/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/24/gold-rate-today-24-july-2025-gemini-ai-2025-07-24-18-41-44.jpg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :त्योहारों के सीजन की शुरुआत में ही सोना और चांदी के दामों में बड़ी हलचल देखने को मिली है. मंगलवार को जहां दोनों कीमती मेटल्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे, वहीं बुधवार को दोनों के दाम नीचे आ गए. ऐसे में सवाल ये है कि क्या यह गिरावट सिर्फ प्रॉफिट बुकिंग की वजह से है या इसके पीछे कोई और बड़ी वजह भी छिपी है?
रिकॉर्ड हाई से 900 रुपये नीचे आया सोना
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 900 रुपये टूटकर 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 1,18,900 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 900 रुपये गिरकर 1,17,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले दिन यह 1,18,300 रुपये तक चढ़ गया था.
चांदी 600 रुपये टूटी, लेकिन मांग बरकरार
चांदी में भी बुधवार को कमजोरी देखने को मिली. 600 रुपये की गिरावट के बाद चांदी 1,39,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. जबकि मंगलवार को यह 1,39,600 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. चांदी की कीमतों में यह गिरावट भी बाजार में प्रॉफिट बुकिंग का नतीजा मानी जा रही है.
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा पीछे हट गई हैं. इसकी बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर में रिकवरी और फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के सख्त रुख वाले बयान हैं.” उनका कहना है कि “भले ही बुधवार को थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन मौजूदा जियो-पोलिटिकल टेंशन सोने-चांदी जैसी सुरक्षित निवेश की ओर अब भी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. यही वजह है कि दामों में बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है.”
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
विदेशी बाजारों में भी यही रुझान देखने को मिला. स्पॉट गोल्ड हल्की गिरावट के साथ 3,760.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 3,791.11 डॉलर के नए रिकॉर्ड तक पहुंचा था.
कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा, “स्पॉट गोल्ड रिकॉर्ड हाई के बाद प्रॉफिट बुकिंग से टूटा. हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ी रिकवरी हुई और अब यह 3,760 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है. निवेशक अभी पॉवेल के बयान का असर समझ रहे हैं और अमेरिकी महंगाई व रोजगार के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं.”
Also read : UPI से करें पेमेंट और तुरंत बनवा लें EMI, QR कोड से निकालें कैश, होने वाले कई बड़े बदलाव
फेड चेयर पॉवेल के बयान का असर
दरअसल मंगलवार को यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि अमेरिका में रोजगार पर दबाव महंगाई की तुलना में ज्यादा चिंता का विषय है. इसी वजह से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया गया. पॉवेल ने यह भी संकेत दिया कि महंगाई अब भी ऊंची है, लेकिन टैक्स और टैरिफ से जुड़ा दबाव लंबे समय तक नहीं रह सकता.
जियो-पोलिटिकल टेंशन से कीमतों को सपोर्ट
ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी ने कहा, “पूर्वी यूरोप और मिडल ईस्ट में चल रहे जियो-पोलिटिकल टेंशन से बुलियन की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. यही वजह है कि गिरावट सीमित रही.” उन्होंने आगे कहा कि निवेशक अब अन्य फेड अधिकारियों के बयानों पर नजर रखेंगे, ताकि मौद्रिक नीति की अगली दिशा को समझा जा सके.
सोना और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड हाई के बाद आई गिरावट को विशेषज्ञ ज्यादा गंभीर नहीं मानते. प्रॉफिट बुकिंग और पॉवेल के बयान का असर जरूर दिखा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग ने बड़े करेक्शन को रोका है. आने वाले दिनों में महंगाई और रोजगार से जुड़े अमेरिकी आंकड़े इनकी दिशा तय करेंगे.
(Written With PTI Inputs)