scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 700 रुपये गिरकर 88,750 पर आया, चांदी भी 300 रुपये लुढ़की, क्यों हुआ करेक्शन?

Gold Rate Today: शुक्रवार को सोने का भाव 700 रुपये गिरकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 300 रुपये घटकर 96,830 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Rate Today: शुक्रवार को सोने का भाव 700 रुपये गिरकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 300 रुपये घटकर 96,830 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
gold rate today, gold price today, silver price drop, gold price fall reason, MCX gold price, bullion market news

Gold Rate Today : कई दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी में करेक्शन देखने को मिला. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today : कई दिनों से तेजी दिखा रहे सोने में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन करेक्शन देखने को मिला. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 700 रुपये गिरकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी के दाम में भी 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को सोना 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. लेकिन मांग में कमी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते शुक्रवार को इसमें करेक्शन देखने को मिला. बाजार के जानकारों की राय में यह गिरावट मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स के कारण आई है.

डिमांड में कमी से घटी कीमतें

अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के अनुसार, ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स की कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम भी 700 रुपये घटकर 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. विश्लेषकों का मानना है कि घरेलू स्तर पर सोने की मांग कमजोर रही, जिससे कीमतों पर दबाव बना. इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट्स में कमजोर रुझान के कारण भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

Advertisment

Also read : 8th Pay Commission : 8 वां वेतन आयोग कब तक बनेगा? एलान के बाद नए पे-कमीशन के गठन में कितना लगता है समय

वायदा बाजार का हाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स में 225 रुपये की गिरावट आई और यह 85,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी 283 रुपये गिरकर 96,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. LKP Securities के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि "सोने में कमजोरी और अस्थिरता बनी रही. MCX पर सोना 85,900 से 85,400 रुपये के बीच रहा, जबकि रुपये की कमजोरी ने 85,350 रुपये से ऊपर कीमतों को सपोर्ट दिया, भले ही डॉलर इंडेक्स सपाट रहा."

Also read : Gold ETF Return : सोने की तेजी से गोल्ड ईटीएफ भी बने चमकदार, 15 फंड्स ने 1 साल में दिया 35 से 38% तक रिटर्न

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव

ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स (Comex) में अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स 11.19 डॉलर घटकर 2,944.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. वहीं, स्पॉट गोल्ड भी 8.42 डॉलर या 0.29 फीसदी घटकर 2,930.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि "शुक्रवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं क्योंकि निवेशकों ने लंबी अवधि की खरीदारी के बाद मुनाफावसूली की." उन्होंने आगे बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) के कुछ अधिकारियों के सख्त बयानों और एफओएमसी (FOMC) की बैठक के मिनट्स से यह संकेत मिले हैं कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर फिलहाल सतर्कता बरती जाएगी. इससे भी सोने की कीमतों में कुछ मुनाफावसूली को बढ़ावा मिला.

Also read : Retirement Planning : 45 साल तक नहीं की रिटायरमेंट की प्लानिंग? 15 साल में ऐसे बनेगा 1.37 करोड़ का कॉर्पस, चेक कैलकुलेशन

यूक्रेन-रूस की बातचीत का असर

बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी प्रशासन की ओर से रूस पर लगी कुछ पाबंदियों में ढील दिए जाने की संभावना पर चर्चा हो सकती है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने के लिए बातचीत का समर्थन कर रहे हैं. इस खबर के चलते भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है, क्योंकि जियो-पोलिटिकल अस्थिरता कम होने से निवेशक सेफ हेवल एसेट्स (safe-haven assets) में निवेश घटा सकते हैं.

Also read : Tata AIA NFO : टाटा एआईए लाइफ के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन खुला, मल्टीकैप मोमेंटम क्वॉलिटी इंडेक्स पेंशन फंड में क्या है खास

क्या आगे भी जारी रहेगा करेक्शन?

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें ग्लोबल फैक्टर्स, अमेरिकी इकनॉमिक डेटा और ब्याज दरों से जुड़ी घोषणाओं पर निर्भर करेंगी. मौजूदा माहौल में निवेशकों को कोई भी फैसला काफी सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है.

Gold Rate Gold Rate Today Gold Silver Gold Price Silver Rate Gold Price In India Silver Price