scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना नए रिकॉर्ड लेवल पर, चांदी में 700 रुपये का उछाल, कहां टिकी है बाजार की नजर

Gold on New Record Level Today : दिल्ली में सोना 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो एक नया रिकॉर्ड है. चांदी में भी 700 रुपये की तेजी दर्ज की गई.

Gold on New Record Level Today : दिल्ली में सोना 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो एक नया रिकॉर्ड है. चांदी में भी 700 रुपये की तेजी दर्ज की गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold rate on New High today 20 February 2025

Gold Rate Today : सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. (Image : Freepik)

Gold Rate on New Record Level Today : सोने के नई ऊंचाइयां छूने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को गोल्ड ने एक बार फिर यह कारनामा कर दिखाया. राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो एक नया रिकॉर्ड स्तर है. चांदी की कीमतों में भी 700 रुपये की तेजी दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के रुझानों के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियां भी गोल्ड में लगातार तेजी के लिए जिम्मेदार हैं. इन नीतियों के कारण दुनिया भर में निवेशकों की दिलचस्पी सोने जैसे सेफ हेवन इनवेस्टमेंट की तरफ बढ़ी है.

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो गुरुवार को 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये हो गई. इसी प्रकार, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी की कीमतें भी 700 रुपये बढ़कर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं, जो पिछले कारोबारी सेशन में 99,600 रुपये प्रति किलोग्राम थीं.

Advertisment

Also read : PNB Interest Rate Cut : पंजाब नेशनल बैंक का लोन हुआ सस्ता, ब्याज दरें 25 bps घटाईं, होम लोन समेत इन सभी कर्जों पर मिली राहत

ग्लोबल मार्केट का रुझान

ग्लोबल मार्केट्स में कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 36.81 अमेरिकी डॉलर यानी 1.25% बढ़कर 2,972.91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया. जानकारों के मुताबिक यह तेजी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के साथ व्यापार समझौते की संभावना के संकेत देने के बाद आई है. इसके अलावा, ट्रंप ने यूक्रेन-रूस संघर्ष के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया और उससे अमेरिका द्वारा अब तक दी गई मदद को वापस करने की मांग भी कर दी. ट्रंप के इन बयानों की वजह से जियो-पोलिटिकल टेंशन बढ़ा है.

Also read : Income Tax Benefits: नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन के अलावा भी हैं कई टैक्स बेनिफिट, सही जानकारी से मिलेगा फायदा

यूएस फेड मिनट्स का सीमित असर

यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की जनवरी में हुई मॉनेटरी पॉलिसी से जुड़ी बैठक के मिनट्स बुधवार को जारी किए गए. सोने की कीमतों पर इस रिपोर्ट का सीमित असर पड़ा. मिनट्स के मुताबिक कुछ फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (Federal Open Market Committee - FOMC) के सदस्यों ने ब्याज दरों में स्थिरता बनाए रखने और जल्दबाजी में कटौती न करने की वकालत की. 

Also read : Retirement Planning : 45 साल तक नहीं की रिटायरमेंट की प्लानिंग? 15 साल में ऐसे बनेगा 1.37 करोड़ का कॉर्पस, चेक कैलकुलेशन

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), सौमिल गांधी ने कहा, "गुरुवार को सोना नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया क्योंकि ट्रंप की टैरिफ नीति से जुड़ी खबरों की वजह से सोने में सेफ हेवन इनवेस्टमेंट बढ़ा और निवेशकों की मुनाफावसूली पर रोक लग गई."

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोना एमसीएक्स (MCX) पर 550 रुपये की बढ़त के साथ 86,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जिसे कॉमेक्स (Comex) पर सोने के 2,950 अमेरिकी डॉलर के मजबूत स्तर पर सपोर्ट हासिल है. कमजोर डॉलर इंडेक्स ने सोने में तेजी को और बढ़ावा दिया है, जबकि अमेरिका में टैरिफ से जुड़ी नीतियों में उथल-पुथल की मौजूदा प्रॉसेस से असमंजस की हालत बढ़ी है. इन सभी फैक्टर्स के कारण सोने की मांग ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. निकट भविष्य में सोने के भाव 85,000 रुपये से 87,500 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है."

Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी? क्या है कैलकुलेशन

बेरोजगारी के वीकली डेटा का इंतजार

अबांस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "निवेशक अमेरिका में बेरोजगारी से जुड़े वीकली डेटा (US weekly jobless claims data) का इंतजार कर रहे हैं, जिससे लेबर मार्केट की स्थिति और मॉनेटरी पॉलिसी के मसले पर सही समझ बनाने में मदद मिलेगी." इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी और ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंकाओं के बीच, सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की तरफ रुख कर रहे हैं, जबकि बाजार अमेरिकी इकनॉमिक डेटा और फेडरल रिजर्व की नीतियों पर लगातार नजर रखे हुए है.

Gold Rate Gold Rate Today Gold Gold Outlook Silver Rate Today Gold Price Silver Silver Rate Gold Price In India Silver Price