ने सोने की मांग को और मजबूत किया है."

Also read : सोमवार से ट्रैक्टर 63,000 तो हार्वेस्टर 1.87 लाख रुपये होगा सस्ता, थ्रेशर, ट्राली, रोटावेटर के कितने घटेंगे दाम, चेक करें लिस्ट

फेडरल रिजर्व का असर

ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनीषा चैनानी ने कहा, "इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की है, लेकिन आगे दरों में कमी की रफ्तार को लेकर सावधानी बरती है. महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है, इसलिए संकेत मिले हैं कि दरों में कटौती धीरे-धीरे होगी. यह फैसला अमेरिकी लेबर मार्केट की कमजोरी के कारण लिया गया है." यानी ब्याज दरें कम होने से निवेशक सोने जैसे सेफ हेवन एसेट की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन यूएस फेडरल रिजर्व की सतर्कता ने तेजी को सीमित भी किया है.

Also read : SBI फाउंडेशन 23,230 बच्चों को देगा सालाना 15,000 रुपये से 20 लाख तक स्कॉलरशिप, एप्लिकेशन प्रॉसेस और डेडलाइन समेत हर जानकारी

अगले हफ्ते का रुझान 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतें मजबूती के साथ टिकी हुई हैं और अब सबकी नजर अगले हफ्ते आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है. इसमें जीडीपी, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस पीएमआई और पीसीई प्राइस इंडेक्स जैसे आंकड़े शामिल होंगे. ये आंकड़े तय करेंगे कि सोने का अगला ट्रेंड किस दिशा में जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि "सोना अभी 1,07,500 रुपये से 1,11,000 रुपये की रेंज में है, लेकिन पॉलिसी सपोर्ट से इसमें पॉजिटिविटी बनी हुई है."

Also read : NFO : एक्सिस म्यूचुअल फंड के नए डेट फंड में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर पर फोकस, कम रिस्क वाले इस एनएफओ के बारे में हर जरूरी जानकारी

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

विशेषज्ञों की राय है कि मौजूदा हालात में सोना और चांदी दोनों ही निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प बने हुए हैं. हालांकि, फेडरल रिजर्व की नीतियां और आने वाले अमेरिकी आंकड़े यह तय करेंगे कि अगले कुछ हफ्तों में इनकी दिशा क्या होगी. फिलहाल जियो-पोलिटिकल टेंशन और सेंट्रल बैंकों की खरीद से सोने की चमक बरकरार है.

Gold Outlook Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today