scorecardresearch

NFO Alert : निप्पॉन इंडिया के नए फंड में सब्सक्रिप्शन खुला, मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश का मौका, स्कीम से जुड़ी हर जानकारी

Nippon India MNC Fund NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के नए इक्विटी फंड का फोकस मल्टीनेशनल कंपनियों के शेयरों निवेश पर रहेगा. एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 2 जुलाई से खुल गया है.

Nippon India MNC Fund NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के नए इक्विटी फंड का फोकस मल्टीनेशनल कंपनियों के शेयरों निवेश पर रहेगा. एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 2 जुलाई से खुल गया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Nippon India MNC Fund NFO, Nippon MNC Fund details, Multinational company mutual fund, NFO July 2025

Nippon India MNC Fund के NFO में सब्सक्रिप्शन 2 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. (Image : Pixabay)

Nippon India Mutual Fund NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया इक्विटी फंड लॉन्च किया है. निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड (Nippon India MNC Fund) के नाम से लॉन्च यह स्कीम मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश पर फोकस करेगी. इस न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) में सब्सक्रिप्शन 2 जुलाई 2025 को खुल गया है और 16 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. 

निप्पॉन इंडिया MNC फंड में क्या है खास

निप्पॉन इंडिया MNC फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो खास तौर पर मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) की थीम पर आधारित है. यानी यह फंड ऐसी भारतीय या विदेशी कंपनियों में निवेश करेगा जो भारत में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन उनका बड़ा हिस्सा विदेशी हिस्सेदारों के पास है या उनका कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है.

Advertisment

Also read : NFO : सुंदरम म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया मल्‍टी फैक्‍टर फंड, क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यू तीनों का मिलेगा फायदा

निवेश का मकसद और रणनीति

इस नए फंड का मुख्य उद्देश्य लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. इसके लिए फंड मैनेजर ऐसी कंपनियों में निवेश करेंगे जो न सिर्फ अपनी आर्थिक मजबूती के लिए जानी जाती हैं, बल्कि तकनीकी तौर पर अपने सेक्टर में आगे रहती हैं और जिनके ब्रांड अपनी खास पहचान रखते हैं. फंड की रणनीति ‘बॉटम-अप’ स्टॉक पिकिंग की होगी, यानी कंपनियों की बुनियादी मजबूती को देखकर निवेश किया जाएगा.

Also read : Gold Outlook : सोने में तेजी का दौर थमने के संकेत? मोतीलाल ओसवाल ने क्या दी सलाह, ब्रोकरेज रिपोर्ट की 5 बड़ी बातें

एसेट एलोकेशन और रिस्क लेवल

इस स्कीम का 80% से 100% हिस्सा MNC कंपनियों के शेयरों में लगाया जाएगा. वहीं, बाकी 0% से 20% हिस्सा अन्य कंपनियों या डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जा सकता है. स्कीम का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. यानी इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का असर ज्यादा हो सकता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए ही सही है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं और हाई रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं.

Also read : LTCG Tax Calculation : नया कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स जारी, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में कितनी मिलेगी राहत?

NFO से जुड़े जरूरी डिटेल

इस NFO में सब्सक्रिप्शन 2 जुलाई 2025 को खुला है और 16 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. इसके बाद यह स्कीम 28 जुलाई 2025 तक रेगुलर खरीद-बिक्री के लिए खुल जाएगी. मिनिमम इनवेस्टमेंट 500 रुपये से शुरू किया जा सकता है. इस स्कीम में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये भी निवेश किया जा सकता है, जिसके लिए डेली, वीकली, मंथली, तिमाही और सालाना ऑप्शन मिलेंगे. स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी एमएनसी टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY MNC TRI) होगा. NFO के दौरान मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 500 रुपये रखा गया है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टिपल में निवेश किया जा सकता है. मिनिमम एडिशनल परचेज अमाउंट 100 रुपये है.

Also Read : LTCG Benefit Calculator : कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स का क्या है फायदा, उदाहरण से समझें कैसे घट सकती है टैक्स देनदारी

निप्पॉन इंडिया MNC फंड का एग्जिट लोड 

अगर आप निप्पॉन इंडिया MNC फंड में निवेश करने के एक साल के भीतर यूनिट्स बेचते हैं तो 1% एग्जिट लोड देना होगा. एक साल के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा. फंड का टोटल एक्सपेंस रेशियो रेगुलेशन के तहत 2.25% तक हो सकता है, जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन और दूसरे खर्च शामिल हैं.

क्या आपके लिए सही है यह स्कीम

अगर आप बेहतर ब्रांड वैल्यू, ग्लोबल प्रेजेंस और स्टेबल ग्रोथ वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, तो इस फंड में निवेश पर विचार कर सकते हैं. लेकिन कोई भी फैसला करते समय याद रखें कि यह एक हाई रिस्क वाली स्कीम है. लिहाजा निवेश करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. इसके अलावा थीम आधारित इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करना ही बेहतर होगा. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Nfo New Fund Offer Mutual Fund Nippon India Mutual Fund