/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/02/gold-rate-today-2-july-2025-freepik-2025-07-02-21-00-04.jpg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी रही, लेकिन चांदी में फ्लैट कारोबार हुआ. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. सोना लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ है. वहीं चांदी की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोना 500 रुपये महंगा होकर 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को इसमें 1,200 रुपये की उछाल आई थी. यानी दो दिन में कुल 1,700 रुपये का फायदा दिखा है. दूसरी ओर चांदी की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ और इसमें 1,04,800 रुपये प्रति किलो पर फ्लैट कारोबार देखने को मिला.
क्यों बढ़ी सोने की चमक
विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में टैक्स कटौती और खर्च की योजना को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से सोने की मांग एक बार फिर सेफ हेवन एसेट के रूप में बढ़ रही है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, “अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैक्स और खर्च कटौती से जुड़ी योजनाओं को लेकर वित्तीय अनिश्चितता बढ़ी है, जिसकी वजह से निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया है. यह मांग कीमतों को सपोर्ट दे रही है.”
केंद्रीय बैंकों और ETF से मिल रहा सपोर्ट
नुवामा प्रोफेशनल क्लाइंट्स ग्रुप के हेड एफएक्स और कमोडिटी अभिलाष कोइकरा के अनुसार, “जुलाई-सितंबर तिमाही की शुरुआत सोने के लिए सकारात्मक रही है. जून में ईरान-इज़राइल संघर्ष थमने के बाद भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ था, जिससे थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब नए ट्रेड टेंशन के बीच सेंट्रल बैंकों और ईटीएफ्स से फिर से सपोर्ट मिला है. चीन और तुर्की की अगुवाई में केंद्रीय बैंकों ने जून में 50 टन से ज्यादा सोना खरीदा, जबकि यूरोप में गोल्ड ETF में फिर से इनफ्लो दिखा है.”
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ा दबाव
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी - कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान कि वह 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन को टालने नहीं जा रहे हैं, ने ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ा दी है. इसकी वजह से गोल्ड 3,350 डॉलर प्रति औंस के करीब मजबूत बना हुआ है.”
96,500 से 97,850 रुपये के दायरे में रहेंगी कीमतें?
LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, “अभी सोना सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. कॉमैक्स गोल्ड 3,327 से 3,340 डॉलर के बीच और एमसीएक्स गोल्ड 97,000 से 97,400 रुपये के दायरे में रहा. आने वाले दिनों में कीमतें 96,500 से 97,850 रुपये के दायरे में रह सकती हैं, जब तक अमेरिकी डॉलर कमजोर नहीं होता या यूएस डेटा से कोई बड़ा संकेत नहीं मिलता.”
क्या हैं आगे के संकेत?
बाजार की नजर अब अमेरिका के लेबर डाटा पर है. अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने बताया कि “बुधवार को ADP एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट और गुरुवार को नॉन-फार्म पे रोल और बेरोजगारी दर के आंकड़े आने हैं, जिससे फेडरल रिजर्व की अगली चाल का संकेत मिल सकता है. इसके अलावा कच्चे तेल का स्टॉक डेटा भी महंगाई के लिहाज से अहम रहेगा.”
फिलहाल बाजार में सोने की मांग बढ़ी हुई दिख रही है, लेकिन चांदी की चाल ठहरी हुई है. ट्रेड टेंशन, अमेरिकी नीतियों और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के आधार पर अगले कुछ दिनों में कीमतों में हलचल बनी रह सकती है. निवेशकों के लिए सलाह यही है कि निवेश करने से पहले मौजूदा ट्रेंड्स और आने वाले आंकड़ों पर नजर बनाए रखें.