scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 300 रुपये बढ़कर 1,01,570 पर पहुंचा, चांदी ऑल-टाइम हाई पर टिकी, क्या है जानकारों की राय

Gold Price Today : गुरुवार को सोना 300 रुपये की बढ़त के साथ 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का भाव 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

Gold Price Today : गुरुवार को सोना 300 रुपये की बढ़त के साथ 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का भाव 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, gold price near record high, silver price flat, rupee weakness impact on gold, Fed rate cut hopes, gold price in India, silver rate today, gold market trend, Gold Rate Today, सोने की कीमत, चांदी का भाव, सोना रिकॉर्ड हाई, रुपये की कमजोरी और सोना, फेड रेट कट उम्मीदें, सोने का रुझान, आज का सोने का भाव, चांदी का रेट

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोना 300 रुपये बढ़़ा और चांदी ऑल-टाइम हाई पर बनी रही. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :गुरुवार को सोने की कीमतों में 300 रुपये की बढ़त देखने को मिली और यह 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमतें 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व से जुड़े असमंजस, डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया है. आइए समझते हैं कि इस तेजी के कारण क्या हैं और एक्सपर्ट्स आगे के रुझान को कैसे देखते हैं.

घरेलू बाजार का हाल

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, जबकि बुधवार को यह 1,01,270 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 200 रुपये चढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Advertisment

Also read : Gold Price: क्या सितंबर में सोने के भाव छू सकते हैं नई ऊंचाई? एक्सपर्ट की राय

चांदी ऑल-टाइम हाई पर टिकी

सोने के साथ-साथ चांदी भी निवेशकों को आकर्षित कर रही है. गुरुवार को चांदी की कीमतें 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रहीं, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. विशेषज्ञों का मानना है कि औद्योगिक मांग और डॉलर की कमजोरी चांदी की कीमतों को मजबूती दे रही है.

Also read : SBI MF की स्कीम बनी नंबर वन, 15 साल में 7 बेस्ट स्मॉल कैप फंड्स ने दिया 15 से 20% सालाना रिटर्न

ग्लोबल मार्केट का रुझान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में तेजी जारी है. न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 8.09 डॉलर यानी 0.24 फीसदी बढ़कर 3,405.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, स्पॉट सिल्वर 1 फीसदी की तेजी के साथ 38.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

फेडरल रिजर्व की आजादी पर उठे सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूएस फेड की गवर्नर लिसा कुक के बीच टकराव ने बाजार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. ट्रंप ने लिसा कुक को हटाने की धमकी दी है, जिसके बाद सोने को सेफ-हेवन यानी सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. निवेशक इस माहौल में अपनी पूंजी को बचाने के लिए सोने में पैसा लगा रहे हैं, जिससे कीमतें ऊपर जा रही हैं.

Also read : Old is Gold : 1 लाख को 2.45 करोड़ में बदलने वाली नंबर 1 स्कीम, 5000 रु की SIP से बना 3.92 करोड़ का फंड, कहां लगाए हैं पैसे

डॉलर कमजोर, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने सोने की मांग को और बढ़ाया है. ट्रेडर्स का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर जारी अनिश्चितता भी निवेशकों को सोने की तरफ खींच रही है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "गुरुवार को सोने की कीमतों को अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग से सपोर्ट मिला है. बाज़ार में चर्चा इस बात की भी है कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप के पास लिसा कुक को हटाने का कानूनी अधिकार है या नहीं."

गांधी ने आगे कहा कि यह मुकदमा यह तय करेगा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता कितनी है. यही वजह है कि निवेशक अब ज्यादा भरोसे के साथ सोने की तरफ बढ़ रहे हैं.

Also read : ITR Filing Deadline : आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन आ गई करीब, इन 7 अहम डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी, कमोडिटी रिसर्च, क़ायनात चैनवाला ने कहा, "सोना इस समय 3,390 डॉलर प्रति औंस से ऊपर टिका हुआ है. अब बाजार की नज़र अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें दूसरी तिमाही की जीडीपी और साप्ताहिक जॉबलेस क्लेम्स शामिल हैं. यही आंकड़े आने वाले दिनों में मॉनेटरी पॉलिसी की दिशा तय करेंगे."

निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत

बाजार के जानकारों का कहना है कि फिलहाल सोने का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव भी जारी रहेगा. रुपया कमजोर रहने और कॉमेक्स (Comex) बाजार में बढ़त से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "फेडरल रिजर्व की अगली मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है. चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल में नरम रुख अपनाने के संकेत दिए थे. अब शुक्रवार को आने वाले पीसीई प्राइस इंडेक्स और सितंबर में होने वाली फेड की पॉलिसी मीटिंग से सोने की दिशा तय होगी. मौजूदा हालात में सोना 99,500 से 1,02,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है."

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today