/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/23/kN9WvFzmuHO3hKEIguXH.jpg)
Mutual Fund: इक्विटी फंड की हर कैटेगरी में पिछले 5 साल की टॉपर स्कीम ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. (Image : Pixabay)
Mutual Fund Champion Schemes with Highest Returns: लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न देने वाली योजनाओं की बात हो, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) का जिक्र होना जरूरी है. लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड्स भी बहुत सारी अलग-अलग कैटेगरी में बंटे हुए हैं. इनमें लार्ज कैप (Large Cap), मिड कैप (Mid Cap), स्मॉल कैप (Small Cap) से लेकर फ्लेक्सी कैप (Flexi Cap), मल्टी कैप (Multi Cap), ELSS और वैल्यू फंड तक कई तरह की योजनाएं शामिल हैं. इतनी फंड कैटेगरी के बीच अपने लिए सही स्कीम का चुनाव करना आसान नहीं है. इस बारे में सही फैसला करने के लिए तमाम म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. रिटर्न के पिछले आंकड़े भी इस जानकारी में शामिल हैं.
किस कैटेगरी में कौन सी स्कीम है महारथी
यहां पिछले 5 साल के दौरान इक्विटी फंड की हर सब-कैटेगरी में सबसे ज्यादा एनुअल रिटर्न देने वाली स्कीम्स की जानकारी दी जा रही है. हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती, लेकिन उनके आधार पर फंड के मैनेजमेंट की सफलता का अनुमान जरूर लगाया जा सकता है.
1. कैटेगरी : स्मॉल कैप फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Quant Small Cap Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 41.88 %
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 43.64 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 25,864.16 करोड़ रुपये
2. कैटेगरी : सेक्टोरल और थीमैटिक फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Quant Infrastructure Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 33.03%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 34.72%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,376.01 करोड़ रुपये
3. कैटेगरी : मिड कैप फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Quant Mid Cap Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 29.93%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 32.19%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 8,704.87 करोड़ रुपये
4. फंड-कैटेगरी : एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : CPSE ETF
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 31.05 %
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : NA
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 36,393.55 करोड़ रुपये
5. कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Quant Flexi Cap Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 29.94%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 31.24%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 6,885.33 करोड़ रुपये
6. कैटेगरी : ELSS टैक्स सेवर फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Quant ELSS Tax Saver Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 28.90%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 30.94%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 10,339.06 करोड़ रुपये
7. कैटेगरी : कॉन्ट्रा फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : SBI Contra Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 27.94 %
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 28.96 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 41,402.81 करोड़ रुपये
8. कैटेगरी : मल्टी कैप फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Quant Active Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 26.52%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 28.21%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 9,967.62 करोड़ रुपये
9. कैटेगरी : लार्ज एंड मिड कैप फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Quant Large and Mid Cap Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 24.26%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 25.90%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,638.36 करोड़ रुपये
10. कैटेगरी : इंडेक्स फंड (Index Fund)
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 24.80 %
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 25.66
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 808.94 करोड़ रुपये
11. कैटेगरी : डिविडेंड यील्ड फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 24.40%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 25.95%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,750.11 करोड़ रुपये
12. कैटेगरी : वैल्यू फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : ICICI Prudential Value Discovery Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 24.39%
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 25.07%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 47,791.99 करोड़ रुपये
13. कैटेगरी : फोकस्ड फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : ICICI Prudential Focused Equity Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 22.03 %
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 23.54 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 9,756.64 करोड़ रुपये
14. कैटेगरी : लार्ज कैप फंड
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम : Nippon India Large Cap Fund
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 18.33 %
5 साल में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 19.35 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 35,022.02 करोड़ रुपये
(Source : AMFI, 22 जनवरी 2025 तक अपडेटेड आंकड़े)
मार्केट रिस्क समझकर लें फैसला
ऊपर दिए आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी फंड की तमाम सब-कैटेगरी में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा 43.64 % औसत सालाना रिटर्न क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) के डायरेक्ट प्लान ने दिया है. क्वांट इंफ्रास्ट्र्क्चर फंड (Quant Infrastructure Fund) दूसरे नंबर पर है, जिसके डायरेक्ट प्लान का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 34.72% रहा है. इक्विटी फंड कोई भी हो, उसमें मार्केट से जुड़ा रिस्क तो रहता ही है. लेकिन स्मॉल कैप और सेक्टोरल या थीमैटिक फंड्स में निवेश को फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप जैसे डायवर्सिफाइड फंड्स की तुलना में ज्यादा रिस्की माना जाता है. इसलिए इनमें पैसे लगाने पर उन्हीं निवेशकों को विचार करना चाहिए, जो बेहतर रिटर्न के लिए बड़ा जोखिम लेने की तैयारी और क्षमता रखते हैं.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले सेबी से मान्यता प्राप्त इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)