scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 500 रुपये गिरकर 99,120 पर आया, चांदी में फ्लैट रहा कारोबार, क्या है आगे का संकेत

Gold Price Today : सोना 500 रुपये सस्ता होकर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. चांदी में 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर फ्लैट कारोबार हुआ.

Gold Price Today : सोना 500 रुपये सस्ता होकर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. चांदी में 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर फ्लैट कारोबार हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Silver Price Today, gold price fall, silver price rise, gold vs dollar, US Fed interest rate cut, सोना भाव आज, चांदी भाव आज, सोना क्यों गिरा, चांदी क्यों बढ़ी, Gold price Delhi, Silver price Delhi, सोने का रेट, चांदी का रेट, फेडरल रिजर्व ब्याज दर, डॉलर और गोल्ड प्राइस

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने में गिरावट रही, जबकि चांदी में कारोबार फ्लैट रहा. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :  शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दामों में  लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये सस्ता होकर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमतों में कोई खास हलचल नहीं रही और यह 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. सोने की यह गिरावट वैश्विक स्तर पर व्यापार तनावों में नरमी और सुरक्षित निवेश की मांग में कमी के कारण आई है.

घरेलू बाजार का हाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत गुरुवार को 99,620 रुपये थी, जो अब गिरकर 99,120 रुपये हो गई है. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये घटकर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

Advertisment

Also read : यूनियन बैंक का बड़ा एलान, सेविंग्स अकाउंट में अब नहीं लगेगा मिनिमम बैलेंस का जुर्माना, इस तारीख से लागू होगा फैसला

क्या है जानकारों की राय

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिका में टैरिफ को लेकर चिंताएं कम हुई हैं, डॉलर में मजबूती देखने को मिली है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कई बार कटौती की उम्मीदें कमजोर हुई हैं, क्योंकि वहां का जॉब मार्केट मजबूत बना हुआ है."

गांधी ने यह भी बताया कि अमेरिका ने जापान के साथ व्यापार समझौता कर लिया है और यूरोपियन यूनियन के साथ भी सकारात्मक बातचीत हो रही है. साथ ही भारत, मैक्सिको और ब्राजील के साथ भी व्यापार समझौतों की उम्मीद है, जिससे बुलियन यानी सोने की कीमतों पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है.

Also read : Pension Hike: इन केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी पेंशन, कौन है एलिजिबल, कितना होगा फायदा?

अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है. स्पॉट गोल्ड 20.72 डॉलर यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 3,347.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं, चांदी भी 0.35 प्रतिशत फिसलकर 38.92 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई.

LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड एक बार फिर 25 डॉलर कमजोर होकर 3,345 डॉलर तक गिर गया है, यानी लगभग 0.70 प्रतिशत की गिरावट आई है. अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों जैसे जापान और यूरोपीय यूनियन के बीच टैरिफ डील की उम्मीदों से गोल्ड का सुरक्षित निवेश वाला आकर्षण कम हो गया है. ये स्थितियां सोने को अस्थिर बनाए रख सकती हैं, खासकर जब दाम ऊंचे हैं. अब निवेशकों की नजर अगले हफ्ते आने वाले फेड रेट फैसले पर होगी, जो सोने के दाम की दिशा तय करेगा."

Also read : ITR Filing 2025 : क्या आप इस बार ITR-1 में भर पाएंगे अपना रिटर्न? चेक करें एलिजिबिलिटी समेत तमाम जरूरी बातें

उन्होंने यह भी जोड़ा कि घरेलू बाजार में रुपये की कमजोरी ने MCX पर सोने की गिरावट को कुछ हद तक थामा और कीमतों को 98,200 रुपये तक सीमित रखा. वैश्विक संकेतों के आधार पर अब शॉर्ट टर्म में सोने की रेंज 97,000 से 99,000 रुपये के बीच रह सकती है.

Also read : ICICI प्रूडेंशियल की 5 स्टार स्कीम : 5 साल में 1 लाख को बनाया 5 लाख, SIP पर भी धुआंधार कमाई

क्या करें निवेशक

अगर आप सोने या चांदी में निवेश की सोच रहे हैं तो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम और अगले हफ्ते आने वाला फेड का फैसला अहम भूमिका निभा सकता है. कीमतें अस्थिर बनी हुई हैं, इसलिए निवेश से पहले बाजार पर नजर बनाए रखें और जानकारों से सलाह लें.

Silver Rate Silver Rate Today Silver Gold Rate Gold Rate Today Gold