/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/21/cvXuwQIb22XnMChmN9Kn.jpg)
Gold Rate Today : सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today : सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,150 रुपये घटकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. जानकारों का मानना है कि यह गिरावट ग्लोबल मार्केट्स में कमजोर संकेतों के चलते देखने को मिली है.
एमसीएक्स पर सोने में गिरावट, चांदी भी कमजोर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के वायदा भाव 554 रुपये गिरकर 85,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. LKP Securities के वीपी रिसर्च एनालिस्ट, कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी ने बताया, "सोने में कमजोरी का रुझान दिखा, खासकर एमसीएक्स पर जहां यह 85,000 रुपये तक गिरा. अगर यह 84,800 रुपये के सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे आता है, तो इसमें और गिरावट आ सकती है."
ग्लोबल मार्केट्स का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई. कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने का भाव 23.10 डॉलर घटकर 2,907.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके अलावा, हाजिर बाजार में सोना 2,900 डॉलर के स्तर से नीचे गिरकर 2,892.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एशियाई बाजारों में भी चांदी का वायदा भाव 0.34% गिरकर 32.47 डॉलर प्रति औंस हो गया.
डॉलर की मजबूती और टैरिफ की फिक्र
डॉलर के मजबूत होने और व्यापारिक टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं ने सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है. अबंस होल्डिंग्स के CEO चिंतन मेहता ने बताया, "डॉलर में मजबूती आने और अमेरिका द्वारा नए टैरिफ की घोषणा के चलते सोने की कीमतों में करेक्शन देखा गया. हालांकि, सेफ हेवन डिमांड बनी हुई है. ट्रंप के ताजा भाषण में यूरोपीय संघ से इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा है." उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के बीच टैरिफ को लेकर बने असमंजस के कारण भी निवेशकों की दिलचस्पी सोने में बनी हुई है.
अमेरिकी डेटा पर रहेगी नजर
बाजार का विश्लेषण करने वाले जानकारों के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों के जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. HDFC Securities के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "निवेशक अमेरिका के साप्ताहिक जॉबलेस क्लेम डेटा, जनवरी के ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर और चौथी तिमाही के जीडीपी डेटा का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कुछ अधिकारियों के भाषण भी सोने-चांदी की कीमतों और डॉलर के रुझान को प्रभावित कर सकते हैं."
क्या होगा आगे का रुझान?
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय हालात पर निर्भर करेंगी. डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव का असर भी बुलियन मार्केट पर दिख सकता है. बाजार के निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीति पर भी नजर बनाए हुए हैं, जिससे यह तय होगा कि सोने और चांदी के दामों में आगे कैसी हलचल देखने को मिलेगी.