scorecardresearch

Pension Hike: इन केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी पेंशन, कौन है एलिजिबल, कितना होगा फायदा?

Pension Hike : रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को भी अब एक एक्स्ट्रा इनक्रिमेंट के आधार पर ज्यादा पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

Pension Hike : रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को भी अब एक एक्स्ट्रा इनक्रिमेंट के आधार पर ज्यादा पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pension Hike for Central Government Employees

Pension Hike : केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, जो रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले सेवा से रिटायर हो गए थे या होने वाले हैं. (AI Generated Image)

Pension Hike for Central Government Employees: केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, जो रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले नौकरी से रिटायर हो गए थे या होने वाले हैं. अब ऐसे कर्मचारियों को भी एक एक्स्ट्रा इनक्रिमेंट के आधार पर ज्यादा पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने सुप्रीम कोर्ट के 20 फरवरी 2025 के आदेश के बाद यह साफ किया है कि ऐसे कर्मचारियों को नोशनल इनक्रिमेंट (notional increments) का फायदा मिलेगा, जिससे उनकी पेंशन के कैलकुलेशन में बढ़ोतरी होगी.

क्या है नोशनल इनक्रिमेंट का मतलब

नोशनल इनक्रिमेंट का मतलब ये है कि रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के असल वेतन में तो बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, लेकिन पेंशन का कैलकुलेशन करते समय इनक्रिमेंट को भी जोड़ा जाएगा. यानी इससे कर्मचारी को सर्विस में रहने के दौरान ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे, लेकिन रिटायरमेंट के बाद पेंशन में यह इनक्रिमेंट जोड़ा जाएगा जिससे पेंशन की रकम बढ़ेगी.

Advertisment

Also read : ICICI प्रूडेंशियल की 5 स्टार स्कीम : 5 साल में 1 लाख को बनाया 5 लाख, SIP पर भी धुआंधार कमाई

किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

वे कर्मचारी जो 1 जनवरी 2006 या उसके बाद रिटायर हुए हैं और जिनकी रिटायरमेंट की तारीख 30 जून या 31 दिसंबर थी, वे इसका फायदा लेने के लिए एलिजिबल होंगे. बशर्ते उन्होंने इसके लिए जरूरी सर्विस पूरी की हो और उनका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा हो. ये फायदा उन सभी को मिलेगा, जो 30 जून को रिटायर होने की वजह से 1 जुलाई को इनक्रिमेंट नहीं ले पाए या जिन्हें 31 दिसंबर को रिटायर होने के कारण 1 जनवरी का इनक्रिमेंट नहीं मिल पाया.

Also read : ITR Filing 2025 : क्या आप इस बार ITR-1 में भर पाएंगे अपना रिटर्न? चेक करें एलिजिबिलिटी समेत तमाम जरूरी बातें

कब से मिलेगी ज्यादा पेंशन

DoPT के आदेश के मुताबिक जिन कर्मचारियों का रिटायरमेंट 30 अप्रैल 2023 या उससे पहले हो चुका है, उन्हें 1 मई 2023 से बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा. हालांकि जिन मामलों में कोर्ट का आदेश पहले से मौजूद है, उनके लिए वही निर्देश लागू होंगे.

Also read : Best Equity Funds : इन 14 फंड ने 10 साल में 5 से 7 गुना तक किए पैसे, रेटिंग 4 से 5 स्टार, खर्च 1% से भी कम

कोर्ट में चल रहे मामलों का क्या होगा

अगर कोई रिटायर्ड कर्मचारी पहले से किसी कोर्ट में याचिका दायर कर चुका है, जैसे कि कैट (CAT), हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में, तो उन्हें यह बेनिफिट उस तारीख से मिलेगा, जो उनकी याचिका दायर करने से तीन साल पहले की होगी. यानी उन्हें पिछले तीन सालों के एरियर के रूप में बढ़ी हुई पेंशन का फायदा मिलेगा.

Also read : NFO Alert : मोतीलाल ओसवाल के इस नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, क्या है खास, किन्हें करना चाहिए निवेश

क्या पुराने फैसले फिर से खोले जाएंगे

DoPT ने यह भी साफ किया है कि जिन मामलों में पहले ही आदेश लागू हो चुका है, उन्हें दोबारा नहीं खोला जाएगा. और अगर किसी निचली अदालत ने ऐसा आदेश दिया है जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से मेल नहीं खाता, तो ऐसे फैसलों को ऊंची अदालतों में चुनौती दी जाएगी.

Central Government Employees Pension