/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/gold-rate-today-18-july-2025-freepik-2025-07-18-17-21-54.jpeg)
Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने में गिरावट रही, जबकि चांदी में तेजी का रुझान देखने को मिला. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 250 रुपये गिर गई और यह 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को यह 1,00,620 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की चमक और बढ़ गई और इसकी कीमत 1,000 रुपये उछलकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सोने और चांदी की इस अलग-अलग चाल ने निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे बाजार का रुख क्या रहने वाला है.
सोने में गिरावट, चांदी में तेजी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,00,370 रुपये पर आ गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 150 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके उलट, चांदी में बड़ी तेजी दर्ज की गई और यह 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो गुरुवार को 1,14,000 रुपये पर बंद हुई थी.
ग्लोबल मार्केट में दबाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी में कमजोरी दिखी. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.25% गिरकर 3,330.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 0.48% टूटकर 37.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. ऑगमॉन्ट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, “सोने और चांदी की कीमतें फिलहाल एक सीमित दायरे में हैं क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल सिंपोजियम में होने वाले भाषण का इंतजार कर रहे हैं. इस भाषण से मौद्रिक नीति के अगले रुख पर संकेत मिल सकते हैं.”
यूएस फेड पॉलिसी पर नजर
मिरे एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज, प्रवीण सिंह ने कहा, “सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना काफी अधिक है. हालांकि फेड चेयर पॉवेल इसे डेटा-डिपेंडेंट बना सकते हैं, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था से मिले संकेत मिले-जुले हैं.” इसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ सकता है, क्योंकि ब्याज दरें घटने से गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ जाती है.
पॉवेल के भाषण का इंतजार
LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “इस हफ्ते सोना करीब 800 रुपये टूटा है, जिसकी वजह रुपये की मजबूती और पिछले हफ्ते COMEX गोल्ड का 3400 डॉलर से नीचे आना रहा. इसके बावजूद भावनाएं मोटे तौर पर पॉजिटिव (broadly positive) हैं क्योंकि आने वाली फेड मीटिंग में रेट कट की उम्मीद है और अमेरिकी पेरोल डेटा भी कमजोर इकोनॉमिक संकेत दे रहा है. निवेशक अब पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं, जो शॉर्ट टर्म ट्रेंड तय कर सकता है. तकनीकी तौर पर सोने को 98,500–98,000 रुपये पर सपोर्ट और 1,01,500–1,02,000 रुपये पर रेजिस्टेंस मिल रहा है. पॉलिसी की स्पष्टता आने तक ट्रेंड हल्का सकारात्मक बना रहेगा.”
निवेशकों के लिए संकेत
सोने में मौजूदा गिरावट और चांदी की तेजी यह दर्शाती है कि बाजार अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है. निवेशकों को फिलहाल अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और फेड के फैसलों पर नजर रखनी होगी. शॉर्ट टर्म में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन लंबे समय के लिए सोना और चांदी अब भी सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बने हुए हैं.