scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 250 रुपये गिरकर 1,00,370 पर आया, चांदी में 1000 रुपये की तेजी, क्या है आगे का रुझान

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये गिरकर 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी 1,000 रुपये उछलकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये गिरकर 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी 1,000 रुपये उछलकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Silver Price Today, gold price fall, silver price rise, gold vs dollar, US Fed interest rate cut, सोना भाव आज, चांदी भाव आज, सोना क्यों गिरा, चांदी क्यों बढ़ी, Gold price Delhi, Silver price Delhi, सोने का रेट, चांदी का रेट, फेडरल रिजर्व ब्याज दर, डॉलर और गोल्ड प्राइस

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने में गिरावट रही, जबकि चांदी में तेजी का रुझान देखने को मिला. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 250 रुपये गिर गई और यह 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को यह 1,00,620 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की चमक और बढ़ गई और इसकी कीमत 1,000 रुपये उछलकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सोने और चांदी की इस अलग-अलग चाल ने निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे बाजार का रुख क्या रहने वाला है.

सोने में गिरावट, चांदी में तेजी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,00,370 रुपये पर आ गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 150 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके उलट, चांदी में बड़ी तेजी दर्ज की गई और यह 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो गुरुवार को 1,14,000 रुपये पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also read : HDFC MF की डबल - ट्रिपल करोड़पति स्कीम ! 1000 रुपये की SIP से बना 2 करोड़ का फंड, 1 लाख का लंपसम हुआ 3.5 करोड़ से ज्यादा

ग्लोबल मार्केट में दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी में कमजोरी दिखी. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.25% गिरकर 3,330.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 0.48% टूटकर 37.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. ऑगमॉन्ट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, “सोने और चांदी की कीमतें फिलहाल एक सीमित दायरे में हैं क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल सिंपोजियम में होने वाले भाषण का इंतजार कर रहे हैं. इस भाषण से मौद्रिक नीति के अगले रुख पर संकेत मिल सकते हैं.”

Also read : Income Tax Act 2025 Notified : आयकर अधिनियम 2025 का नोटिफिकेशन जारी, 1 अप्रैल 2026 से होगा लागू

यूएस फेड पॉलिसी पर नजर

मिरे एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज, प्रवीण सिंह ने कहा, “सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना काफी अधिक है. हालांकि फेड चेयर पॉवेल इसे डेटा-डिपेंडेंट बना सकते हैं, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था से मिले संकेत मिले-जुले हैं.” इसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ सकता है, क्योंकि ब्याज दरें घटने से गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ जाती है.

Also read : High Return, Low Cost: कम खर्च में मोटा मुनाफा देने में 10 साल का चैंपियन कौन? 1 लाख को 6 लाख तक बनाने वाले 7 फंड SIP में और आगे

पॉवेल के भाषण का इंतजार

LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “इस हफ्ते सोना करीब 800 रुपये टूटा है, जिसकी वजह रुपये की मजबूती और पिछले हफ्ते COMEX गोल्ड का 3400 डॉलर से नीचे आना रहा. इसके बावजूद भावनाएं मोटे तौर पर पॉजिटिव (broadly positive) हैं क्योंकि आने वाली फेड मीटिंग में रेट कट की उम्मीद है और अमेरिकी पेरोल डेटा भी कमजोर इकोनॉमिक संकेत दे रहा है. निवेशक अब पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं, जो शॉर्ट टर्म ट्रेंड तय कर सकता है. तकनीकी तौर पर सोने को 98,500–98,000 रुपये पर सपोर्ट और 1,01,500–1,02,000 रुपये पर रेजिस्टेंस मिल रहा है. पॉलिसी की स्पष्टता आने तक ट्रेंड हल्का सकारात्मक बना रहेगा.”

Also read : ITR Filing 2025: रिफंड पाने के लिए सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न भरना काफी नहीं, ये काम पूरा करना भी है जरूरी

निवेशकों के लिए संकेत

सोने में मौजूदा गिरावट और चांदी की तेजी यह दर्शाती है कि बाजार अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है. निवेशकों को फिलहाल अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और फेड के फैसलों पर नजर रखनी होगी. शॉर्ट टर्म में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन लंबे समय के लिए सोना और चांदी अब भी सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बने हुए हैं.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rates Today