/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/24/5AFSzTrdayDb35B9vKGO.jpeg)
Gold Silver Price Today: लगातार चार दिन तक गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: लगातार चार दिन तक गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोना 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत में भी 1,500 रुपये की बढ़त देखी गई और यह 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
क्या है सोने, चांदी में तेजी की वजह
विशेषज्ञों के मुताबिक खुदरा खरीदारों की ताजा मांग और ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के संकेतों के कारण सोने की कीमतों में यह उछाल आया. पिछले कुछ दिनों में कीमतों में गिरावट के बाद निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाई, जिससे बाजार में तेजी देखी गई. ग्लोबल मार्केट्स में भी सोना 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,024.96 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के वायदा सौदे 3,059.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रहे थे.
Also read : Bank ATM, UPI से भी निकाल पाएंगे अपने EPF खाते में जमा पैसे, जानिए कैसे
सेफ हेवन डिमांड बढ़ी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी के मुताबिक "बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई, जिसे सुरक्षित निवेश की मांग और गोल्ड-ईटीएफ (ETFs) में मजबूत इनफ्लो से सपोर्ट मिला. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 2 अप्रैल से रिटैलिएटरी टैरिफ लगाने से जुड़ी अस्थिरता भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रही है."
रुपये की कमजोरी और क्रूड में तेजी
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया कि बाजार के खिलाड़ियों की नजर अमेरिकी जीडीपी, कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) और प्राइस इंडेक्स जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर है, जो इस सप्ताह जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "रुपया 0.16 रुपये कमजोर होकर 85.71 पर कारोबार कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में पिछले दो दिनों में उछाल आया है, जिससे रुपये पर दबाव बना है. इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और पूंजी बाजार में मुनाफावसूली ने भी रुपये को कमजोर किया है. निकट भविष्य में रुपया 85.25-86.25 के दायरे में रह सकता है."
रूस-यूक्रेन संकट और यूएस फेड पर नजर
त्रिवेदी ने आगे कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति भी सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग को सपोर्ट कर रही है. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशक फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के सदस्यों की टिप्पणियों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जिससे यह साफ हो सके कि ब्याज दरों में आगे की दिशा क्या होगी और बुलियन बाजार की आगे की रणनीति क्या हो सकती है.
आगे का अनुमान
विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स के आधार पर सोने और चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अगर ग्लोबल मार्केट्स में अस्थिरता बनी रहती है और डॉलर इंडेक्स में मजबूती आती है, तो सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है. वहीं, घरेलू मांग और आर्थिक नीतियों का भी सोने और चांदी की कीमतों पर प्रभाव पड़ेगा.