scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना सर्राफा बाजार में 1,01,600 रुपये पर पहुंचा, एक दिन में लगाई 1800 की छलांग, अक्षय तृतीया तक और कितनी आएगी तेजी

Gold Price Today : सोने ने पार किया 1 लाख रुपये का मनोवैज्ञानिक स्तर, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,800 रुपये की छलांग लगाकर 1,01,600 रुपये पर पहुंचा.

Gold Price Today : सोने ने पार किया 1 लाख रुपये का मनोवैज्ञानिक स्तर, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,800 रुपये की छलांग लगाकर 1,01,600 रुपये पर पहुंचा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,800 रुपये की छलांग लगाकर 1,01,600 रुपये पर जा पहुंचा. Photograph: (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोने की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,800 रुपये की छलांग लगाकर 1,01,600 रुपये पर पहुंच गया. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. शादी-विवाह के सीजन और अक्षय तृतीया से पहले खरीदारों की भारी भीड़ के चलते सर्राफा बाजार में तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते भी निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार का भाव

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना सोमवार के 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले मंगलवार को 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना 2,800 रुपये की जोरदार छलांग के साथ 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो सोमवार को 99,300 रुपये पर बंद हुआ था.

Advertisment

Also read : Shakti Kapoor on Gold : सोना 1 लाख रुपये पार करने पर क्‍यों वायरल हुए शक्ति कपूर, 35 साल पहले की थी ये भविष्‍यवाणी

अक्षय तृतीया और शादी के मौसम से बढ़ी मांग

30 अप्रैल को आने वाली अक्षय तृतीया को भारत में सोना खरीदने के लिए बेहद शुभ दिन माना जाता है. इसके साथ ही देश में शादी-विवाह का सीजन भी चल रहा है, जो मई के अंत तक रहेगा. इन दोनों कारकों के कारण बाजार में सोने की खरीदारी बढ़ गई है, जिसका असर इसकी कीमतों पर साफ दिख रहा है.

Also read : SBI MF NFO: एसबीआई म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, इस FOF में क्या है खास, सब्सक्रिप्शन विंडो, निवेश रणनीति समेत हर डिटेल

दिसंबर से अब तक 22,650 रुपये चढ़ा सोना

पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. दिसंबर 2024 से अब तक सोना करीब 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है, यानी लगभग 29 फीसदी का उछाल आया है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतें मंगलवार को स्थिर रहीं और यह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही.

Also read : Small Cap Return Chart : स्मॉल कैप फंड्स के लिए कैसा रहा बीता 1 साल? चेक करें सभी 27 स्कीम्स का रिटर्न चार्ट

क्या अक्षय तृतीया तक और बढ़ेगा भाव?

विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए अक्षय तृतीया तक सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड की कीमतें 99,000 रुपये के ऊपर गैप-अप ओपनिंग के बाद काफी वोलेटाइल रहीं और पूरे सेशन में 99,000 से 98,150 रुपये के बीच झूलती रहीं. फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं करने की रणनीति, ट्रंप के दबाव के बावजूद, सोने को सेफ हेवन के तौर पर और आकर्षक बना रही है. इससे कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि "मौद्रिक नीति को लेकर अनिश्चितता, महंगाई के खतरे और जियो-पोलिटिकल टेंशन के चलते गोल्ड में तेजी का रुख कायम है, हालांकि रिकॉर्ड स्तर पर होने के कारण इंट्राडे वोलेटिलिटी बनी रह सकती है."

Also read : Parag Parikh Flexi Cap Fund : कैटेगरी की सबसे ज्यादा एसेट वाली स्कीम, 10 साल में 5 गुना किए पैसे, SIP पर 20% सालाना रिटर्न

निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत?

सोने की मौजूदा तेजी उन लोगों के लिए मौका बन सकती है जो सुरक्षित और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तलाश में हैं. हालांकि निवेश से पहले बाजार के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतना जरूरी है. खासकर तब, जब कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हों और वोलाटिलिटी भी बनी हो. अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहा, तो अक्षय तृतीया तक सोने की कीमतों में और उछाल मुमकिन है. खरीदारों और निवेशकों को आने वाले दिनों में बाजार की चाल पर करीबी नजर रखनी चाहिए.

Akshaya Tritiya Gold Outlook Gold Price In India Gold Price Gold Rate Today Gold Rate Gold