/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/28/best-7-small-cap-funds-ai-2025-08-28-16-39-37.jpg)
SBI Small Cap Fund ने 15 साल में सबसे ऊंचा रिटर्न देकर नंबर 1 पोजीशन हासिल की है. र(AI Generated Image)
Best Small Cap Funds with Highest Return : इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश को वेल्थ क्रिएशन का बेहतर तरीका माना जाता है. स्मॉल कैप फंड्स तो खास तौर पर हाई रिटर्न देने के लिए मशहूर रहे हैं. लेकिन शेयर बाजार के उतार-चढ़ावों से ज्यादा प्रभावित होने की वजह से इन्हें हाई रिस्क इनवेस्टमेंट भी माना जाता है. यही वजह है कि स्मॉल कैप में हमेशा लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने को कहा जाता है, ताकि बाजार की उथल-पुथल का असर कम हो. स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 15 साल के रिटर्न के आंकड़े इस बात को सही साबित कर रहे हैं. खास बात ये है कि देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ((SBI Mutual Fund)) की स्मॉल कैप स्कीम 15 साल के रिटर्न के मामले में फिलहाल नंबर 1 पर है, जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) समेत कई और फंड हाउस की स्कीम इस लिस्ट में शामिल हैं.
15 साल से पुराने 9 में 7 फंड का रिटर्न 15% से ऊपर
देश के म्यूचुअल फंड मार्केट में कुल 9 स्मॉल कैप फंड्स ऐसे हैं, जिन्हें लॉन्च हुए 15 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. इनमें से 7 ने 15 साल में 15% से करीब 20% तक एनुअल रिटर्न दिया है. बाकी दो फंड्स का भी 15 साल का CAGR 13 से 14% तक रहा है. यानी जिन निवेशकों ने स्मॉल कैप फंड में निवेश करने के बाद 15 साल तक इंतजार किया होगा, वे सभी अब मोटे मुनाफे का आनंद ले रहे होंगे. आइए एक नजर डालते हैं, 15 साल या उससे ज्यादा पुराने टॉप 7 स्मॉल कैप फंड्स के प्रदर्शन पर एक नजर.
1. एसबीआई स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान
(SBI Small Cap Fund - Regular Plan)
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 9 सितंबर 2009
एक्सपेंस रेशियो : रेगुलर प्लान 1.57%, डायरेक्ट प्लान 0.73%
15 साल का एवरेज रिटर्न (CAGR) : 19.74%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 15 साल में वैल्यू : 14.91 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
15 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 9 लाख रुपये
15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.44%
मंथली SIP की 15 साल में फंड वैल्यू : 54,24,696 रुपये
2. डीएसपी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान
(DSP Small Cap Fund - Regular Plan)
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 14 जून 2007
एक्सपेंस रेशियो : रेगुलर प्लान 1.69%, डायरेक्ट प्लान : 0.77%
15 साल का एवरेज रिटर्न (CAGR) : 17.77%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 15 साल में वैल्यू : 11.63 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
15 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 9 लाख रुपये
15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.3%
मंथली SIP की 15 साल में फंड वैल्यू : 49,03,908 रुपये
3. क्वांट स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान
(Quant Small Cap Fund - Regular Plan)
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 24 नवंबर 1996
एक्सपेंस रेशियो : रेगुलर प्लान 1.59%, डायरेक्ट प्लान : 0.71%
15 साल का एवरेज रिटर्न (CAGR): 17.60%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 15 साल में वैल्यू : 11.38 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
15 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 9 लाख रुपये
15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.14%
मंथली SIP की 15 साल में फंड वैल्यू : 44,26,766 रुपये
4. फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान
(Franklin India Small Cap Fund - Regular Plan)
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 13 जनवरी 2006
एक्सपेंस रेशियो : रेगुलर प्लान 1.74%, डायरेक्ट प्लान : 0.90%
15 साल का एवरेज रिटर्न (CAGR) : 17.49%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 15 साल में वैल्यू : 11.22 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
15 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 9 लाख रुपये
15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.2%
मंथली SIP की 15 साल में फंड वैल्यू : 44,48,154 रुपये
5. कोटक स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान
(Kotak Small Cap Fund - Regular Plan)
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 24 फरवरी 2005
एक्सपेंस रेशियो : रेगुलर प्लान 1.64%, डायरेक्ट प्लान 0.52%
15 साल का एवरेज रिटर्न (CAGR) : 16.27%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 15 साल में वैल्यू : 9.59 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
15 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 9 लाख रुपये
15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.98%
मंथली SIP की 15 साल में फंड वैल्यू : 43,65,443 रुपये
6. एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान
(HDFC Small Cap Fund - Regular Plan)
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 3 अप्रैल 2008
एक्सपेंस रेशियो : रेगुलर प्लान 1.57%, डायरेक्ट प्लान 0.71%
15 साल का एवरेज रिटर्न (CAGR) : 15.91%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 15 साल में वैल्यू : 9.16 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
15 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 9 लाख रुपये
15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.99%
मंथली SIP की 15 साल में फंड वैल्यू : 43,67,070 रुपये
7. आईसीआईसीआई स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान
(ICICI Prudential Small Cap Fund - Regular Plan)
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 18 अक्टूबर 2007
एक्सपेंस रेशियो : रेगुलर प्लान 1.78%, डायरेक्ट प्लान 0.73%
15 साल का एवरेज रिटर्न (CAGR): 15.42%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 15 साल में वैल्यू : 8.59 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
15 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 9 लाख रुपये
15 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.16%
मंथली SIP की 15 साल में फंड वैल्यू : 37,20,289 रुपये
(सोर्स : फंड फैक्टशीट, AMFI, वैल्यू रिसर्च)
निवेश से पहले ध्यान रखें
स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 15 साल के रिटर्न के आंकड़े बताते हैं कि इनमें लंबे समय के लिए पैसे लगाने पर मोटा मुनाफा मिल सकता है. लेकिन निवेशकों को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह ऐसा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. सभी स्मॉल कैप फंड्स को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई रिस्क की रेटिंग मिली हुई है. इसलिए इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए और पूरे पोर्टफोलियो में इनकी हिस्सेदारी सीमित होनी चाहिए. कुल मिलाकर, स्मॉल कैप फंड्स उन्हीं निवेशकों के लिए हैं, जो काफी लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)