scorecardresearch

Gold Rate Today : अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोना 1050 रुपये बढ़कर 99450 पर पहुंचा, चांदी 3,500 रुपये उछली

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 1,050 रुपये बढ़कर 99,450 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी 3,500 रुपये बढ़कर 1,02,000 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 1,050 रुपये बढ़कर 99,450 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी 3,500 रुपये बढ़कर 1,02,000 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी रही. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: अक्षय तृतीया से एक दिन पहले यानी मंगलवार को देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में जोरदार उछाल देखा गया. 99.9 प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,050 रुपये बढ़कर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को यह भाव 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 3,500 रुपये बढ़कर 1,02,000 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. 

अक्षय तृतीया से पहले बाजार में जोश

अक्षय तृतीया का पर्व भारत में सोने की खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. यही वजह है कि हर साल इस मौके पर सर्राफा बाजार में तेजी देखी जाती है. इस बार भी बाजार में जबरदस्त हलचल है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतों में आई उछाल ताजा मांग और स्टॉकिस्ट्स की खरीदारी की वजह से है. इस साल अब तक सोना 10 ग्राम पर 20,500 रुपये यानी करीब 26% की बढ़त दर्ज कर चुका है. 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 99,450 रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisment

Also read : Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर इस बार सोना खरीदें या चांदी? रिटर्न के मामले में कौन बन सकता है 2025 का असली स्टार

चांदी में भी जबरदस्त तेजी

केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को भारी उछाल देखने को मिला. चांदी 3,500 रुपये की बढ़त के साथ 1,02,000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई. यह बीते तीन हफ्तों में सबसे बड़ी छलांग है. सोमवार को चांदी 98,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. इससे पहले 19 मार्च को चांदी ने अब तक का उच्चतम स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलो छुआ था.

Also read : Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर गहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स में छूट देने की होड़, कैसा रहेगा ग्राहकों का जोश

बढ़े हुए दाम के बावजूद खरीदारी की उम्मीद

विशेषज्ञों का मानना है कि अक्षय तृतीया जैसे त्योहार के मौके पर लोग सोने की कीमत को लेकर कम चिंता करते हैं और पारंपरिक तौर पर इसकी खरीदारी करते हैं. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला के मुताबिक, “हालांकि कीमतें ऊंची हैं, फिर भी इस बार हल्के वजन के आभूषणों और अन्य डावर्सिफाइड प्रोडक्ट्स की वजह से अच्छी डिमांड आने की उम्मीद है. बाजार में ऐसे प्रोडक्ट लाए जा रहे हैं जो हर बजट और पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.”

Also read : Akshaya Tritiya Gold Offer : Jio फाइनेंशियल की खास पेशकश, ये ऑफर कोड लगाने पर मिलेगा 2% तक एक्स्ट्रा गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दबाव

ग्लोबल मार्केट्स में मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी कमजोर होकर 3,311 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कॉमेक्स गोल्ड 0.58 फीसदी गिरकर 3,310 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंचा है. यह गिरावट मुनाफावसूली के चलते आई है. अमेरिका और जापान, भारत जैसे देशों के बीच व्यापार समझौतों की संभावनाओं के चलते व्यापार युद्ध के डर में कमी आई है, जिससे सेफ हैवेन डिमांड पर असर पड़ा है.”

Also read : Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करनी है सोने की खरीदारी? नुकसान से बचने के लिए इन 8 बातों का रखें ध्यान

उन्होंने आगे कहा, “अभी बाजार की नजर अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें ADP नॉनफार्म एम्प्लॉयमेंट चेंज, नॉनफार्म पेरोल्स और बेरोजगारी दर शामिल हैं. ये आंकड़े गोल्ड की अगली चाल को तय करेंगे. निकट भविष्य में सोने की कीमतें MCX पर 94,000 से 96,000 रुपये के दायरे में अस्थिर रह सकती हैं.”

Also read : Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया क्यों खास है? जानिए इतिहास और महत्व

अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. भले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव दिखा हो, लेकिन भारतीय बाजार में पारंपरिक मांग और निवेश की मजबूती ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

Akshaya Tritiya Silver Price Gold Price Gold Rate Today Gold Rate