/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/29/wzyu1sYduMUpyQFTPI1O.jpg)
Gold Silver Price Today : अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी रही. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: अक्षय तृतीया से एक दिन पहले यानी मंगलवार को देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में जोरदार उछाल देखा गया. 99.9 प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,050 रुपये बढ़कर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को यह भाव 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 3,500 रुपये बढ़कर 1,02,000 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.
अक्षय तृतीया से पहले बाजार में जोश
अक्षय तृतीया का पर्व भारत में सोने की खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. यही वजह है कि हर साल इस मौके पर सर्राफा बाजार में तेजी देखी जाती है. इस बार भी बाजार में जबरदस्त हलचल है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतों में आई उछाल ताजा मांग और स्टॉकिस्ट्स की खरीदारी की वजह से है. इस साल अब तक सोना 10 ग्राम पर 20,500 रुपये यानी करीब 26% की बढ़त दर्ज कर चुका है. 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 99,450 रुपये पर पहुंच गया है.
चांदी में भी जबरदस्त तेजी
केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को भारी उछाल देखने को मिला. चांदी 3,500 रुपये की बढ़त के साथ 1,02,000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई. यह बीते तीन हफ्तों में सबसे बड़ी छलांग है. सोमवार को चांदी 98,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. इससे पहले 19 मार्च को चांदी ने अब तक का उच्चतम स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलो छुआ था.
बढ़े हुए दाम के बावजूद खरीदारी की उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना है कि अक्षय तृतीया जैसे त्योहार के मौके पर लोग सोने की कीमत को लेकर कम चिंता करते हैं और पारंपरिक तौर पर इसकी खरीदारी करते हैं. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला के मुताबिक, “हालांकि कीमतें ऊंची हैं, फिर भी इस बार हल्के वजन के आभूषणों और अन्य डावर्सिफाइड प्रोडक्ट्स की वजह से अच्छी डिमांड आने की उम्मीद है. बाजार में ऐसे प्रोडक्ट लाए जा रहे हैं जो हर बजट और पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.”
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दबाव
ग्लोबल मार्केट्स में मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी कमजोर होकर 3,311 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कॉमेक्स गोल्ड 0.58 फीसदी गिरकर 3,310 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंचा है. यह गिरावट मुनाफावसूली के चलते आई है. अमेरिका और जापान, भारत जैसे देशों के बीच व्यापार समझौतों की संभावनाओं के चलते व्यापार युद्ध के डर में कमी आई है, जिससे सेफ हैवेन डिमांड पर असर पड़ा है.”
उन्होंने आगे कहा, “अभी बाजार की नजर अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें ADP नॉनफार्म एम्प्लॉयमेंट चेंज, नॉनफार्म पेरोल्स और बेरोजगारी दर शामिल हैं. ये आंकड़े गोल्ड की अगली चाल को तय करेंगे. निकट भविष्य में सोने की कीमतें MCX पर 94,000 से 96,000 रुपये के दायरे में अस्थिर रह सकती हैं.”
Also read : Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया क्यों खास है? जानिए इतिहास और महत्व
अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. भले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव दिखा हो, लेकिन भारतीय बाजार में पारंपरिक मांग और निवेश की मजबूती ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.